Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव की तैयारी को लेकर पिछले दिनों हरियाणा के सूरजकुंड में बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम के साथ ही बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक पार्टी चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश के काम को ही मुख्य हथियार बनाकर मैदान में उतरेगी. भाजपा के एक नेता ने बताया कि एनडीए में शामिल दल साझा कार्यक्रम चलाकर केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों को गांव – गांव तक और घर – घर तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं.
विकास के मुद्दे पर ही चुनाव मैदान में उतरेगी BJP: बीजेपी प्रवक्ता
भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने बताया कि भाजपा विकास के मुद्दे पर ही चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा, “हमारे पास विकास को लेकर बताने के लिए बहुत कुछ है और विकास के मुद्दे पर ही हम चुनाव मैदान में उतरेंगे.” इधर, जदयू ने भी कर्पूरी रथ और नारी शक्ति रथ को प्रदेश कार्यालय से रवाना किया है. यह रथ प्रदेश के गांव-गांव में जाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों का प्रचार- प्रसार करेगा तथा मतदाताओं को जागरूक करेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी NDA सरकार: JDU
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के अनुसार, इस रथ का उद्देश्य बिहार में पिछड़े, अति पिछड़ों और महिलाओं के कल्याण और प्रगति के लिए किए गए कार्यों को घर-घर पहुंचाना है. उन्होंने भी कहा कि एनडीए मुख्य रूप से किए गए कार्यों को लेकर ही चुनावी मैदान में उतरेगी और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.