16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: मंत्रियों के पास नहीं रहा जिलों का प्रभार, कैबिनेट ने जारी की अधिसूचना

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मंत्रियों के पास नहीं रहा जिलों का प्रभार, कैबिनेट ने जारी की अधिसूचना

बिहार में नयी एनडीए सरकार के गठन के बाद जिलों के प्रभारी मंत्रियों के मनोनय संबंधी अधिसूचना को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया. महागठबंधन सरकार के गठन के बाद सरकार ने अगस्त 2022, अक्टूबर 2022, जुलाई 2023, अगस्त 2023 में अधिसूचना जारी कर विभिन्न मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा गया था. साथ ही उनको जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया था. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ द्वारा पूर्व में जारी की गयी सभी अधिसूचनाओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही अब कोई भी मंत्री किसी भी जिले का प्रभारी मंत्री नहीं रहा.

छात्रों के आंदोलन की आशंका को लेकर गया जंक्शन पर फ्लैग मार्च

आरपीएफ, रेल पुलिस व जिला पुलिस की टीम ने छात्रों के आंदोलन की आशंका को देखते हुए शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया. इसका नेतृत्व रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने किया. फ्लैग मार्च गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर सात नंबर, स्टेशन परिसर, लोको कॉलोनी, इंस्पेक्टर कॉलोनी, बाटा मोड़, अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य जगहों पर किया गया. यहीं नहीं, आंदोलन की आशंका को देखते हुए जगह-जगह पर आरपीएफ व रेल पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. फ्लैग मार्च के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, सब इंस्पेक्टर जावेद इकबाल व रेल थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने जगह-जहग पर लोगों को जागरूक किया.

दो पिस्टल के साथ गया का हथियार तस्कर व मुंगेर का विक्रेता गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस ने तेलिया तालाब के समीप एक हथियार तस्कर व एक विक्रेता को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो पिस्टल एवं दो मैगजीन बरामद किया गया. हथियार तस्कर गया जिले का रहने वाला अमरजीत कुमार है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. परवेज उर्फ प्रेमी से हथियार की खरीदारी कर गया ले जा रहा था. दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

स्कूल में मधुमक्खी का हमला, शिक्षक सहित तीन जख्मी

पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के हरपुर राय प्राथमिकी विद्यालय दनही में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इससे एक शिक्षक सहित तीन लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में शिक्षक सफदर आलम, ग्रामीण शुभनंदन राम, अजय कुमार शामिल हैं. चार बजे स्कूल में दोनों ग्रामीण पहुंचे थे. इसी दौरान स्कूल के पीछे एक पेड़ में मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था. मधुमक्खियों ने एकाएक हमला बोल दिया. स्कूल के बच्चे भाग खड़े हुए. लेकिन ग्रामीण अजय, शुभानंदन और शिक्षक सफदर चपेट में गये . तीनों को मधुमक्खी ने डंक मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज किया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक सुभाष प्रसाद व वरीय शिक्षक किरण कुमारी मधुमक्खी के हमले में बाल-बाल बच गई.

प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

दिल्ली में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे. ये मुलाकात संसद भवन में हुई. नरेंद्र मोदी ने ललन सिंह को अपने संसदीय कक्ष में मिलने के लिए बुलाया था. ललन सिंह बड़ा गुलदस्ता लेकर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे.

औरंगाबाद में पंचायत के दौरान मारपीट, चार जख्मी

औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सुही टोलें तुरता बिगहा गांव में पंचायत के दौरान मारपीट में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में युवती के साथ मारपीट की गयी थी. मारपीट मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठाया गया था. उक्त लोग पंचायत के दौरान भी शराब के नशे में थे. उसी दौरान मारपीट की, जिसमे चार लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और आनन-फानन में सभी जख्मियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल इस घटना की सूचना कुटुंबा थाना पुलिस को दे दी गयी है.

हमलोग खेला नहीं करते जनता के साथ होते हैं

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि वो क्या करेंगें, उनके विधायक क्या करेंगें, वो जाने. हमलोग जनता के साथ होते हैं, खेला नहीं करते. न ही हम जबरदस्ती पद पर बैठे हैं.

बिहार में कैबिनेट विस्तार पर बोले मंत्री

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का काम है. राजद के द्वारा कैबिनेट विस्तार में पेंच के आरोप पर उन्होंने कहा कि सबकुछ सही चल रहा है.

पटना हाईकोर्ट की बिल्डिंग से कूदा वकील का मुंशी

पटना हाईकोर्ट की बिल्डिंग से एक वकील के मुंशी ने अचानक छलांग लगा दी. हाईकोर्ट में मुंशी के तौर पर काम करने वाले निशांत पांडे अचानक दूसरी मंजिल से कूद गए. हालांकि छज्जे पर गिरने के कारण वो बाल-बाल बच गए. उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.

लखीसराय के 14 थानों में नए थानेदारों की तैनाती

लखीसराय पुलिस कप्तान ने एक दर्जन से अधिक थानों/ ओपी में नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है. पुलिस केंद्र में तैनात 14 पुलिस पदाधिकारियों को थानों की कमान सौंपी गयी है. इसे लेकर एसपी ने आदेश जारी किया है.

गोपालगंज लूट मामले में SIT का गठन

गोपालगंज में दिनदहाड़े एकसाथ बैंक और फाइनेंस कंपनी में लूट मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. लुटेरे अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर लेकर भाग गए हैं. गोपालगंज एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है.

बिहार: गोपालगंज में श्रीराम फाइनेंस कंपनी और ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक में लूट, विरोध कर रहे कर्मी को मारी गोली

गोपालगंज में श्रीराम फाइनेंस और ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक में लूट

गोपालगंज में श्रीराम फाइनेंस और ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक में बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान एक कर्मी को बदमाशों ने गोली मार दी.

पटना में शहीद जगदेव प्रसाद जयंती समारोह का आयोजन

पटना के रविन्द्र भवन में 12.30 बजे बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई वरिष्ठ नेता अमर शहीद जगदेव प्रसाद जयंती समारोह मे शामिल होंगे

पटना में प्रदूषण की मार

राजधानी पटना की हवा गुरुवार को बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गयी और 331 एक्यूआइ दर्ज किया गया. वहीं शहर के दो जगहों पर वायु गुणवत्ता गंभीर हालत में पहुंच गयी थी. एक्यूआइ सूचकांक के अनुसार मुरादपुर का एक्यूआइ 434 और समनपुरा का एक्यूआइ 414 दर्ज किया गया. 

गोपालगंज में सरस्वती पूजा के नाम पर वसूली करने वालों पर होगा केस

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली करने वालों पर एफआईआर के आदेश दे दिए हैं. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश जारी किया है. वहीं आम लोगों से अपील की है कि चंदा वसूली का वीडियो या फोटो भेजें. जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी. जुलूस में डीजे पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.

जहानाबाद में इंटर परीक्षार्थी सड़क हादसे में जख्मी

जहानाबाद में इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन रामकृष्ण परमहंस विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जा रहे तीन छात्र घायल हो गए. सभी घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. साथ आए दोस्त ने बताया कि स्कूटर पर सवार होकर वे लोग अपने गांव मंडन बीघा जो की परस बीघा थाना क्षेत्र में पड़ता है वहां से जहानाबाद स्कूटर पर सवार होकर आ रहे थे. सभी झुनाठी से आगे कजियाना मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे हैं ऑटो ने ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद सभी स्कूटर सवार छात्र सड़क पर गिर गए. पीछे से आ रहे दोस्त और स्थानीय लोगों के द्वारा छात्रों को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.

कैमूर में दुष्कर्म के बाद फरार युवक के घर पर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार

कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ युवक चंदन पाल के द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म करने के मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा उसके घर पर इश्तेहार चस्पा करते हुये गांव में मुनादी कराई गयी. ध्वनि विस्तारक यंत्र से ग्रामीण एवं परिजनों को उसके फरार होने की सूचना दी गयी. साथ ही चंदन पाल को जल्द से जल्द आत्म समर्पण करने को कहा गया एवं आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने की भी बात पुलिस के द्वारा कही गयी.

मुजफ्फरपुर में बेला व बियाडा फीडर सुबह में तीन घंटे रहेगा बंद

बेला पावर सब स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर के मेंटेनेंस को लेकर तीन घंटे बेला फीडर व बियाडा फीडर की बिजली बाधित रहेगी. इसमें बेला फीडर की बिजली सुबह 11 से 2 बजे तक, बियाडा फीडर की बिजली दोपहर 12 से शाम 3 बजे तक और नारायणपुर फीडर की बिजली दोपहर 1 से 3 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन, इंडस्ट्रियल एरिया फेज टू, बेला छपरा, कन्हौली, मस्जिद चौक, राजपुत टोला, धीरनपट्टी, दिघरा, शेरपुर आदि इलाकों की बिजली बाधित रहेगी.

आज और कल रात 12 से सुबह पांच बजे तक दनियावां-हिलसा एसएच -4 पर परिचालन रहेगा बंद

दनियावां-हिलसा एसएच-4 पर दनियावां से जट डुमरी नवनिर्मित रेल लाइन पर दनियावां बड़ी केवई गांव के पास एसएच- 4 पर बने रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर काम होगा. इस कारण शुक्रवार और शनिवार रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक एसएच-4 सड़क पर आवागमन पूर्णता बाधित रहेगा. इस अवधि में उक्त तिथि को आवागमन के लिए लोग वैकल्पिक सड़क का प्रयोग करेंगे. इस बात की जानकारी आरवीएनएल पटना के मुख्य परियोजना प्रबंधक और रेल अधिकारी चंदन सिंह ने दी.

पटना में हेडमास्टर को गोलियों से भूना

पटना के नौबतपुर में बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर रोस्तमगंज गांव के समीप गुरुवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े प्रिंसिपल को घेरकर गोलियों से भून दिया. बताया जाता है कि वह देर शाम स्कूल से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. मृतक महेश प्रसाद (55 वर्ष) नौबतपुर के ममरेजपुर गांव के निवासी थे ओर वह फतेहपुर हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक थे. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें