17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कबाड़ में किलो के भाव बेच दी बच्चों की कोर्स बुक, एक दर्जन बोरियां जब्त

बिहार में एक तरफ जहां सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बिना किताब के बाधित हो रही है. वहीं, पूर्णिया और रोहतास में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चों को बांटने के लिए आयीं किताबों कबाड़ में बेच दिया गया है.

बिहार के पूर्णिया और रोहतास में सरकारी स्कूलों में छात्रों को नि:शुल्क दी जाने वाली किताबें कबाड़ी दुकान में रद्दी के भाव बेच दी गयीं. के.हाट पुलिस ने शहर के डोनर चौक के पास एक कबाड़ी दुकान से बड़ी संख्या में किताब और डायरी बरामद की. बरामद सभी किताबें चालू सत्र 2023-24 की कक्षा एक से तीन तक की हैं. कबाड़ की दुकान से पूर्णिया और रोहतास जिले की 12 बंडल किताबें और 425 पीस डायरी समेत दूसरी पाठ्य सामग्री को जब्त किया गया है. इस मामले में कबाड़ी दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केहाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीइओ संगीता कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार एवं किताबें बेचने वाले को जेल भेजा जा रहा है. बोरे में पैक किताबों की संख्या इतनी थी कि पुलिस को उसे थाना लाने के लिए ट्रैक्टर मंगवाना पड़ा्. जब्त की गयी इन पाठ्य सामग्री में पूर्णिया, रोहतास जिले के कक्षा एक की सात बंडल किताबें मिली हैं. एक बंडल में 40 किताबें हैं. अन्य सामग्री में कक्षा एक से पांच तक की 445 डायरी एवं अन्य किताबें शामिल हैं.

बीइओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

पूर्णिया पूर्व बीइओ संगीता कुमारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क वितरित की जाने वाली किताबें कबाड़ी दुकान से पुलिस द्वारा बरामद की गयी हैं. सभी किताबें वर्तमान सत्र की हैं. कबाड़ी दुकान तक किस प्रकार किताबें पहुंचीं यह जांच का विषय है. ज्यादातर किताबें कक्षा एक की हैं. इस घटना पर कार्रवाई शुरू की गयी है. आरोपित जेल भेजे जायेंगे.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल
सात हजार रुपये में बेची गयी थीं सारी किताबें

गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार अशफाक चिमनी बाजार का रहनेवाला है. दुकानदार की निशानदेही पर पुलिस ने किताब बेचने वाले मो शकील को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शकील केनगर प्रखंड के बीआरसी का अनुसेवक है. दुकानदार ने बताया कि शकील ने उसे किताबें रद्दी में बेची थीं. इसके लिए उसे सात हजार रुपये भुगतान किया गया था. शकील ने उसे बताया था कि सारी किताबें एक्सपायर हो चुकी हैं. शनिवार को उसने रद्दी के भाव में सभी किताबें बेचीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें