13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 12th Result 2023 Live: दूध बेचनेवाले की बेटी टॉपर, ऑटो ड्राइवर का बेटा बना सेकेंड टॉपर

Bihar Board 12th Result 2023 Live Updates in Hindi: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाने वाला है. बोर्ड के द्वारा साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया गया था. इस बार बिहार में करीब 13.18 लाख बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी थी. परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 1464 केंद्रों पर आयोजित किया गया था. बोर्ड के द्वारा 12वीं के छात्रों को 06 मार्च तक ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों पर आपत्ति दर्ज कराने का वक्त दिया गया था. बिहार बोर्ड के द्वारा कॉपी चेकिंग का काम लगभग खत्म कर लिया गया है. ऐसे में अब परिणाम का इंतजार है.

लाइव अपडेट

दूध बेचनेवाले की बेटी टॉपर, ऑटो ड्राइवर का बेटा बना सेकेंड टॉपर

खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की बेटी आयुषी नंदन को साइंस संकाय में 500 में से 474 अंक प्राप्त हुआ है. आयुषी ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है. आयुषी नंदन आर लाल कालेज खगड़िया की छात्रा हैं. आयुषी के पिता श्रवेश कुमार सुमन उर्फ विकास कुमार दूध कारोबार के साथ खेती करते हैं. वहीं औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी शुभम इंटरमीडिएट की साइंस की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शुभम चौरसिया के पिता ऑटो ड्राइवर हैं. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में शुभम को 472 यानी 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

Bihar Board 12th Topper: ऑटो ड्राइवर का बेटा बना सेकेंड टॉपर, जानें मैट्रिक में कितना प्रतिशत मिला था नंबर...

विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया

विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया है. इस संकाय में कुल 2 लाख 855 लड़कियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं लड़कों की संख्या 3 लाख 85 हजार 677 थी. कुल 1,74 711 लड़कियां और 3,17,589 लड़के इस परीक्षा में उतीर्ण हुए. इस संकाय में भी लड़कियों की सफलता प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रही. खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की बेटी आयुषी नंदन को साइंस संकाय में 500 में से 474 अंक प्राप्त हुआ है. आयुषी ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है. आयुषी नंदन आर लाल कालेज खगड़िया की छात्रा हैं. आयुषी के पिता श्रवेश कुमार सुमन उर्फ विकास कुमार दूध कारोबार के साथ खेती करते हैं . जबकि माता अमीषा कुमारी गृहणी हैं.

Bihar Board 12th Result 2023: तीनों संकायों में लड़कों से बेहतर रहा लड़कियों के पास होने का प्रतिशत

पूर्णिया की रहनेवाली मोहद्दिशा बनीं टॉपर

आर्ट्स संकाय में पूर्णिया की रहनेवाली मोहद्दिशा टॉपर बनीं हैं. आर्ट्स संकाय में कुल 4 लाख 13 हजार 489 लड़किओं ने परीक्षा दिया था, वहीं लड़कों की संख्या 2 लाख 55 हजार 37 थी. परीक्षा में सम्मिलित लड़कियों में से 3 लाख 48 हजार 706 उतीर्ण रहीं, जबकि 2 लाख 4 हजार 444 लड़के ही परीक्षा पास कर पाये. 84.33 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जबकि लड़कों का सफलता प्रतिशत मात्र 80.16 रहा.

5 टॉपर की लिस्ट

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी । ओवरऑल 83% उत्तीर्ण।

साइंस कैटेगरी

आयुषी नंदन - खगड़िया- 94.8

हिमांशू कुमार- नालंदा- 94.4

शुभभ चौरसिया - औरंगाबाद - 94.4

अदिति कुमारी - सारण - 94.2

रामा भारती- अररिया - 93.8

आर्ट्स कैटेगरी

मोहद्दिशा- पूर्णिया- 95

कुमारी प्रज्ञा-पूर्णिया-94

सौरभ कुमार- नालंदा-93.8

लक्ष्मी कुमारी - बक्सर- 93.2

मोहम्मद शारीक- गोपालगंज - 93

कॉमर्स कैटेगरी

सौम्या शर्मा - औरंगाबाद - 95

रजनीश कुमार पाठक-औरंगाबाद- 95

भूमि कुमारी - सीतामढ़ी- 94.8

तनुजा सिंह - औरंगाबाद- 94.8

कोमल कुमारी-गया- 94.8

शुभम चौरसिया बने सेकेंड टॉपर

इंटरमीडिएट साइंस में दाउदनगर के दुर्गा पथ निवासी शुभम चौरसिया बने सेकेंड टॉपर. अशोक इंटर स्कूल के हैं छात्र. 94.4% मिले हैं अंक. मैट्रिक में भी रहे थे टॉप टेन में मिला था आठवां स्थान.

23 से विशेष परीक्षा को आवेदन शुरू

इसी महीने आएगा 30 तक मैट्रिक रिजल्ट. 23 से स्क्रुटनी आवेदन शुरू. 23 से विशेष परीक्षा को आवेदन शुरू. मई माह में विशेष परीक्षा का आएगा रिजल्ट.

खुशी से रोने लगी साइंस की टॉपर आयुषी 

उम्मीद थी कि टॉप टेन में आउंगी, लेकिन टॉपर बनकर बहुत अच्छा लग रहा है. उसने कहा कि खुद को टॉपर जानकर आंखें भर आयी. आयुषी ने कहा कि लड़कियां इस बार भी बेहतर की हैं यह बहुत खुशी की बात है. हमने बहुत मेहनत की थी. आयुषी ने कहा कि रसायन विज्ञान को लेकर थोड़ा डर था, जबकि गणित को लेकर हम आश्वस्त थे. मेरी कामयाबी में मेरे दोस्त की भूमिका बहुत ज्यादा है.

मैं घंटा देखकर कभी नहीं पढ़ा : हिमांशु

साइंस के सकेंड टॉपर नालंदा के हिमांशु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसे इसका अंदाजा नहीं था कि वो सकेंड टॉपर बनेगा. उसने कहा कि कभी उसने घंटा देखकर नहीं पढ़ाई की, जबतक मन लगता था पढ़ाई करता था.

बिहार इंटर का रिजल्ट हुआ जारी

बिहार इंटर का रिजल्ट हुआ जारी, साइंस में 83.93 प्रतिशत छात्र पास, आर्ट्स में कुल 82.74 कुल पास, विज्ञान में सुश्री आयुषी नंदन बनी टॉपर, आर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिशा बनी टॉपर, कॉमर्स में सौम्या और रजनीश बने टॉपर.

खगड़िया की आयुषी बनी साइंस टॉपर

खगड़िया की आयुषी साइंस संकाय की टॉपर बनी है. सारण की अदिति साइंस से चौथी चॉपर बनी है

नालंदा के हिमांशु बने साइंस के थर्ड टॉपर

नालंदा के हिमांशु बने साइंस के थर्ड टॉपर.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी इंटर परीक्षा के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

- biharboard.bihar.gov.in

- biharboardonline.com

- secondary.biharboardonline.com

साइंस संकाय में बनी टॉपर आयुषी ननंद

बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट में आयुषी ननंद साइंस संकाय की चॉपर बनी है. वहीं, कॉमर्स में सौम्या और रजनीश तथा आर्टस में मोहनिशा बनी टॉपर.

बिहार बोर्ड में छात्रों का पास परसेंट 83.7 प्रतिशत रहा

बिहार बोर्ड में इस बार छात्रों का पास परसेंट 83.7 प्रतिशत रहा है. आर्टस में 82.74 प्रतिशत, साइंस में 83.93 प्रतिशत और कॉमर्स में 93.35 प्रतिशत पास परसेंट रहा है.

Bihar ‍‍Board Inter Result 2023: एसएमएस से भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट छात्र मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. छात्रों एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए मोबाइल से 'BIHAR12' टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा.

Bihar ‍‍Board Inter Result 2023: बोर्ड के रिजल्ट पर बेटियों का दबदबा

बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट में बेटियों का दबदबा रहेगा. टॉपरों के लिस्ट में बेटियों की संख्या है.

Bihar ‍‍Board Inter Result 2023 जारी करने शिक्षा मंत्री बोर्ड पहुंचे

बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए शिक्षा मंत्री बोर्ड पहुंचे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर पहले से वहां मौजूद हैं. इसके साथ ही, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी मौजूद हैं.

Bihar ‍‍Board Inter Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ मिनटों में होगा जारी

बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा का रिजल्ट कुछ मिनटों में जारी होने वाला है. शिक्षा प्रो चंद्रशेखर के द्वारा ये रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौके पर मौजूद रहेंगे.

Bihar ‍‍Board Inter Result 2023: इन वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी इंटर परीक्षा के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

- biharboard.bihar.gov.in

- biharboardonline.com

- secondary.biharboardonline.com

Bihar ‍‍Board Inter Result 2023: बिहार बोर्ड के द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गयी

बिहार बोर्ड की आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के द्वारा ये जानकारी दी गयी कि शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर के द्वारा आज अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे.

Bihar Board Result Soon बीएसईबी इंटर मीडिएट रिजल्ट

बीएसईबी इंटर मीडिएट रिजल्ट यानी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2023 का परिणाम के लिए पंजीकृत 13 लाख से अधिक छात्रों द्वारा इंतजार किया जा रहा है. बीएसईबी 12वीं परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट्स पर घोषित किया जाएगा.

Bihar ‍‍Board Inter Result 2023

बीएसईबी परिणाम, पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए, बीएसईबी शीर्ष दस रैंक धारकों का सत्यापन भी करता है.

Bihar ‍‍Board Inter Result 2023: रिजल्ट की घोषणा कभी भी संभव

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. इसके लिए बोर्ड भी पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. इसके साथ ही छात्र-छात्राएं भी परिणाम जारी होने की उम्मीद में बैठे हैं. पिछले साल रिजल्ट 16 मार्च को जारी हुआ था.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होने की उम्मीद बनी हुई है. छात्र अपने दस्तावेज निकाल कर रख लें, जिससे रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें किसी हड़बड़ी का सामना न करना पड़े.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट कल जारी होने की उम्मीद बनी हुई है. छात्र अपने दस्तावेज निकाल कर रख लें, जिससे रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें किसी हड़बड़ी का सामना न करना पड़े.

Bihar ‍‍Board Result: प्रैक्टिकल वाले विषय में अलग-अलग होना होगा पास

बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक चाहिए. वहीं जिन विषयों में प्रैक्टिकल है, उसमें प्रैक्टिकल परीक्षा में 40 फीसदी अंक और लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक चाहिए. इसका अर्थ है कि परीक्षार्थी को दोनों में अलग-अलग पास होने की जरूरत है.

Bihar ‍‍Board Result: पिछले साल 16 मार्च को आया था परिणाम

बिहार बोर्ड के द्वारा पिछले वर्ष परीक्षा परिणाम की घोषणा 16 मार्च को की गयी थी. पिछले वर्ष कुल पास प्रतिशत 80.15 प्रतिशत रहा. जबकि वर्ष 2021 में इंटर परीक्षा में कुल 78.04 प्रतिशत बच्चे सफल रहे थे.

Bihar ‍‍Board Result: फटाफट इन साइटों पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां होम पेज पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, मांगी गयी जानकारी भरें. और अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.

- biharboard.bihar.gov.in

- biharboardonline.com

- secondary.biharboardonline.com

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का रिजल्ट डेट

बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर का रिजल्ट जारी करने के तिथि की घोषणा कर दी गयी है. बोर्ड 22 मार्च को छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी करेगा. तिथि की घोषणा बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए किया है. पहले कयास लगाये जा रहे थे कि परीक्षा का परिणाम 20 मार्च को आएगा.

Bihar Board 12Th Result 2023 Live: दूध बेचनेवाले की बेटी टॉपर, ऑटो ड्राइवर का बेटा बना सेकेंड टॉपर
Bihar board 12th result 2023 live: दूध बेचनेवाले की बेटी टॉपर, ऑटो ड्राइवर का बेटा बना सेकेंड टॉपर 1

Bihar ‍‍Board Result: यहां देखिए परिणाम 

बिहार एजुकेशन बोर्ड यानी बीएसईबी की ओर से नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइट्स की मदद से परिणाम को जारी किया जाएगा. इन पर उम्मीदवार अपने आधिकारिक अपडेट्स को भी चेक कर सकते हैं.
result.biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar ‍‍Board Result: कल शाम या परसो सुबह जारी हो सकता है रिजल्ट 

बिहार बोर्ड की 12 कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार लंबा होता जा रहा है. लाखों की संख्या में परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं इसके जारी होने की आस में बैठे हैं, लेकिन देखना होगा कि आखिर अभी इसमें कितना समय और लगेगा. बोर्ड के सूत्रों की माने तो रिजल्ट कल शाम या परसो सुबह जारी किया जा सकता है.

Bihar ‍‍Board Result: 2019 से लागू हुआ यह विशेष स्ट्रीम

साल 2019 में, बीएसईबी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में एक अतिरिक्त वैकल्पिक पेपर पेश किया. छात्रों को पेपर 1 में हिंदी या अंग्रेजी का चयन करना था, जिसमें 100 अंक थे और पेपर 2 में वे विकल्प के रूप में दी गई 12 भाषाओं में से किसी एक का चयन कर सकते थे. बोर्ड ने छात्रों को विशेष स्ट्रीम से संबंधित छठा पेपर या अतिरिक्त विषय के रूप में 12 भाषाओं में से किसी एक को चुनने का विकल्प भी दिया था.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट इस साल बेहतर रहने की उम्मीद 

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में बीते साल का कुल पास प्रतिशत 80.15 फीसदी रहा था. कुल 6,41,829 छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 5,28,817 छात्राएं परीक्षा पास हुईं थीं. वहीं 6,83,920 छात्र परीक्षा का हिस्सा बने थे और इनमें से 2,33,740 छात्रों ने परीक्षा पास की थी.

Bihar ‍‍Board Result: रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट

बिहार बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2023 के लिए किसी विशेष तारीख और समय की घोषणा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि रिजल्ट कल जारी किया जा सकता है. क्योंकि बीते साल भी बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं के लिए 16 मार्च, 2022 को घोषित किया गया था.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट

बिहार बोर्ड रिजल्ट के दिन राज्य के शिक्षा मंत्री और बीएसईबी चेयरमैन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद स्कोर चेक करने का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिवेट हो जाएगा. परिणाम के दिन छात्रों को ई-मार्कशीट मिलेगी और बाद में स्कूलों द्वारा भौतिक प्रतियां वितरित की जाएंगी.

Bihar ‍‍Board Result: कब, कहां और कैसे देखें?

बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी बेसब्री से अपने इंटर परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बीएसईबी 12वीं परिणाम जल्द ही बिहार के शिक्षा मंत्री और बोर्ड चेयरमैन के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट्स पर घोषित किया जाएगा.

Bihar ‍‍Board Result: इंटर रिजल्ट के बाद होगी 10वीं के रिजल्ट की घोषणा

Bihar ‍‍Board के इंटर रिजल्ट के साथ दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्र भी अपने रिजल्ट का इंतकजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन बच्चों को अभी अपने रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. बोर्ड के द्वारा पहले इंटर का रिजल्ट घोषित किया जाएगा फिर दसवीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार के 13 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

बिहार के 13 लाख छात्रों को अपने इंटर रिजल्ट का इंजतार है. बीएसईबी के द्वारा छात्रों का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 12 वीं के रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द होने वाली है.

Bihar ‍‍Board Result: देखें पिछले पांच सालों में कैसा रहा रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा में 2020 में सर्वाधिक पास परसेंटेज रहा था. जबकि, पिछले पांच सालों में सबसे कम पास परसेंटेज वर्ष 2019 में रहा था.

साल कुल पास प्रतिशत

2022 80.15 प्रतिशत

2021 78.04 प्रतिशत

2020 80.44 प्रतिशत

2019 79.76 प्रतिशत

2018 52.95 प्रतिशत

Bihar ‍‍Board Result: कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

इंटर के विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अपना लॉग इन क्रेडेंशियल्स डाले. इसके बाद, आपको रिजल्ट सामने स्क्रीन पर दिखेगा. 

Bihar ‍‍Board Result: ट्वीटर और फेसबुक पर हो सकती है आधिकारिक घोषणा

बिहार राज्य परीक्षा परीषद् (BSEB) के द्वारा ट्विटर और फेसबुक के पेज पर बिहार बोर्ड के 12वीं इंटर परीक्षा के रिजल्ट के तिथि की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. इसका विवरण उपलब्ध होते ही यहां साझा किया जाएगा.

Bihar ‍‍Board Result: 13 लाख छात्रों का रिजल्ट होना है जारी

बिहार में 13 लाख बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी थी. इसके लिए राज्य के हर जिले में सेंटर बनाये गए थे. परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से 11 फरवरी तक किया गया था. पहले रिजल्ट आने की संभावना 20 मार्च को थी. मगर अब बताया जा रहा है कि रिजल्ट आज ही जारी हो सकता है.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज शाम जारी किया जा सकता है

मीडिया रिपोर्ट से अनुसार आज शाम या रात में बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. बिहार में रिजल्ट जारी होते ही, यहां सूचना मिल जाएगी.

Bihar ‍‍Board Result: सबसे पहले 12वीं के रिजल्ट की घोषणा

बिहार बोर्ड के 12वीं का परीक्षा समाप्त हो चुका है. इसके बाद अब जल्द ही रिजल्ट की घोषणा होने वाली है. आपको बता दें कि सबसे पहले बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की आशंका जताई जा रही है.

Bihar ‍‍Board Result: इस बात का ध्यान रखना जरूरी

बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट का ऐलान होने वाला है. इसलिए बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट को देखते रहना बेहद जरूरी है. साथ ही फर्जी वेबसाइट पर भरोसा नहीं करना है.

Bihar ‍‍Board Result: कभी भी हो सकता है रिजल्ट का ऐलान

बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसकी घोषणा बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर की जाएगी. इसलिए छात्रों को बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड रिजल्ट की डेट

बिहार बोर्ड यानी बीएसईबी ने अब तक BSEB 12th Result 2023 के लिए डेट या समय को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. बिहार बोर्ड रिजल्ट एक बार जारी होने पर छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in की मदद से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

Bihar ‍‍Board Result: इन वेबसाइट पर देखें बिहार बोर्ड रिजल्ट

ऐसे छात्र जो भी Bihar Board Class 12th 2023 परीक्षा का हिस्सा बने हैं वह नीचे दिए गए वेबसाइट के यूआरएल की मदद से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं.

  1. biharboardonline.bihar.gov.in

  2. secondary.biharboardonline.com

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की संभावित तारीख 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की सूत्रों की मानें तो 12वीं इंटर का रिजल्ट 20 मार्च की शाम या 21 मार्च की सुबह जारी हो सकता है. 22 मार्च को बिहार दिवस पर टॉपरों को सम्मानित होना है. ऐसे में कहा जा रहा है कि संभवत: 20 मार्च को रिजल्ट जारी किया जायेगा. हालांकि, अभी तक इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Bihar ‍‍Board Result: कभी भी हो सकती है बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट की घोषणा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज यानी 17 मार्च को कक्षा 12वीं इंटर रिजल्ट की तारीख (BSEB 12th Result 2023 Date) जारी कर सकता है. इसकी घोषणा बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी होने की उम्मीद है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड परीक्षा में इतने नंबर जरूरी

बिहार बोर्ड 10वीं व 12वीं इंटर का रिजल्ट बहुत जल्द ही जारी होने जा रहा है. बता दें कि इस परीक्षा में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्ट्मेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Bihar ‍‍Board Result: फरवरी में हुई परीक्षा

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं, 12वीं आंसर-की 3 मार्च को जारी की गई और स्टू़डेंट्स को 6 मार्च तक आपत्ति दर्ज जराने का समय दिया गया था.

Bihar ‍‍Board Result: इस तारीख से पहले आएगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड डेटशीट में दी गई सूचना के मुताबिक, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी और 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12वीं इंटर का रिजल्ट 20 मार्च से पहले घोषित होगा.

Bihar ‍‍Board Result: कब खत्म होगा इंतजार

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही 10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. हालांकि, रिजल्ट की डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है.

Bihar ‍‍Board Result: इसी सप्ताह आएगा रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी होगा. हालांकि, बोर्ड रिजल्ट से पहले रिजल्ट की डेट आधिकारिक तौर पर आज जारी करेगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 

Bihar ‍‍Board Result: फरवरी में हुई परीक्षा

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की गई. वहीं, 12वीं आंसर-की 3 मार्च को जारी की और स्टूडेंट्स को 6 मार्च तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था.

Bihar ‍‍Board Result: पिछले साल 16 मार्च को आया था रिजल्ट

पिछले साल 2022 में 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च को आया था. जबकि दसवीं का रिजल्ट 31 मार्च को आया था. सूत्रों के मुताबिक इस साल 20 मार्च को 12वीं का रिजल्ट आएगा. वहीं, अगले एक से दो दिनों में 10वीं का रिजल्ट आ सकता है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Bihar ‍‍Board Result: एसएमएस (SMS) के जरिए भी चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

BSEB की 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अगर चाहें तो अपना रिजल्ट एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को 'BIHAR12' और अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करके 56263 नंबर पर भेजना होगा.

Bihar ‍‍Board Result: बोर्ड 10वीं और 12वीं का अलग-अलग जारी करेगी रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा का अलग-अलग रिपोर्ट जारी किया जाएगा. इसके साथ ही, दोनों कक्षा के टॉपरों की लिस्ट भी अलग-अलग बनायी जा रही है. बताया जा रहा है कि बोर्ड के टॉपरों को सम्मानित भी किया जाना है.

Bihar ‍‍Board Result: बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ होगा जारी 

बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ होगा जारी. साथ ही, सभी विषयों और स्ट्रीम के टॉपरों की लिस्ट भी जारी की जाएगी. बोर्ड के द्वारा कॉपी जांचने का काम पूरा कर लिया गया है. ऐसे में अब रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जल्द

बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि बोर्ड के द्वारा रिजल्ट की पूरी तैयारी की जा चूकी है. तिथि की घोषणा इस बार सोशल मीडिया से किये जाने की चर्चा है. हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Bihar ‍‍Board Result: 18 मार्च को परीक्षा के टॉपरों का होगा इंटरव्यू

बिहार बोर्ड के द्वारा सभी संकायों के टॉपरों की लिस्ट तैयार होने के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बोर्ड में बुलाया जाएगा. बोर्ड के द्वारा ये प्रक्रिया पिछले कुछ वर्षों से शुरू की गयी है. इसमें ये सुनिश्चित किया जाता है कि जिस बच्चे को टॉपर घोषित किया जा रहा है वो वास्तिवकता में योग्य है या नहीं.

Bihar ‍‍Board Result: आज बनेगा सभी संकायों के टॉपरों का लिस्ट

‍BSEB के सूत्रों के मुताबिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में आज सभी संकायों के टॉपरों की लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके साथ ही, बोर्ड के द्वारा सभी बच्चों के कॉपी की टैबलेटिंग भी की जाएगी. हालांकि, टॉपरों की घोषणा भी रिजल्ट वाले दिन ही की जाएगी.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट 20 मार्च को हो सकता है जारी

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट 20 मार्च को जारी हो सकता है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की कोशिश है कि 20 मार्च को रिजल्ट जारी करके बिहार दिवस के दिन परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित किया जाये.

Bihar ‍‍Board Result: वैलिड होगी मार्कशीट

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. इस मार्कशीट के जरिए आप किसी दूसरे स्कूल, कॉलेज या संस्थान में दाखिला ले सकेंगे. जब तक ओरिजिनल मार्कशीट जारी नहीं हो जाती, ये वैलिड माना जाएगा.

पास होने के लिए इतने मार्क्स अनिवार्य

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे. यदि आपके किसी एक या दो विषय में कम मार्क्स आते हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. बोर्ड इसके लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित करता है. हालांकि ध्यान रहे 2 से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.

नीचे दिए इस लिंक से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए इस लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

- biharboard.bihar.gov.in

- biharboardonline.com

- secondary.biharboardonline.com

एसएमएस के माध्यम से कैसे चेक करें रिजल्ट

छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स पर जाएं. यहां BIHAR12 टाइप कर स्पेश देकर अपना रोल नंबर दर्ज कर 56263 पर भेजें. रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

पहले 12वीं का रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट को लेकर बिग अपडेट है. हाल ही में शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि, कक्षा 12वीं के परिणाम पहले जारी किए जाएंगे. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

जारी होने वाला है रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति किसी भी वक्त कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

दोनों पालियों का एक साथ जारी होगा रिजल्ट

BSEB 10वीं की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक हुई थी. बिहार बोर्ड परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.

रुझानों से जानें कब जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम

पिछले कई साल का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो पाएंगे कि Bihar School Examination Board or BSEB Bihar Board class 12 result जारी करने से 24 घंटे पहले यह जानकारी देता है कि बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम कब जारी होगा? इस पेज पर लगातार बोर्ड के तरफ से आने वाले अपडेट को ट्रैक किया जा रहा है.

कभी भी जारी होने वाला है Bihar Board class 12 result

बिहार बोर्ड ने 9 दिसंबर, 2022 को कक्षा 10 और 12 के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा तिथि 2023 जारी की थी. जारी बिहार बोर्ड टाइम टेबल 2023 के अनुसार, बोर्ड ने बीएसईबी 12वीं की थ्योरी परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की थी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी, 2023 के बीच हुई थी. अब चूंकि इन परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है, ऐसे में कभी भी Bihar Board class 12 result की घोषणा की जा सकती है.

Bihar ‍‍Board Result: 20 मार्च को आ सकता है बिहार बोर्ड का रिजल्ट

20 मार्च को बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने की संभावना जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि 18 मार्च को टॉर्पस के इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट डेट की आज हो सकती है घोषणा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 12वीं रिजल्ट से पहले रिजल्ट तिथि की घोषणा करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज शाम यानी 16 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट तिथि की घोषणा कर सकता है. क्योंकि महज एक दिन के अंतर पर ही पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था.

Bihar ‍‍Board Result: इन वेबसाइट पर चेंक करें अपना रिजल्ट

बिहार एजुकेशन बोर्ड यानि बिहार परीक्षा परिषद् के द्वारा 12वीं के रिजल्ट18 मार्च को जारी किया जाएगा. हालांकि, इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बीएसईबी परिणाम बिहार बोर्ड biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Bihar ‍‍Board Result: इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाएं.

2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर 'Bihar Board 12th Result 2023' लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, उसपर क्लिक करें.

3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें.

5: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.

biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है. बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी करने की तैयारी परी की जा रही है. बोर्ड के द्वारा biharboardonline.bihar.gov.in पर परिणाम जारी किया जाएगा.

Bihar ‍‍Board Result: इंटर के कॉपी जांच का काम हुआ पूरा

बिहार बोर्ड के 12वीं के छात्रों की परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी से 11 फरवरी तक किया गया था. इस दौरान साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा ली गयी थी. अब बताया जा रहा है कि बोर्ड के द्वारा कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही, छात्रों के नबंर का मिलान का काम भी पूरा कर लिया गया है. ऐसे में रिजल्ट की घोषणा भी जल्द की जा सकती है.

Bihar ‍‍Board Result: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा

बिहार बोर्ड इंटर छात्रों का परीक्षा परिणाम कभी भी जारी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के द्वारा रिजल्ट की घोषणा 16 मार्च के बाद किसी भी दिन की जा सकती है. हालांकि, अभी तक इस बारे में बोर्ड के द्वारा कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें