Bihar Accident News: बिहार के भोजपुर जिले में तेज रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली है. तेज रफ्तार के कारण होनेवाली घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीती रात जिले में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों मृतकों में एक की पहचान बक्सर के नावानगर गांव के रहने वाले उमेश सिंह के रूप में हुई है. मृतक उमेश सिंह पेशे से कारोबारी थे. बीते दो साल से वह पटना में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे. वहीं दूसरे मृतक की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव के रहने वाले मोनू सिंह के रूप में हुई है.
लोगों ने दी हादसे की जानकारी
मामला हसन बाजार थाना क्षेत्र के तरारी मोड़ के समीप की है. घटना को लेकर बताया गया कि उमेश सिंह बिक्रमगंज से शिव चर्चा कर वापस पटना लौट रहे थे. वहीं, मोनू सिंह पैसा निकालकर अपने गांव के किराना दुकानदार को पैसा देने के बाद विक्रमगंज जा रहे थे. इसी बीच दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने हादसे की जानकारी हसन बाजार थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सोनपुर में भीषण सड़क हादसा
सोनपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा पटना सोनपुर बायपास पर लालू यादव चौक के पास हुआ है. जानकारी के अनुसार, चार दोस्त पार्टी करने के बाद पटना से सोनपुर की तरफ वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच रात करीब 12 बजे उनके कार की जोरदार टक्कर ट्रक से हो गई. घायलों को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं कार के परखच्चे उड़ गए हैं.