15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: पीएम मोदी के जबरा फैन, बिहार के अशोक साहनी अपने भगवान को एक कप चाय पिलाना चाहते हैं…

हम बात कर रहे हैं बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले अशोक कुमार साहनी की, जो नींबू की चाय को ‘मोदी चाय’ के नाम से बेचते हैं. वो पीएम मोदी को भगवान मानते हैं.

विपिन सिंह, वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को काशी से जुड़ी कई परियोजनाओं के लोकापर्ण के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनता को परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान एक ऐसा शख्स भी था, जिसका सपना ही पीएम नरेंद्र मोदी थे. उनका सपना बस इतना था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बस एक कप चाय पिला सकें.

हम बात कर रहे हैं बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले अशोक कुमार साहनी की, जो नींबू की चाय को मोदी चाय के नाम से बेचते हैं. वो पीएम मोदी को भगवान मानते हैं. वो पीएम मोदी की हर जनसभा और रैली में इस उम्मीद से आते हैं कि कभी ना कभी वो पीएम मोदी को एक कप चाय अपने हाथ से पिला सकें.

बिहार के रहने वाले हैं अशोक कुमार साहनी

बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले अशोक कुमार साहनी के हाथों में गुरुवार को भी चाय की केतली थी. प्रभात खबर से बातचीत के दौरान अशोक ने बताया कि वो बिहार के मुजफ्फरपुर में भी चाय बेचते हैं. वहां लोग मोदी चाय वाले के नाम से बुलाते हैं. यहां पीएम मोदी की जनसभा में चाय बेचने पहुंचा हूं. मेरा सपना है पीएम मोदी को एक कप चाय पिलाने की.

Undefined
Up election 2022: पीएम मोदी के जबरा फैन, बिहार के अशोक साहनी अपने भगवान को एक कप चाय पिलाना चाहते हैं... 2
खास हेयरस्टाइल, टीशर्ट पर पीएम की तसवीर

अशोक कुमार सहनी ने अपने बालों को विशेष अंदाज में कट कराया है. पीछे की तरफ सिर पर भारत का नक्शा और जय हिंद लिखा हुआ है. पीएम मोदी का जबरा फैन रैली स्थल के बाहर चर्चा का विषय बना हुआ रहता है.

अशोक का गेटअप बिल्कुल अलग है. पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने अशोक ने अपनी पीठ पर डस्टबिन बांध रखा है. 10वीं तक पढ़ाई करने वाले अशोक को कोई काम नहीं मिला तो उन्होंने हाथों में चाय की केतली थामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानकर निकल पड़े चाय बेचने के लिए.

जहां जाते हैं पीएम, वहीं पहुंच जाते हैं अशोक

अशोक का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी चाय बेचते थे. आज वो देश के प्रधानमंत्री हैं. उनको देखकर मैंने जिंदगी में कुछ करने की ठानी और नींबू चाय बेचने का काम शुरू किया. अशोक रोजाना 600 से 700 रुपए कमाते हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी को वो भगवान मानते हैं. उनके रोम-रोम में मोदी बसे हैं. उनका सपना है कि बस एक कप चाय पीएम मोदी उनके हाथों से पी लें तो हर एक इच्छा पूरी हो जाएगी. उनका सपना पूरा हो जाएगा.

अशोक का कहना है कि दिल्ली में जब पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह था तब भी वो गए थे. वो रोहतक की रैली में गए. दो बार बनारस भी आ चुके हैं. पीएम मोदी जब मुजफ्फरपुर आए थे, तब भी वो वहां गए थे. जहां पीएम मोदी जाते हैं, वो पीछे-पीछे पहुंच जाते हैं. वो पीएम मोदी के प्रशंसकों को चाय पिलाते हैं और पीएम मोदी को चाय पिलाने का सपना पूरा करना चाहते हैं.

Also Read: Christmas 2021: वाराणसी की इस चर्च में भोजपुरी में लोग गाते हैं कैरोल, क्रिसमस पर उमड़ती है भारी भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें