16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शौचालय की टंकी और किराने की दुकान में मिला बंटी-बबली, इंतजाम देख पुलिस भी हैरान

बिहार के गोपालगंज में शराब के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. पुलिस और नारायण दल की टीम ने 40 से ज्यादा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में कहीं पर शराब की टंकी में देसी शराब मिली, तो कहीं कुरकुरे की दुकान में विदेशी शराब से भरी बोतलें मिलीं.

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज में शराब (Bihar Alcohol Ban) के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. पुलिस और नारायण दल की टीम ने 40 से ज्यादा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में कहीं पर शराब की टंकी में देसी शराब मिली, तो कहीं कुरकुरे की दुकान में विदेशी शराब से भरी बोतलें मिलीं. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ 32 तस्करों व पीनेवाले को गिरफ्तार किया है. शराब को इतने इंतजाम से छिपाया गया था कि पुलिस भी उसे देखकर हैरान रह गयी. छापेमारी करने गयी टीम ने बताया कि पूरे जिले में शराब के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है. उसी के तहत संभावित ठिकानों और गुप्त सूचना में मिले शराब विक्रेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

पुलिस कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान शहर के चिराई घर के पास एक कुरकुरे की दुकान में 12 बोतल शराब व एक मोबाइल बरामद किया गया. महिला पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की. वहीं, दूसरी तरफ मांझा थाने की पुलिस ने भैंसही कोरर दियारे में छापेमारी की. पुलिस की छापेमारी में 491 बोतल शराब मिली. यहां शौचालय की टंकी के अंदर शराब छिपाकर रखी गयी थी. वहीं, कटेया थाने की पुलिस ने झरही गांव में एक झोंपड़ीनुमा घर में छापेमारी कर आठ बोतल और 65 लीटर देसी शराब बरामद की. वहीं बरवा समेत अन्य जगहों से जमीन में छिपाकर रखी गयी शराब को नष्ट किया गया.

Also Read: बिहार शिक्षक बहाली: सरकार की चेतावनी के बाद भी बड़े आंदोलन की तैयारी में नियोजित शिक्षक,20 मई को होगा प्रदर्शन

वहीं, फुलवरिया थाने की पुलिस ने कोयलादेवा गांव में छापेमारी कर 85 बोतल बंटी-बबली देसी शराब के साथ प्रेमचंद साह को गिरफ्तार किया. इस तरह अलग-अलग जगहों से कुल 32 लोगों को शराबकांड के मामले में गिरफ्तार किया गया. साथ ही कुल 125 लीटर देसी और 65 लीटर विदेशी शराब व एक बाइक को जब्त किया गया है. मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें