लाइव अपडेट
जेपी नड्डा आ रहे बिहार, 3 जनवरी को वैशाली में करेंगे सभा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं. नड्डा 3 जनवरी को वैशाली में एक सभा को संबोधित करेंगे.
मेडिकल रिप्रजेंटेटिव उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार
छपरा के मशरक और इसुआपुर में जहरीली शराब में रसायन की सप्लाई करने वाली कंपनी के मेडिकल रिप्रजेंटेटिव को एसआईटी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किया गिरफ्तार
फुलवरिया अंचलाधिकारी सस्पेंड
गोपालगंज के फुलवरिया अंचलाधिकारी सस्पेंड. लापरवाही के मामले में श्याम सुंदर राय सस्पेंड. बिहार सरकार के राजस्व सचिव ने की करवाई.
5 जनवरी से शुरू होगी नीतीश कुमार की यात्रा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा 5 जनवरी से शुरू होगी. हमेशा की तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार भी अपनी यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से करेंगे. एक माह तक चलेगी नीतीश कुमार की यात्रा.
28 से 31 दिसंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद
बेगूसराय जिला में शीतलहर के मद्देनजर 28 से 31 दिसंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद, डीएम रोशन कुशवाहा ने जारी किया आदेश.
हथियारबंद अपराधियों ने स्कूटी लूटी, विरोध करने पर मारी गोली
बिहटा में अपराधियों ने 24 घंटे में दो हत्याओं के बाद बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बन्दूक की बल पर स्कूटी लूट की घटना को अंजाम दिया साथ ही लूट का विरोध करने पर गोली मारी. हत्या व लूट की घटना के बाद से लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.
नये साल में जश्न मनाने के लिए मंगायी गयी दो ट्रक शराब जब्त
नये साल से पहले शराब माफियाओं ने बड़ी साजिश रची है. यूपी के रास्ते शराब की खेप लायी जा रही है. पुलिस और उत्पाद टीम से बचने के लिए शराब माफिया पगडंडी रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम इन शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है और उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है. मंगलवार की सुबह कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर शराब से भरा ट्रक जब्त किया गया.
पटना में मिली कोरोना संक्रमित महिला, संपर्क वाले 8 लोगों की हुई जांच
पटना में मिली कोरोना संक्रमित महिला, संपर्क वाले 8 लोगों की हुई जांच. सिविल सर्जन केके राय ने दी जानकारी. दुल्हिन बाजार की रहनेवाली है.
खगड़िया में सीएसपी संचालक से 1.34 की लूट
खगड़िया में सीएसपी संचालक से 1.34 की लूट. मोरकाही इलाके की घटना. अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूटपाट.
निकाय चुनाव में लागू हुआ कोविड प्रोटोकॉल, मास्क पहनना अनिवार्य
कल होने वाले नगर निकाय के चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इसे साथ ही काउंटिंग के दिन भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी डीएम को निर्देश जारी किया गया है.
कटिहार में युवती को गोली कर हत्या
कटिहार जिले के बलिया बेलौन में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद छिड़ा. जिसमें एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी की गयी. इस दौरान पड़ोस की एक लड़की को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी.
बिहार कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर लगी मुहर. शिक्षा विभाग के रीजनल सेंटरों पर 1674 लिपिक के पदों को सृजन की मंजूरी मिली. कैबिनेट ने जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.
जदयू विधायक गोपाल मंडल का बेटा गिरफ्तार, फरार होने के बाद पुलिस को दी थी चुनौती
बरारी थाना क्षेत्र में एक भूमि विवाद में गोली चलाने के मामले में आरोपी जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था.
दानापुर में छात्र की अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या की, लोगों ने किया सड़क जाम
दानापुर में छात्र की अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.
छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, DM ने डॉक्टर और प्रबंधक का वेतन रोका
छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, DM ने डॉक्टर और प्रबंधक का वेतन रोका, कार्य में लापरवाही के मामले में गिरी गाज.
मधुबनी में खसरा के प्रकोप से मचा हड़कंप, भटचौरा गांव में मिले 46 मरीज
मधुबनी में खसरा के प्रकोप से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बाबूबरही के भटचौरा गांव में 46 मरीज मिले हैं. इलाके में 17 बच्चे खसरा से प्रभावित हैं
BSSC परीक्षा के दूसरे चरण का पश्न पत्र और ओएमआर शीट भी वायरल
BSSC परीक्षा के दूसरे चरण का पश्न पत्र और ओएमआर शीट भी वायरल हो गया है. अब इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. बता दें कि ओएमआर शीट को परीक्षा सेंटर से बाहर ले जाने की इजाजत नहीं होती है.
नेउरा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की
नेउरा थाना क्षेत्र के बसंतचक गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने देर रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जांच में जुटी पुलिस.
बेगूसराय में छापेमारी करने गई पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
बेगूसराय में छापेमारी करने गई पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. आक्रोशित ग्रामिणों ने पुलिस गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त. कई थाने की पुलिस पहुंचकर हंगामा को शांत कराया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में कई घरों में भीषण आग
बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव स्थित पंझा टोली में कई घरों में आग लगने की सूचना मिली है. घटना में करीब दो दर्जन से अधिक बकरी और कुछ गाय के जलकर मरने की सूचना है. कई घर भी जलकर राख हो गए हैं.
टनकुप्पा स्टेशन पर मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी, राजधानी समेत कई ट्रेन फंसे
नई दिल्ली-हावड़ा ग्रेंड कोड सेक्शन के धनबाद रेलमंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के टनकुप्पा स्टेशन के समीप मंगलवार की अहले सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर पॉइंट संख्या 51/AB पर तीन वैगन बेपटरी हो गई. घटना के बाद अप और डाउन में परिचालन बाधित हुआ. इस दौरान दिल्ली से आने वाली 3 राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के पहिये थम गए। सुबह 6 बजे के बाद डाउन लाइन की ट्रेनों को लूप लाइन से निकला जा रहा है. घटना के कारण नेताजी सुभाषचंद्र बोष गोमो जंक्शन और गया जॉक्शन से दुर्घटना राहत यान पहुंच चुका है. धनबाद रेल मंडल की डीआरएम आशीष बंसल सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर कैप्म कर रहे हैं.
नवादा में पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगा पति ने खाया सल्फास
नवादा में पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगा पति ने खाया सल्फास. मरने से पहले फेसबुक पर सुनाई आपबीती.