16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News: बेगूसराय में मौत के बाद हंगामा, उग्र भीड़ में अस्पताल में की तोड़फोड़

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की तमाम खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ

मौत के बाद हंगामा

बेगूसराय. शहर के बलिया बाजार में ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत पर लोग भड़के हुए हैं. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है और आग लगाने का प्रयास भी किया है. मौके पर पुलिस पहुंच गयी है.

विभागीय काम में खामी देख नाराज हुआ कोर्ट, दी नसीहत 

बर्खास्तगी और विभागीय कार्यवाही के मामले में खामी मिलने पर कोर्ट ने दी बिहार सरकार को नसीहत. पटना हाईकोर्ट ने सरकार को विभागीय कार्यवाही को संचालित करने वाले पदाधिकारियों को सही तौर से प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है.

दिल्ली से लौटे राज्यपाल फागू चौहान, बिना मीडिया से बात किये चले गये राजभवन

राज्यपाल फागू चौहान दिल्ली से पटना लौट आये हैं. राज्यपाल पटना पहुंचने के बाद सीधा राजभवन चले गये. एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की.

लालू एम्स में एडमिट

लालू प्रसाद यादव की तबीयत शुक्रवार की शाम अचानक बिगड़ गयी. उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट किया गया है.

ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत

मधुबनी. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अधेड़ महिला की मौत. 13 नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ हादसा.

लूटपाट

कटिहार- कुर्सेला के नवाबगंज इलाके में सरेआम सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट.

बिहार में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

पटना. राज्य सरकार ने सभी जिलों को अवैध कब्जा हटाने का फरमान जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस को जेल भेजने और जुर्माना लगाने की मिली छूट.

कार पर ट्रक पलटा, महिला की मौत

औरंगाबाद. कार पर ट्रक पलटने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हैं. हादसा मुफ्फसिल थाना के खैरी मोड़ पर हुआ. कार सवार रांची से शादी समारोह से लौट रहे थे.

करंट से बच्चे की मौत

बेगूसराय. नावकोठी थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव में खेलने के दौरान करंट से एक बच्ची की मौत. आक्रोशित लोगों ने मंझौल बखरी सड़क को जाम कर हंगामा किया.

विश्वविद्यालय की कलंक कथा : पार्ट- 2

सड़क हादसे में मौत

मुजफ्फरपुर. सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवती की मौत, फतेहाबाद और बसैठा के बीत भिखनपुरा में हुआ हादसा

बेगूसराय में शराब बरामदगी मामले में दोषी को पांच साल की सजा एक लाख जुर्माना

बेगूसराय. घर से 16 बोतल शराब बरामदगी मामले में दोषी व्यक्ति को एक्साइज न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दीपक भटनागर ने 5 साल की सजा और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. तेलिया पोखर में साल 2018 में छापेमारी के दौरान दीपक पासवान को गिरफ्तार किया गया था.

विधानसभा का बनेगा डिजिटल म्यूजियम

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि विधानसभा का डिजिटल म्यूजियम बनेगा. सभी सदस्य और पीए का प्रशिक्षण होगा. लोकसभा अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे.

दीदी की रसोई का उदघाटन

बक्सर जिला समाहरणालय परिसर में दीदी की रसोई का जिलाधिकारी ने अपने अर्दली से फीता कटवा कर उदघाटन कराया. उद्घाटन समारोह में डीएम , डीडीसी , डीटीओ समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे, हिम्मत जीविका महिला संगठन को संचालन का मौका मिला है.

मुंगेर: हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

मुंगेर में असरगंज थाना क्षेत्र के लदौआ मोड़ के पास गाड़ी पर सवार पांच लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गाड़ी पर सवार होकर सभी लोग सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे.

सॉल्वर गैग के सरगना पीके को लेकर पटना पहुंची क्राइम ब्रांच

नीट व अन्य पतियोगिता परीक्षाओं में सेटिंग करने वाले सॉल्वर गैग के सरगना पीके उर्फ नीलेश को लेकर वाराणसी क्राइम ब्रांच की पुलिस पटना पहुंच गयी है. पुलिस को नीलेश से पूछताछ में तीन ऐसे लोगों के नामों की जानकारी मिली है, जो सेटिंग करने से लेकर उम्मीदवारों से रकम वसूलने में अहम भूमिका निभाते थे. इन तीनों को पकड़ने के लिए वाराणसी पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से दीघा, दानापुर व अगमकुआं इलाके में गुरुवार को छापेमारी की. इसमे एक डॉक्टर भी शामिल है. हालांकि, आरोपितों के पकड़े जाने की सूचना नहीं है. सूत्रों के अनुसार नीलेश की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही गैग के सभी सदस्य भूमिगत हो गये है.

खगड़िया अस्पताल में हंगामा

खगड़िया के सदर अस्पताल में एक युवक की मौत के बाद हंगामा मचाया गया. पुलिस ने 4 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. चित्रगुप्तनगर थाना में यह केस दर्ज किया गया .

50 कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

नशामुक्ति दिवस के दिन ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मद्य निषेध के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले मद्य निषेध व पुलिस विभाग के 25-25 कर्मियों को सीएम के द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार स्वरूप उनको लैपटॉप से लेकर मोबाइल तक मिले. अपने जिले में शराबबंदी को लेकर बेहतर कार्य करने वाले डीएम-एसपी भी सम्मानित किये गये.

विशेष निगरानी दल का छापा

विजलेंस की छापेमारी में बरामद किए गए नगदी, सोने चांदी व जमीन, फ्लैट के कागजात का मिलान किया जा रहा है. छापेमारी दल का नेतृत्व विशेष निगरानी के डीएसपी जफर व चंद्रभूषण कर रहे हैं.

बर्खास्त सीडीपीओ के घर छापेमारी

कटिहार में दो स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि रत्ना चटर्जी की आवास से 30 लाख नगद, 50 से 60 लाख के जेवरात, बड़े पैमाने पर सोने की बिस्किट, जमीन सेल के कागजात, फ्लैट के कागजात आदि बरामद किए गए हैं.

संविधान दिवस पर कार्यक्रम

संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर आज पटना में विधानपरिषद उपसभागार में समारोह का आयोजन किया गया. संविधान दिवस पर कई विधानपार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और संविधान दिवस पर सभी ने अपना विचार रखा.

पटना के ज्ञान भवन में नशामुक्ति दिवस के दिन कई कार्यक्रम

पटना के ज्ञान भवन में नशामुक्ति दिवस के दिन कई कार्यक्रम हुए. सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को ज्ञान भवन पहुंचे और नशामुक्ति की मुहिम में मद्यनिषेध प्रचार-प्रसार अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राज्यकर्मियों में मद्य निषेध के प्रति चेतना जागृत करने के लिए आयोजित राज्यव्यापी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय से लेकर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर सरकारी कर्मचारी व अफसर शराब नहीं पीने की शपथ लिये. मुख्यमंत्री ज्ञान भवन से ही मद्य निषेध के प्रति जागरूकता फैलाने वाले कई वाहनों को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

सीएम नीतीश ने लिया शपथ

सीएम नीतीश कुमार ने आज पटना के ज्ञान भवन में आज शराब के खिलाफ आज शपथ लिया. उनके साथ बिहार के सभी राज्यकर्मियों ने शराब का सेवन नहीं करने का शपथ लिया.

मद्य निषेध से जुड़ी लघु फिल्मों की प्रस्तुति सीएम के समक्ष

सीएम नीतीश कुमार पटना के ज्ञान भवन के अंदर गये हैं. यहां उन्होंने मद्य निषेध पर केंद्रित तसवीरें देखी. वहीं सीएम के समक्ष अभी मद्य निषेध से जुड़ी लघु फिल्मों को दिखाया जा रहा है.

नीतीश कुमार ने रवाना किया मद्यनिषेध प्रचार-प्रसार अभियान रथ

नशामुक्ति दिवस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज मद्यनिषेध प्रचार-प्रसार अभियान रथ को पटना के ज्ञान भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नशामुक्ति के लिए जागरुकता को लेकर यह रथ रवाना किया गया है.

शराब  के खिलाफ शपथ

बिहार में सरकारी कर्मियों ने शराब के खिलाफ आज शपथ लिया. बिहार पुलिस मुख्यालय में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. सभी अधिकारियों व कर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली.

नालंदा में प्रसूता को चढ़ाया HIV पॉजिटिव ब्लड 

नालंदा में कुछ ऐसी लापरवाही की गई जिसे अब चाहकर भी सही नहीं किया जा सकता. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहारशरीफ में सदर अस्पताल में एक प्रसूता को एचआईवी पॉजिटिव खून चढ़ा दिया. जिसका खुलासा होने पर स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची है. अस्पताल अधीक्षक ने ब्लड बैंक टेक्निशियन से स्पष्टीकरण मांगा है. दरअसल, मीडिया रिपोट के अनुसार, कुछ दिनों पहले एक एचआईवी पॉजिटिव महिला प्रसव के लिए अस्पताल आई थी. इस दौरान उसे खून की जरुरत पड़ी. महिला का पति भी एचआईवी पॉजिटिव था. लेकिन उसने रक्तदान कर दिया.

नवादा में तेल भरा टैंकर पलटा

नवादा में बाइपास पर आज सुबह सरसों तेल से भरा ऑयल टैंकर पलट गया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीण तेल लूटने के लिए जुट गए.

दुल्हन का मेकअप उतरते ही भड़का दूल्हा, पत्नी को भेज दिया मायके

पटना में शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन का मेकअप उतर गया और जो मेकअप के कारण गोरी दिख रही थी, अब उसका रंग काला हो गया. फिर क्या था दूल्हे के परिजन दुल्हन का असली चेहरा देखते ही भड़क गये और महिला थाने में लड़की के परिवार वालों पर केस कर दिया. इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन को उसके मायके भी भेज दिया. जानकारी के अनुसार दीदारगंज के रहने वाले लड़के की शादी पटना की लड़की से डेढ़ साल पहले हुई थी.

ऑनलाइन टिकट बुक कराने मे आइएएस अधिकारी से ठगी

प्रशिक्षु आइएएस श्रेष्ठ अनुपम को फ्लइट का टिकट बुक कराने के दौरान साइबर फरड गिरोह ने शिकार बना लिया है. पटना से दिल्ली का टिकट बुक कराने के दौरान उनके अकाउंट से खाते से अवैध निकासी की गयी है. उन्होने गुरुवार को नगर थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमे उन्होने जिस कंपनी से फ्लाइट का टिकट बुक कराया है, उसको आरोपित बनाया है. श्रेष्ठ अनुपम 2020 बैच के आइएएस अधिकारी है. वर्तमान मे मुजफ्फरपुर में सहायक समाहर्ता के पद पर कार्यरत है.

विजलेंस की कार्रवाई

विजलेंस ने खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी की मित्र रत्ना चटर्जी के अररिया स्थित घर से 15 लाख रुपये नगद बरामद किये हैं. वहीं ओएसडी के भाई धनंजय कुमार ने रत्ना चटर्जी के खाते से बड़े ट्रांजेक्शन भी किये हैं जिसके सबूत मिलने की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही दिल्ली व पश्चिम बंगाल में अकूत सम्पत्ति के कागजात भी मिले हैं. बता दें कि ओएसडी मृत्युंजय कुमार ,बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

प्रसूता को चढ़ाया एचआईवी पॉजिटिव खून

बिहारशरीफ में सदर अस्पताल के कर्मी ने एक प्रसूता को एचआईवी पॉजिटिव खून चढ़ा दिया. मामले का खुलासा होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.

बालू के काले कारोबार को लेकर छापेमारी

बालू के काले कारोबार को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.बिहार सरकार में खनन मंत्री जनक के ओएसडी विजलेंस के निशाने पर चढ़े हैं. स्पेशल विजलेंस यूनिट (SVU) ने आज शुक्रवार को मंत्री के ओएसडी के तीन ठिकानों पर छापा मारा है. पटना, अररिया और कटिहार में निगरानी की छापेमारी जारी है.

तीन ठिकानों पर रेड

खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी के तीन ठिकानों पर स्पेशल विजलेंस यूनिट ने छापेमारी की है.

खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी के घर पर निगरानी की छापेमारी

बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी के घर पर निगरानी की छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें