20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: गया पुलिस ने आठ घंटे के अंदर बिना फिरौती दिए अगवा बच्चे को सकुशल किया बरामद

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

गया पुलिस ने आठ घंटे के अंदर बिना फिरौती दिये अपहृत को किया सकुशल बरामद

गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव से नौवीं कक्षा में पढ़नेवाले एक छात्र के अपहरण होने पर परिजनों के द्वारा पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया गया था. इधर, इस दौरान अगवा छात्र के परिजनों से अपहरण कर्ता पांच लाख रुपये का फिरौती की मांग कर रहे थे. इस संबंध में इमामगंज थाना में धारा 364(ए) के तहत कांड संख्या 02/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. इस घटना को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया गया तथा अपहृत छात्र की बरामदगी एवम इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज, थानाध्यक्ष इमामगंज थाना, इमामगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया. उक्त गठित टीम द्वारा के तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर चतरा पुलिस के सहयोग से अपहृत छात्र को प्राथमिकी दर्ज होने के आठ घंटे के अंदर झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि अपहरण छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बिहटा में नशीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या

गुरुवार को पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव में एक युवक ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव निवासी भोला साव के पुत्र राज किशोर कुमार (22वर्ष) के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. थाना प्रभारी राम शंकर सिंह ने बताया कि एक युवक ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.

शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट होगा जारी

बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही दूसरे चरण की नियुक्ति का पूरक रिजल्ट प्रकाशित करेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आयोग को पत्र भेजा है. वहीं, आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है.

जमुई में हथियार सप्लाई गिरोह का खुलासा, हथियार व कारतूस के साथ आठ गिरफ्तार

जमुई पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के त्रिपुरारी सिंह घाट के समीप से हथियार, कारतूस और लूटी हुई एक मोटरसाइकिल के साथ कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिस वक्त इन अपराधियों को गिरफ्तार किया, वे सभी अपराध की योजना बना रहे थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया की जांच में यह सामने आया है कि सभी अपराधी एक दूसरे से लखीसराय, जमुई व शेखपुरा के अपराधियों के साथ मिलकर आर्म्स एवं कारतूस की सप्लाई भी करते हैं. 

औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

औरंगाबाद –पटना रोड में भरथौली शरीफ व खैरी गांव के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक मासूम और उसकी मां यानी की मां-बेटे की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम की है. मृतकों में देव प्रखंड के उपरदाहा गांव निवासी महेंद्र पासवान की 24 वर्षीय पत्नी रेणु देवी और डेढ़ वर्षीय पुत्र मोहित कुमार शामिल है. बड़ी बात यह है कि मृतका गर्भवती थी और बहुत जल्द उसका प्रसव भी होने वाला था.

छपरा में जमीन से निकलने लगी आग 

छपरा नगर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त व्यवसायिक इलाका साहेबगंज शिव मंदिर व प्रधानघर के समीप घरेलू गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई. जमीन के नीचे से आग की लपटें बाहर निकलने लगी जिसे देख पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हालांकि आग लगने की सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद अग्निशमन की दो बडी़ व तीन छ़ोटी गाडी़ मौके पर पहुंची आग पर काबू पा लिया गया.आसपास के दुकानदारों ने बताया की गैस पाईप में आग की इतनी भयंकर थी की लोगों इधर-उधर भागने लगे.वहीं आग से एक दुकानदार सुनिल कुमार झुलस गया.जिसका ईलाज सदर अस्पताल मे चल रहा हैं.जहाँ पाईप लाईन में आग लगी थी .वहाँ कई दुकानें लगती हैं.घटना के बाद आईओसीएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच अपने स्तर से जाँच मे जुट गयीं हैं. वहीं सदर एसडीओ ने बताया की मामले की जाँच करायी जायगी.

समस्तीपुर में मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा, तोड़फोड़

समस्तीपुर के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत एक महिला मरीज की गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. लोगों ने इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ भी की. इस दौरान लोगों को नियंत्रित करने पहुंचे हॉस्पीटल गार्डों के साथ भी भीड़ ने हाथापाई की. भीड़ के आक्रोश को देख ऑन ड्यूटी डॉक्टर व कर्मी डर से इमरजेंसी छोड़कर भाग खड़े हुए.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. गुरुवार को वह सीएम आवास में पहुंचे. यहां दोनों की मुलाकात हुई है. दोनों की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

जहानाबाद में लड़की की गोली मारकर हत्या, स्कूटी चला रहे युवक को भी लगी गोली

जहानाबाद में लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. स्कूटी चला रहे युवक को भी गोली लगी है. युवती के पति पर हत्या का आरोप है. एक साल पहले ही लड़की का प्रेम विवाह हुआ था.

दरभंगा में चोरों ने दुकान में की चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

सूरज, दरभंगा. चोरों के द्वारा लगातार अलग- अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट के रूप नगर स्थित राहुल ज्वेलर्स का है. जहां चोरों ने दुकान के दीवार काटकर दुकान में घुसकर लगभग 15 लाख रुपए की जेवर की चोरी की है. इस बात की जानकारी दुकान मालिक को तब चली जब दुकान को खोलने पहुंचे. जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है.

तेजस्वी यादव पहुंचे तिब्बती मॉनेस्ट्री, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से की मुलाकात

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव महाबोधी मंदीर पहुंचे. यहां बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से उन्होंने तिब्बती मॉनेस्ट्री पहुंचकर मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने अलग- अलग योजनाओं का निरीक्षण भी किया है. इसके अलावा इसकी समीक्षा भी की है.

मुंगेर में नाव का बिगड़ा संतुलन, मदद के लिए सामने आए मछुआरे

मुंगेर में नाव का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद मछुआरे मदद के लिए सामने आए. घटना जिले के कष्टहरणी घाट की है. बताया जाता है कि नाव को किनारे पर लगाते हुए इसका संतुलन बिगड़ गया था.

पटना सिटी के सैदपुर नहर में अधेड़ के गिरने की आशंका, खोजबीन जारी

पटना सिटी. सैदपुर नहर में गुरुवार को एक अधेड़ के गिरने की आशंका जताई गयी है. आशंका के बाद नागरिको की सूचना पर आलमगंज और सुल्तानगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद गोताखोर की मदद से डूबे अधेड़ की आशंका पर खोजबीन करायी जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो आंबेडकर कॉलोनी मुहल्ला निवासी एक अधेड़ संतुलन खोकर नाला में गिर गया है. नहर नाला मे गिरने की यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के शनिचरा पुल के समीप हुई है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार का कहना है नागरिक की आशंका पर गश्ती दल को भेजा गया है. खोजबीन करायी जा रही है. फिलहाल, घटनास्थल स्थल पर गोताखोर की टीम डूबे अधेड़ की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

बिहार के पूर्णिया में बस और ट्रक की टक्कर, कई बच्चे घायल

बिहार के पूर्णिया में बस और ट्रक की टक्कर हुई है. 20 बच्चे स्कूल बस में सवार थे. इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए है. यह पूरा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा इलाके का है.

खगड़िया में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

खगड़िया में एक ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी हुई है. यहां लाखों के सोना और चांदी के जेवरात चोरी हो गए है. दीवार और दुकान की शटर तोड़कर बदमाशें ने चोरी की है. यह घटना चौथम थाना इलाके के चौथम बाजार की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पटना में आज से खुलेंगे अधिकतर निजी स्कूल

बिहार की राजधानी पटना में आज से अधिकतर निजी स्कूल खुलेंगे. क्रिसमस और न्यू इयर की छुट्टी के बाद पटना में गुरुवार से स्कूल खुलेंगे. वहीं, सरकारी स्कूल एक जनवरी को भी खुला हुआ था. इसमें कई बच्चे नहीं पहुंचे थे.

10 से 13 जनवरी के बीच होगा राजद का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम

10 से 13 जनवरी के बीच राजद का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम होगा. आरजेडी की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम करने का फैसला लिया है.

गुरुवार को कांग्रेस की बैठक, सीटों के बंटवारे पर बनेगी सहमति

गुरुवार को कांग्रेस की दो बड़ी बैठक है. यह बैठक काग्रेंस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी. इसमें सीटों के बंटवारे पर सहमति बनेगी. साथ ही संयोजक पर भी इसमें सहमति बनेगी. बिहार के सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें