Bihar Board Scholarship: बिहार बोर्ड के छात्रो को पास होने पर सहायता राशि प्रदान की जाती है. इसके साथ ही मैट्रिक व इंटर में अच्छे अंक लाने पर छात्रों को सरकार की ओर से स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है. राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी विद्यार्थियों के लिए कई प्रयास कर रही है. फिलहाल, बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा के डेट शीट को भी जारी कर दिया गया है. छात्र व छात्राएं अपनी परीक्षा की तैयारी में पूरे मेहनत के साथ जुटे हुए है. बिहार बोर्ड के बारे में मालूम हो कि इसने कई उपलब्धि अपने नाम किए है. देशभर में सबसे पहले बिहार बोर्ड की परीक्षा का आयोजन होता है. साथ ही रिजल्ट की भी सबसे पहले इसी बोर्ड की ओर से घोषणा की जाती है. अपनी तकनीक के मामले में भी बिहार बोर्ड अव्वल है.
परीक्षा के दौरान बोर्ड की गाइडलाइन का छात्र व छात्राओं को पालन करना होगा. बोर्ड कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन करने के लिए कई तरह के प्रयास करता है. छात्रों की कड़ी निगरानी की जाती है. वहीं, कई चीजों को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने से प्रतिबंध भी लगाया जाता है. वहीं, स्कॉलरशिप की बात करें तो छात्र व छात्राओं को सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप देती है. इसके लिए https://pmsonline.bih.nic.in/ पर आवेदन किया जा सकता है. आगे की पढ़ाई के लिए छात्र व छात्राओं को मदद मिलती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि होनी चाहिए. इन सभी चीजों को जमा करना होगा. सहायता के बाद छात्रों के आगे की पढ़ाई आसान हो जाती है. इसके साथ ही लैपटॉप और किताबें भी छात्रों को दिया जाता है. इस योजना के पीछे की कोशिश है कि छात्रों की पढ़ाई पैसों की कमी के वजह से नहीं रूके. इसके लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है.
Also Read: बिहार: वैशाली में महिला की मौत के बाद पड़ोसी पर हत्या का आरोप, गया में पिता ने मासूम को तालाब में फेंका
दूसरी ओर नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम भी छात्र व छात्राओं के लिए काफी मददगार साबित होती है. इंटर 2023 की परीक्षा में टॉप 20 में आने वाले विद्यार्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. छात्रों को आवेदन करने के दौरान अपने रोल नंबर और रोल कोड की जानकारी देनी होगी. वहीं, इसमें आवेदन करने के लिए आवेदन के माता- पिता की वार्षिक आय 4.5 लाख के अंदर ही होनी चाहिए. बिहार बोर्ड के शीर्ष बीस में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के नाम इसकी आधिकारीक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर डाली गई है. छात्र व छात्राएं इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Also Read: बिहार में जनवरी में होगी फौकानिया की परीक्षा, जानिए क्या होती है इसकी तालीम, इन दिग्गजों ने यहां की थी पढ़ाई
मालूम हो कि बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा एक फरवरी से 12 फरवरी तक होगी. इस परीक्षा को दो पालियों में लिया जाएगा. सुबह 9:30 बजे से पहली पाली की परीक्षा होगी. जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर के दो बजे से किया जाएगा. दूसरी ओर मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच होगा. इसे बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. सभी विषयों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही बताया गया है कि कौन से दिन कौन से विषय की परीक्षा ली जाएगी. छात्रों को परीक्षा की तैयारी अभी से करने अनिवार्य है. जानकारों के अनुसार टाइम टेबल के अनुसार ही बच्चों को पढ़ना चाहिए. साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सही नींद का लेना भी जरूरी है. कठिन विषय को अधिक समय देना भी जरूरी है. मेहनत से छात्र व छात्राएं आगामी परीक्षा में आसानी से सफल हो सकते है. साथ ही स्कॉलरशिप का लाभ भी उठा सकते है.
Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर जैमर एक्टिव, जानें क्यों होता है इसका इस्तमाल