25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से राज्यस्तरीय विद्यालय जूडो में 16 खिलाड़ियों का चयन, दिल्ली व एमपी में करेंगे प्रतिनिधित्व

कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में सिकंदरपुर स्थित खेल भवन में राज्यस्तरीय विद्यालय जूडो अंडर 19 बालक व बालिका चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 60 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ.

मुजफ्फरपुर: कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में सिकंदरपुर स्थित खेल भवन में राज्यस्तरीय विद्यालय जूडो अंडर 19 बालक व बालिका चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 60 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें 16 (10 बालक व 6 बालिका) खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय विद्यालय जूडो अंडर 19 टीम में हुआ. चयनित टीम में अधिक खिलाड़ी लखीसराय, बेगूसराय जिले के हैं. जो 6 से 12 जून तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) द्वारा नई दिल्ली व मध्यप्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में बिहार दल का नेतृत्व करेंगे. उक्त जानकारी जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. मुख्य रेफरी राम उदय सिंह थे. प्रतियोगिता के संचालन में कुंदन राज, प्रवीण कुमार वर्मा, जूडो संघ के सचिव संजय कुमार, गौरव, मिथिलेश शर्मा, मंजीत कुमार की अहम भूमिका रही.

टीम में चयनित खिलाड़ी

बालक वर्ग में श्याम कुमार बीपी इंटर स्कूल बेगूसराय, मो अफजल डीपीएस मझौल बेगूसराय, अजीत कुमार प्लस टू राउवि बरहिया लखीसराय, अक्षत कुमार श्रम रामवतार सिंह सी.से. स्कूल लखीसराय, शिवांशु सुमन संत पॉल स्कूल बेगूसराय, नीतिन राज सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल मोतिहारी, अभिनंदन कुमार सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल मोतिहारी, रामजी प्लस टू रा.उ.वि. बरहिया लखीसराय, ऋषभ सवर्ण श्री रामअवतार सिंह सी.से. स्कूल लखीसराय, सौम्या कुमार वाणिज्य इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर से. कुल 10 लड़कों का चयन हुआ है जो 6 से 12 जून तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) द्वारा नई दिल्ली व मध्यप्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में बिहार दल का नेतृत्व करेंगे.

Also Read: मुजफ्फरपुर में गर्मी ने तोड़ा पिछले 16 सालों का रिकॉर्ड, 40 के पार पहुंचा पारा
बालिका वर्ग में इनका हुआ चयन

वहीं बालिका वर्ग में बिहार का परचम लक्ष्मी कुमारी एचएस गौरीपुर लत्तीपुर भागलपुर, अंशिका कुमारी जीबीओ प्लस टू उ.वि. बंसवार बक्सर, प्रियांशु कुमारी जेडी वीमेंस कॉलेज पटना, मुस्कान कुमारी महिला कॉलेज खगौल पटना, मानसी कुमारी प्लस टू रा.उ.वि. बरहिया लखीसराय, नजराना नाज उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल असानंदरपुर भागलपुर की हाथों में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें