लाइव अपडेट
बेतिया में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, तीन जख्मी
बेतिया में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है. जबकि, तीन लोग जख्मी है. एक ही बाइक पर सवार होकर नरकटियागंज से चार युवक लौट रहे थे. इसी दौरान यह सड़क हादसे का शिकार हो गए.
कर्नाटक में मरने वाले मजदूरों का शव पहुंचा पटना
कर्नाटक में मरने वाले मजदूरों का शव बुधवार को पटना पहुंचा है. 100 टन मक्के के नीचे दबने से राज्य के सात मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि, पुलिस ने एक मजदूर का रेस्क्यू किया था.
गया में विश्व शांति को लेकर निकाली गई भव्य धम्म यात्रा
संजीव कुमार सिन्हा, गया. विश्व शांति को लेकर निकाली गई भव्य धम्म यात्रा निकाली गई. जापान से आये श्रद्धालुओं द्वारा विश्व शांति को लेकर धम्म यात्रा निकाली गई. यह धम्म यात्रा महाबोधि मंदिर परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए जापानी मंदिर तक पहुंची. जहां लोगों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.
आरा में बैंक से लाखों की लूट, पुलिस ने शहर को किया सील
आरा के बैंक से बुधवार को लाखों की लूट हुई है. अपराधी बैंक को लूटकर फरार हो गए है. इसके बाद पुलिस ने शहर को सील कर दिया है. पुलिस को आशंका है कि अपराधी आसपास ही है. पुलिस की ओर से अपराधियों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
आरा में बैंक लूट के प्रयास की सूचना, पुलिस ने की घेराबंदी
आरा के नवादा थाना क्षेत्र में बैंक लूट के प्रयास की सूचना सामने आई है. अपराधियों के अंदर होने की सूचना सामने आने के बाद पुलिस ने बैंक की चारों तरफ से घेराबंदी की है. बेंक के कर्मी अंदर है. रोड को ब्लॉक करने की भी जानकारी है.
लोगों की आर्थिक स्थिति की भी आई रिपोर्ट, सीएम बोले- राज्य के हित में काम में लगे
सीएम नीतीश कुमार कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो राज्य और आगे बढ़ेगा. राज्य के हित में हम काम में लगे हुए है. जाति आधारित गणना के साथ आर्थिक स्थिति की भी यहां बहुत अच्छी रिपोर्ट आई. सीएम ने कहा है कि I.N.D.I.A की अगली बैठक में वह शामिल होंगे.
भागलपुर में काली मंदिर के पास एक महिला ने लगाई फांसी
भागलपुर में काली मंदिर के पास एक महिला ने फांसी लगा ली है. यह घटना शहर के परबत्ती इलाके की है. इसके बाद यहां हड़कंप मच गया है. फंदे से लटके शव के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, एफएसएल टीम को बुलाया गया है. मृतका के दो छोटे बच्चे है. सुसाइड स्थल के पास लोगों की भीड़ जुटी है.
पटना कॉलेज के कई छात्रों को सात दिसंबर तक हॉस्टल खाली करने का आदेश
फायरिंग व बवाल के बाद पटना कॉलेज के कई छात्रों को सात दिसंबर तक हॉस्टल खाली करने का आदेश है. इन्हें 48 घंटे का समय दिया गया है. फायरिंग व बमबाजी के लिए जांच कमेटी का भी गठन किया गया है.
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड में सुधार की अंतिम तिथि आज
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड में सुधार की आज अंतिम तिथि है. अभ्यर्थी छह दिसंबर तक ही अपने एडमिट कार्ड में सुधार कर सकते हैं. फोटो आदि में अभ्यर्थियों की ओर से आज सुधार किया जा सकेगा.
छपरा के बालिका गृह से तीन लड़कियां फरार, एक छत से गिरकर जख्मी
छपरा के साढ़ा बालिका गृह से चार लड़कियां फरार हो गई. हालांकि भाग रही की लड़कियों में से एक छत से गिरकर जख्मी हो गई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, तीन फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है इस मामले में मुफस्सिल थाने में केस दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि रात लगभग 2:00 बजे लड़कियों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर भागने की कोशिश की और इसी क्रम में एक लड़की छत से गिर गई. लड़की को अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. लेकिन तीन घंटे तक लड़की को एंबुलेंस नहीं मिला और किसी दूसरे मरीज के साथ उसे पटना जाना पड़ा.
गोपालगंज के एसपी का हृदय कांत को मिला प्रभार, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
गोविंद, गोपालगंज. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हृदय कांत गोपालगंज के नए प्रभारी पुलिस अधीक्षक का प्रभार संभालेंगे. एसपी स्वर्ण प्रभात के सात दिसंबर से अवकाश पर चले जाने के बाद राज्य सरकार के अवर सचिव एम एस रिजवानी आदेश पर श्री कांत को गोपालगंज के एसपी का प्रभार मिला है. बिहार सरकार की गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. श्री कांत बिहार के समस्तीपुर, अररिया और औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक और अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं. वे 2015 बैच के आइपीएस हैं. वर्तमान में यह बेगूसराय में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-8 के समादेष्टा के पद पर कार्यरत हैं. गृह विभाग में 14 दिनों के लिए उन्हें गोपालगंज में एसपी का प्रभार सौंपा है. सात दिसंबर से 20 दिसंबर तक हृदय कांत प्रभारी एसपी के रूप में गोपालगंज में सेवा देंगे. श्री कांत वैसे मूल निवासी धनबाद के हैं, इन्हें कड़े तेवर के आइपीएस अधिकारियों में माने जाते हैं. इसके पूर्व में कई जिलों में एसपी के पद पर रहते उन्होंने अपराध नियंत्रण के क्षेत्र कई ऐसे कड़े कदम उठाए थे, जिससे वहां के अपराधियों में दहशत कायम हुआ था.