पटना: कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक पूरे देश में आजादी के 75वें साल का जश्न मनाया जा रहा है. लाल किले के प्राचीर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडा फहराया. वहीं पटना स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया. इन सब के बीच आज जो सबसे खुबसूरत तस्वीरों आई है. वो है बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और निरहुआ की. दरअसल, भोजपुरी के ये दोनों स्टार लेह-लद्दाख पहुंचकर आईटीबी के जवानों के साथ आजादी का जश्न मनाया. मनोज तिवारी और निरहुआ ने जवानों को अपने हाथों से भोजन परोस कर खिलाया भी.
सांसद और भोजपुरी एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी ने जवानों के साथ ली गई फोटोज (Manoj Tiwari) को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि आजमगढ़ के नवोदित सांसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ मनोज तिवारी के साथ सेना के जवानों के बीच मौजूद हैं.
दोनों ही भोजपुरी स्टार्स स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर सेना के जवानों के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान निरहुआ और मनोज ने जवानों को बैठाकर अपने हाथ खाना परोसकर खिलाया. ये नजारा देखते ही बन रहा है.
मनोज तिवारी ने निरहुआ के साथ इस दौरान की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसे शेयर करने के साथ ही एक्टर और सांसद ने लिखा, ‘लेह में आईटीबीपी के जवानों के साथ खाना खाने का अवसर मिला. उनको खाना परोस बहुत आनंद प्राप्त हुआ साथ में दिनेश लाल यादव निरहुआ भाई भी रहे.
मनोज तिवारी और निरहुआ (Manoj Tiwari-Nirahua) के इस कार्य की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग जय हिंद और जय भारत के नारे लिख रहे हैं. सांसद के तस्वीरों को ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.