Bihar News: बिहार के भोजपुर के कोईलवर इलाके में बुधवार देर रात एक शादी में दुल्हन के भाई को गोली मार दी गई. दरअसल, बारात के स्वागत के लिए लड़की पक्ष के तरफ से अर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें लेडी डांसर्स शामिल थीं. कुछ लड़के स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों के साथ अभद्रता करने लगे और हवाई फायरिंग करने लगे. इसका विरोध करने गए दुल्हन के भाई को लड़कों ने गोली मार दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
डांसर के साथ अभद्र व्यवहार का विरोध करना पड़ा महंगा
यह मामला सक्कडी गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात शादी समारोह में नाच में नर्तकियों के साथ अभद्र व्यवहार और हर्ष फायरिंग का विरोध करने पर हथियारबंद बदमाशों ने दुल्हन के भाई को गोली मारी है. बता दें कि जख्मी युवक को गोली दाहिने हाथ के कोहनी में लगी है. फायरिंग में घायल दुल्हन के भाई को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है.
Also Read: प्री बुकिंग में Pushpa 2 का गजब का दिखा क्रेज, पटना में इतने रुपये लुटाकर लोगों ने खरीदा टिकट
घायल दुल्हन का भाई आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात
घायल दुल्हन के भाई की पहचान वार्ड नंबर 7 निवासी अर्जुन शर्मा के 38 साल के बेटे राजेश कुमार के रूप में की गई है. जो आर्मी में हवलदार के पद पर जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात है. राजेश ने बताया कि बुधवार को मेरी बहन की बारात आई थी. बारातियों के स्वागत के लिए नर्तकियों के नाच का आयोजन किया गया था. द्वारपुजा और जयमाला हुआ. इसी बीच गांव के 8-10 युवक हथियार लेकर आए और फायरिंग करने लगे.