12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बांके बिहारी मंदिर में लालू यादव ने की पूजा, कहा-राम हो या रहीम हो, सबका मालिक एक है

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

नये ट्रैफिक नियम से सड़क हादसे कम हुए : शीला

पटना . परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि नये ट्रैफिक नियम से पहले की अपेक्षा सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. यह एक सकारात्मक संकेत है. राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम कसने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें आम नागरिकों का भी भरपूर सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है. मंत्री शीला मंडल ने यह बातें गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

संदिग्ध स्थिति में अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के हरौली बांध के पास एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में देख लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अधेड़ की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी योगी राय के 50 वर्षीय पुत्र दिनेश राय के रूप में हुई.

भाजयुमो पटना महानगर अध्यक्ष उद्यम विशाल ने दिया इस्तीफा

पटना. भाजयुमो पटना महानगर अध्यक्ष उद्यम विशाल ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. जिलाध्यक्ष को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि कमेटी में किये जा रहे हस्तक्षेप, सांगठनिक कार्यक्रम को रोके जाने, मेरे खिलाफ बेकार के दुष्प्रचार एवं लगातार अपने सम्मान पर ठेस पहुंचता देख उन्होंने इस्तीफे का निर्णय लिया है.

बांके बिहारी मंदिर में लालू यादव ने की पूजा, कहा-राम हो या रहीम हो, सबका मालिक एक है

जन्माष्टमी के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंत्री तेजप्रताप यादव ने पटना में बांके बिहारी मंदिर की स्थापना की है, जहां पूजा करने के लिए लालू प्रसाद यादव गुरुवार की शाम को पहुंचे थे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लालू प्रसाद यादव ने बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी मनाई और प्रदेशवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी. सनातन धर्म के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि बीजेपी ढोंगी है पगलाया हुआ है. बात पर बात बनाता है. राम हो या रहीम हो सबका मालिक एक है. मोहन भागवत पर लालू ने कहा कि मोहन भागवत आरक्षण विरोधी है. गुरु गोवलकर ने बंच ऑफ थॉट में जो लिखा है वह मोदी कर रहे हैं और मोहन भागवत कर रहे हैं.  

महंगाई की मार देश का हर वर्ग झेल रहा : भाकपा

पटना. भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल में बढ़ती महंगाई से परेशान देश के 74 प्रतिशत लोग स्वस्थ आहार का खर्च नहीं जुटा पा रहे हैं. पिछले पांच साल में लोगों के भोजन की थाली के दाम में 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मोदी सरकार में महंगाई की मार देश का हर वर्ग झेल रहा है.

जैतपुर आहर में डूबने से मासूम बच्ची की मौत

हसपुरा. थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के आहर में डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी. मृत मासूम बच्ची की पहचान अशोक पासवान के आठ वर्षीय पुत्री रूची कुमारी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि रूची के चाची आहर में कपड़ा धुलाई करने करने गयी थी. साथ में रूची भी चली गयी थी. आहर में रूची कुमारी स्नान करने लगी. इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गयी. उसे डूबते देख चाची पानी में कूद पड़ी, तब तक वह डुब चुकी थी. चाची की शोरगुल सुनकर आसपास के लोग व परिजन पहुंचे और पानी से निकालकर रूचि को सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर, मोती बिगहा गांव निवासी सुरेश राजवंशी की 55 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बिजली करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप घायल हो गयी है. उसका इलाज स्थानीय सीएचसी में किया गया.

सड़क हादसे में महिला की मौत

कल्याणपुर. जनता चौक के पास वाहन की ठोकर दो लोग जख्मी हो गये, जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान रमौली के संजीव कुमार की पत्नी मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला गांव के ही एक युवक के साथ इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रही थी. इसी दौरान वाहन व बाइक की टकरा गयी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएचसी से डीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है.

ड्रील मशीन में करंट उतरने से वेल्डिंग दुकानदार की हुई मौत

भभुआ. शहर के कृष्णा नगर में गुरुवार दोपहर को लोहे में ड्रील करनेवाली मशीन में अचानक करंट उतरने से उसके संपर्क में आकर एक वेल्डिंग दुकानदार की मौत हो गयी. मृतक वेल्डिंग दुकानदार थाना क्षेत्र के पलका गांव निवासी आस मोहम्मद मियां का बेटा अरमान आलम उर्फ लल्लु बताया जाता है. मृतक का शहर के कृष्णा नगर में वेल्डिंग की दुकान है.

शराब के साथ महिला गिरफ्तार

योगापट्टी.नवलपुर पुलिस ने पिपरहिया बिहारी यादव के टोला में छापेमारी कर 18 लीटर चुलाई शराब के साथ सीता देवी पति संदीप चौधरी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि पुलिस को देखते ही पहले महिला भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर महिला पुलिस मनीषा कुमारी ने खदेड़ कर अपने कब्जे में ले लिया. आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

पाटलिपुत्र-प्रयागराज के रास्ते चलेगी बरौनी-गोंदिया

समस्तीपुर. वाराणसी जंक्शन पर यार्ड रिमाॅडलिंग के लिए कार्य चल रहा है. रेलवे ने अब पूर्व में रद्द की गयी दो जोड़ी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक बरौनी से खुलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते जायेगी. 12 सितंबर से 16 अक्टूबर तक गोंदिया से खुलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते जायेगी.

मारपीट का फरार आरोपित गिरफ्तार

शेखपुरा. मारपीट का फरार आरोपित को चेवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह चार वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था. उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 307 सहित अन्य आरोपों में थाना में प्रथमिकी दर्ज है. इस सम्बन्ध में चेवाड़ा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार फरार आरोपित निकटवर्ती नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत बोझमा गांव निवासी रवींद्र यादव का पुत्र शंभू यादव है. इसका ससुराल इसी थाना क्षेत्र के कमलगढ़ गांव में है. फरार आरोपी चेवाड़ा चौक बाजार में कपड़ा का दुकान खोल रखा है. उसने 2019 में अपने ससुर नरेश यादव सहित अन्य के साथ मिलकर ससुराल में ही भीषण मारपीट की एक घटना को अंजाम दिया था. जिसमें गिरफ्तार फरार आरोपी सहित 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय न्यायालय द्वारा गैर-जमानतीय वारंट निर्गत किया गया था.

रेलवे लाइन के बगल में मिला महिला का शव

मशरक. थावे रेलखंड के मशरक राजापट्टी स्टेशन के बीच हंसापीर गांव के पास रेलवे लाइन के बगल में एक महिला का शव मिला. गुरुवार की अहले सुबह रेलवे के चार नंबर गेट से दक्षिण लगभग 100 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक के बगल में महिला का शव देख सनसनी फैल गयी. गेट मैन द्वारा घटना की जानकारी राजापट्टी स्टेशन अधीक्षक को दी गयी. उधर, साइबर सेनानी ग्रुप में फोटो देख मशरक पुलिस मौके पर पहुंची व जांच में जुट गयी. शव के पास फटे-पुराने कपड़े व कबार की पोटली पड़ी थी, जिसे देख मृत महिला के विक्षिप्त होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उक्त महिला की मौत ट्रेन से गिरने से हुई होगी. समाचार प्रेषण तक मृतका की पहचान नहीं हुई थी.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

लखनौर . आरएसओपी थाना क्षेत्र के दीप पश्चिमी के चौबे टोल से गुप्त सूचना पर पुलिस ने पांच लीटर चुलाई शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. शराब तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के दीप पश्चिमी के चंदे सदाय के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई के लिए उसे भेज दिया गया है.

आठ सितंबर को CM नीतीश कुमार का गया दौरा, BTMC भवन का करेंगे उद्घाटन

आठ सितंबर को CM नीतीश कुमार का गया दौरा है. इस दौरान यह BTMC के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. यह भवन 30 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है.

पटना के अगमकुआं में बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 20 लाख रुपये लूटे

पटना के अगमकुआं में बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 20 लाख रुपये लूटे है. अगमकुआ थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में बेखौफ अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को हथियार का भय दिखा कर बीस लाख रुपये लूट लिया. नगर पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि घटना उस समय घटी है, जब दोनो कंपनी का पैसा यूनियन बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाये अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल पर एएसपी शरथ आरएस और थानाध्यक्ष सुधीर कुमार मौके पर पहुंच कर मामले में छानबीन आरंभ की. पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटी फुटेज को खंगाल रही है. एएसपी ने बताया मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

भागलपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान पथराव मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

अकबरनगर पुलिस ने बुधवार को सिमराहा गांव में हुए पथराव मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि वर्ष 2019 में मुहर्रम जुलूस के दौरान सिमराहा गांव में दो पक्षों में पथराव की घटना हुआ था. मामले का आरोपी मो नासिर की पुलिस को लंबे समय से तलाश कर रही थी.जिसे बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया.

मधेपुरा में सीओ के साथ मारपीट करने वाले गिरफ्तार

मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बराही आनंदपुर गांव में बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने पहुंचे अंचल अमीन के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की. मौके पर अंचलाधिकारी के साथ पुलिस बल भी मौजूद थे. मारपीट करने वाले चारों लोगों को पुलिस ने घटनास्थल से ही वीरेंद्र प्रसाद यादव, सुमन कुमार, पिंटू कुमार, साजन कुमार गिरफ्तार कर लिया गया.

पटना में फाइनेंस कंपनी के पैसे लूटे

पटना के अगमकुआ थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में बेखौफ अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को हथियार का भय दिखा कर बीस लाख रुपये लूट लिया. नगर पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि घटना उस समय घटी है, जब दोनो कंपनी का पैसा यूनियन बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाये अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल पर एएसपी शरथ आरएस और थानाध्यक्ष सुधीर कुमार मौके पर पहुंच कर मामले में छानबीन आरंभ की. पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटी फुटेज को खंगाल रही है. एएसपी ने बताया मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

सहरसा के शराब तस्करों को भागलपुर पुलिस ने पकड़ा

गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में भागलपुर पुलिस की विशेष टीम को शराब की बड़ी खेप मिली. मामले में पुलिस ने शराब की खेप के साथ कार में लेकर आ रहे सहरसा के चार शराब तस्करों की भी गिरफ्तारी किया है. उनके पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल के साथ तीन जिंदा गोली भी बरामद कर ली है. 

जमुई में डायरिया से बच्चे की मौत

जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के बांझीपयार भलुका गांव में डायरिया से पीड़ित एक मासूम बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. डायरिया से मासूम की मौत के बाद गांव के सभी लोगों में हड़कंप मच गया है. मृत बच्चे की पहचान बांझीपयार भलुका गांव निवासी तन्कु कोड़ा के आठ वर्षीय पुत्र शिवा कुमार के रूप में हुई है

सहरसा में डूबने से बच्चे की मौत

सहरसा के बनगांव में नहाने के दौरान एक बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो जाने के मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा निवासी अरुण कुमार कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने अपने ननिहाल बनगांव आया हुआ था. बुधवार को अपने दोस्तों के साथ स्नान करने पास के एक पोखर गया था. इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया. डूबने का हो हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से उसे पानी से निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. जानकारी मिलने पर बनगांव थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया.

सहरसा में आपसी विवाद में चली गोली, एक हिरासत में

सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में बुधवार को दो भाईयों के बीच आपसी विवाद में गोली चल गई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र कुमार गुप्ता व किशोर कुमार गुप्ता के बीच आपसी विवाद को लेकर गाली-गलौज हुई. इसके बाद किशोर गुप्ता के पुत्र ने गोली फायर कर दिया. गोली किसी को नहीं लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और एक को हिरासत में लिया है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मधुबनी में सरकारी वाहन ने लोगों को रौंदा

मधुबनी: जिला के जयनगर में बीती रात थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में पूजा पंडाल के समीप थाना के सरकारी वाहन की ठोकर से कई श्रद्धालु घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सरकारी वाहन से एक पुलिस पदाधिकारी वाहन ड्राइविंग सिख रहा था. इसी क्रम में वाहन अनियंत्रित हो गया और वाहन पंडाल के पास खड़े लोगों को घसीटते हुए कुछ दूर तक गया. जानकारी के मुताबिक घटना में चार लोगों के घायल होने की खबर है. घायल को ईलाज हेतु अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया . जहां से घायलों को बेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया गया. घटना देर रात की बताई जा रही है. लोग भगवान श्रीकृष्ण की पूजा देखने आए थे.

समस्तीपुर में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद  के पति की हत्या

समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह रोसरा नगर परिषद के  उप मुख्य पार्षद बबीता देवी के पति अरुण महतो को गोली मार दी. बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गुस्सा आए आक्रोशित लोगों ने रोसरा बाजार को बंद कर दिया और जमकर बवाल काटा.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

बिहार में कांग्रेस गुरुवार को सभी 38 जिलों में भारत जोड़ो यात्रा निकालेगी. यह आयोजन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है. पिछले वर्ष सात सितंबर को राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ की थी. प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह करेंगे. यात्रा गांधी मैदान स्थिति गांधीजी की प्रतिमा से शाम पांच बजे प्रारंभ होगी और कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम तक पहुंचेगी. पटना जिले की तरह ही पार्टी का यह आयोजन सभी जिलों में होगा. इसकी जिम्मेदारी जिलाध्यक्षों को सौंपी गयी है.

सारण में वज्रपात से तीन की मौत पर सीएम दुख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से सारण जिले में तीन लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें.

मोतिहारी में SSB जवान की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी के चिरैया थाना के नया टोला में एक एसएसबी जवान की हत्या कर दी गयी. चार बदमाश लूट की नीयत से आए और जवान धर्मेंद्र को गोली मार दी. जिनकी मौत हो गयी.

दरभंगा में नाव हादसा, 5 की मौत

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में गढैपुरा व झझड़ा के बीच तेज आंधी के कारण नाव पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी. घंटों प्रयास के बाद सभी पांचों शव बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत के गढ़ैपुरा के 10-12 लोग निजी छोटी नाव पर सवार होकर झझड़ा हाट खरीददारी करने जा रहे थे. इसी बीच शाम करीब चार बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ जाने से गढ़ैपुरा व झझड़ा के बीच चौर में नाव डूब गयी. नाव डूबने की सूचना झझड़ा गांव पहुंची. लोग कई निजी नाव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों की जान बचायी. इस बीच नाव दुर्घटना में तीन बच्ची समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गयी. नाव दुर्घटना में बचाये गये कुछ लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल जा रहा है.

पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 8 से 11 सितंबर तक रद्द

गोरखपुर कैंट यार्ड में रिमाडलिंग व तीसरे रेल लाइन की कमीशनिंग के लिए रेलवे ने मेगा ब्लाॅक का निर्णय लिया है. इसके कारण 12530/12529्र पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 8, 9 व 11 सितंबर को रद्द रहेगी. इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे से गोरखपुर की ओर जाने वाली करीब 55 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

 समस्तीपुर में पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश

 समस्तीपुर के बारह पत्थर चौक पर बुधवार की दोपहर हुई एक घटना ने पूरे समाज को शर्मसार किया है. पारिवारिक विवाद से आक्रोशित एक अधेड़ ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की. उसके बाद बीच सड़क पर कपड़ा उतार कर हंगामा किया. पुलिस भीड़ के साथ मूकदर्शक बनी रही. इस दौरान कई महिलाओं के भी इज्जत से खिलवाड़ किया, जिसमें ऑन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. साथ ही राहगीरों के साथ मारपीट भी की.

भागलपुर में डेंगू पीड़ित बच्ची की मौत

भागलपुर . जिले में बुधवार को डेंगू के 54 नये मरीज की पहचान जांच के बाद हुई. इनमें से 25 मरीज मायागंज अस्पताल में और 29 मरीज सदर अस्पताल में मिले. 54 में से 30 मरीज शहरी इलाके के हैं, वहीं शेष मरीज प्रखंडों व आसपास के जिले के हैं. भागलपुर शहरी क्षेत्र के हर हिस्से में अब डेंगू मरीज मिलने शुरू हो गये हैं.  वहीं एक डेंगू पीड़ित बच्ची की मौत भी हो गयी है.

बिहार के डीजीपी व पटना के डीएम समेत सात अफसर दिल्ली तलब

लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पर 13 जुलाई को पटना में लाठी चलाने के मामले में डीजीपी आरएस भट्ठी, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, समेत सात अधिकरियों को 21 सितंबर को तलब किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें