16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में जमीन बंटवारे के विवाद में भैंसुर ने अपने छोटे भाई और भावज पर फेंका तेजाब

तेजाब हमले में घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने इलाज के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी है.

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव में रविवार की दोपहर जमीन बंटवारे के विवाद में भैंसुर ने अपनी भावज और छोटे भाई पर तेजाब से हमला कर दिया. तेजाब हमले में घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने इलाज के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी है.

लाठी-डंडे से हमला

तेजाब हमले में जख्मी किसान सिंह का आरोप है कि शनिवार को उसका पूरा परिवार घर पर था. दोपहर में अधिवक्ता से मिलकर किसान सिंह जैसे ही घर पहुंचे, बड़ा भाई उनसे गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि घर से तेजाब लाकर हमला कर दिया. तेजाब हमले में किसान सिंह और उनकी पत्नी मंजू देवी जख्मी हो गयी.

आरोपित उदय सिंह फरार

घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जादोपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तेजाब से पीड़ित पति-पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. उधर, आरोपित उदय सिंह फरार हो गया. परिजनों के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की, जहां तेजाब की खाली डिब्बा मिला. पुलिस उसे जब्त कर थाने लेकर चली गयी. पीड़ित ने इस मामले में सदर अस्पताल में ही पुलिस को अपना फर्दबयान दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव का माहौल है.

तेजाब हमले की मई में हुई दूसरी वारदात

मई में तेजाब हमले की दूसरी घटना है. इसके पहले फुलवरिया थाना क्षेत्र में एक युवती पर आठ मई की रात घर में घुसकर अपराधियों ने तेजाब से हमला कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित की 10 दिन बाद गिरफ्तारी की, जबकि अन्य आरोपित अब भी फरार हैं. गोपालगंज में दो सप्ताह के अंदर तेजाब हमले की दूसरी वारदात होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

आखिर कहां से मिल रहा तेजाब

दो सप्ताह में तेजाब हमले की दूसरी वारदात होने के बाद लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर तेजाब कहां से अपराधियों को मिल जा रहा है. जदयू नेता धर्मराज प्रसाद सिंह ने कहा कि फुलवरिया की घटना के बाद जादोपुर में तेजाब से हमले की खबर आई, ऐसे में तेजाब अपराधियों तक कैसे पहुंच रहा है, ये पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रही है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. फुलवरिया में हुए तेजाबकांड में एक आरोपित की गिरफ्तारी हो चुकी है. तेजाब जहां बिक रहा है, वहां जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें