लाइव अपडेट
नवादा के कपड़ा गोदाम में शाॅट-सर्किट से लगी भीषण आग
नवादा के राजौली में शनिवार को एक कपड़े की गोदाम में शॉट-सर्किट की वजह से आग लगने से लाखों रुपये मूल्य का कपड़े जलकर खाक हो गये. आगलगी की सूचना के बाद आग पर काबू पाने पहुंची अग्निशमन की छोटी वाहन में पानी नहीं रहने पर बाजार के व्यवासियों में आक्रोश बढ़ गया. लगभग एक घंटे बाद अग्निशमन की बड़ी वाहन आयी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी.
बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त
gइमामगंज थाने की पुलिस ने रानीगंज स्थित गायत्री मंदिर के नजदीक से बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. हालांकि पुलिस के इस कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक भागने में सफल हो गये. पुलिस ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि रानीगंज स्थित मोरहर नदी से तीन ट्रैक्टर बालू लोड कर अपने गंतव्य की ओर जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रानीगंज गायत्री मंदिर के नजदीक तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है. ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बाइक सवार तीन बदमाशों ने पूर्व सभापति के पति को घर में घुस कर मारी गोली
भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नई सीढ़ी घाट के समीप नगर परिषद सुल्तानगंज के पूर्व सभापति दयावती देवी के पति रंजीत यादव उर्फ बुच्छा यादव को तीन बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार देर शाम गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. परिजन इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.
बेगूसराय में दो गाड़ियों की टक्कर, एक चालक की मौत
बेगूसराय जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 बगराहाडीह वीणा सिंह प्लांट के पास अज्ञात वाहन की भीषण टक्कर में मालवाहक ऑटो चालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा 112 पुलिस हेल्प लाइन को दी गई. तत्क्षण 112 पुलिस हेल्प लाइन टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं बुरी तरह क्षतिग्रस्त मालवाहक ऑटो में फंसे चालक एवं उपचालक को बाहर निकाला, जिसमें चालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी एवं गंभीर रूप से घायल उपचालक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
औरंगाबाद में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार जख्मी
औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए. घायलों में अंजनवा गांव निवासी वकील यादव, जिमेंदार यादव, रमती देवी और सपना कुमारी शामिल है . सभी घायलों का इलाज सीएचसी मदनपुर में हुआ. इस मामले में अंजनवा निवासी जिमेंदार यादव ने मारपीट व गाली गलौज करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
कैमूर में छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत ने शुरू की घाटों की साफ- सफाई
कैमूर में छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत ने घाटों की साफ- सफाई शुरू की है. आगामी छठ पूजा को लेकर शनिवार को नगर पंचायत की ओर से शहर के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करायी गयी. इस दौरान नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम मौजूद रहे. मालूम हो कि छठ पूजा को लेकर मोहनिया एसडीएम द्वारा घाटों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें सभी छठ घाटों पर बेहतर तरीके से साफ-सफाई का निर्देश नगर पंचायत को दिया गया था.
छपरा में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन, पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
छपरा में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रदर्शन किया है. यह पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रही है. इन्होंने कहा है कि अगर इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो यह पटना में विधानसभा का घेराव करेगी.
दरभंगा में बैंककर्मी के घर चोरी, छत से दाखिल हुए थे बदमाश
दरभंगा में बैंककर्मी के घर चोरी की वारदात सामने आई है. बदमाश छत से दाखिल हुए थे. सदर थाना क्षेत्र इलाके का यह पूरा मामला है. यहां बदमाशों ने चोरी का विरोध करने पर बैंककर्मी के पिता की हत्या कर दी है.
शिक्षक बहाली के दूसरे फेज की हुई घोषणा, पांच नवंबर से जमा कर सकेंगे फॉर्म
शिक्षक बहाली के दूसरे फेज की घोषणा कर दी गई है. पांच नवंबर से अभ्यर्थी फॉर्म जमा कर सकेंगे. बता दें कि अभ्यर्थी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.
जहानाबाद में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
अशोक कुमार, जहानाबाद. जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मालिचक गांव मेंं एक 60 साल के बुजुर्ग की अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद गांव के समीप शव को फेंक दिया . घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. बता दें कि मालिचक गांव निवासी बरन साव गांव स्थित डीलर सुरेंद्र सिंह के दलान पर सो रहे थे. तभी अपराधियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया है. मामले का पता तब चला जब सुबह परिजनों ने खून से लथपथ शव को देखा . मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
नवादा में छात्र की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
नवादा में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाटी गांव के पास की है.
नीतीश कुमार पहुंचे JDU दफ्तर, मंत्री विजय चौधरी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की सुबह JDU दफ्तर पहुंच गए. सीएम सुबह- सुबह पटना की सड़कों पर निकल गए. उन्होंने मंत्री विजय चौधरी के आवास पर पहुंचकर उनसे भी मुलाकात की है.
पटना में डेंगू के मिले 141 नए मामले, मरीजों की संख्या पहुंची सात हजार के करीब
पटना में डेंगू के 141 नए मामले मिले है. इस तरह से मरीजों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच चुकी है. बता दें कि यहां मरीजों की संख्या 6944 हो चुकी है. लोगों की चिंता बढ़ चुकी है.
भोजपुर में मेडिकल दुकानदार की गला रेतकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
भोजपुर में मेडिकल दुकानदार की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. यह घटना जिले के चांदी बाजार की है.
पटना में पिता ने की बेटे की हत्या, पत्नी की पिटाई से था नाराज
पटना के फुलवारीशरीफ के परसाबाजार थाना क्षेत्र में पिता ने बेटे की हत्या कर दी है. मां की पिटाई कर रहे बेटे को पिता ने ईंट से कूच कर मार डाला. इस मामले में पुलिस ने आरोपित पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया है.
गोपालगंज में एनएच- 531 को लोगों ने किया जाम, कार सवार लोगों की गिरफ्तारी की है मांग
गोपालगंज- एनएच-531 को लोगों ने जाम कर दिया है. व्यवसायी दंपती का शव रखकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं. थावे थाना के पास कारोबारियों ने हाइवे को जाम किया है. कार सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांगको लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. दरअसल, कल कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गई थी.