25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: वैशाली में सड़क हादसा, ट्रक से कुचल कर मोपेड सवार की मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

ट्रक से कुचल कर मोपेड सवार की मौत

हाजीपुर-महनार मोहदीनगर मुख्य मार्ग एनएच 122 भी पर महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर बजरंगबली चौक के निकट ट्रक से कुचलकर मोपेड सवार व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि हसनपुर बजरंगबली चौक के निकट ट्रक से कुचलकर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या सात महनार थाना के निकट निवासी स्वर्गीय राजेश्वर साह के 50 वर्षीय पुत्र कामेश्वर साह की मौत हो गयी

पटना में आग लगने से चार घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

पटना में बुधवार को पाटलिपुत्रा स्टेशन के पश्चिमी दीघा रूपसपुर नहर किनारे चार झोंपड़ियों में आग लगा गयी. अगलगी में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया है. अगलगी में मो. इबरार, मो. कबीर, मो. अब्बास व मो. महताब के झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया. अगलगी पीड़ित परिवारों का कहना है आग कैसे लगी किसी को पता नहीं. आमना खातून ने बताया कि छठ पूजा के बाद मेरी पुत्री की शादी के लिए घर में रखा हुआ तीन लाख रुपये व पीतल बर्तन, कपड़ समेत कीमती सामना जलकर राख हो गया है. अगलगी पीड़ित ने बताया कि झोंपड़ी में अचानक आग लगी और देखते ही देखते ही आग की लपेट इतनी तेज हो गयी की घर में रखा सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काफी प्रयास के बाद काबू पाया गया है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि अगलगी में चार झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया है.

दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल

शेखपुरा-आढ़ा सड़क पर हुसैनाबाद बेलछी मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. तीनों घायल एक ही बाइक पर सवार थे. वहीं दूसरे बाइक पर सवार व्यक्ति धक्का मारकर भाग निकलने में सफल रहा. घायलों में अरियरी के फरपर निवासी दरोगी चौहान, कुणाल चौहान और दशरथ चौहान शामिल हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर शेखपुरा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान हुसैनाबाद मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक आमने-सामने टकरा गयी. इसमें तीनों घायलों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रेम प्रसंग में अररिया के युवक ने पूर्णिया में की खुदकुशी

पूर्णिया में बेवफा प्रेमिका के कारण एक 18 वर्षीय एक प्रेमी ने पेड़ की टहनी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृत युवक की पहचान अररिया जिला के बेरगाछी थाना रामपुर बोची टोला वार्ड नंबर 7 निवासी मो हारून के पुत्र मो उसमा के रूप में की गयी है. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी स्थित नहर के पास पेड़ के फंदे से एक युवक का लटका हुआ शव बरामद किया गया है. शव के पास से एक बैग और डायरी बरामद भी किया गया है. इसमें एक लड़की से प्यार का जिक्र है. इस मामले में हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पायेगा.

नवादा में थाने के पास अज्ञात युवक का शव बरामद

नवादा जिला के सिरदला थाना से महज 300 मीटर दूरी पर एसएच-70 किनारे स्थित लोहे की दुकान में बुधवार को अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. युवक करीब 35 वर्ष का बताया जा रहा है. उसके शरीर में ट्राउजर उल्टा पहना हुआ पाया गया है.

सहरसा में उत्पाद विभाग ने दो तस्कर समेत छह शराबियों को किया गिरफ्तार

आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी अभियान को तेज कर दिया गया है, जिससे तस्कर में भय का माहौल है. उत्पाद विभाग द्वारा मंगलवार को सहरसा के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. जिसमें अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री व सेवन करने वाले कुल आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक बाइक भी जब्त की गयी. जानकारी देते उत्पादन निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि पंचगछिया रेलवे स्टेशन के निकट व बरियाही बस्ती के वार्ड आठ में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान दो तस्कर एवं छह शराबी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक बाइक भी जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुर निवासी अमर कुमार को 8.5 लीटर कोडिंग युक्त कफ सिरप एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. वही बरियाही बस्ती वार्ड आठ निवासी नूवेश कुमार को 26.64 लीटर विदेशी शराब के साथ पंचगछिया स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के जमानत पर पूरी नहीं हो सकी सुनवाई

सीवान मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के जमानत याचिका पर बुधवार को तृतीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश नरेंद्र कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान हुसैनगंज थाना के तरफ से ओसामा की केस डायरी प्रस्तुत की गयी. दोनों पक्षों से जमानत पर सुनवाई की प्रक्रिया पूरी न होने से अगली तिथि पर अब बहस होगी.

कैमूर में दो वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में हुई पेशी

कैमूर. भगवानपुर. कोर्ट के दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी मुखलाल मल्लाह के पुत्र श्रीकिशुन मल्लाह व राम किशुन मल्लाह हैं. उन्हें बुधवार के दिन कागजी कार्रवाई के तहत संबंधित न्यायालय में पेश किया गया.

गोपालगंज में हथियार के बल पर शख्स से लूट, अपराधी फरार

गोपालगंज में हथियार के बल पर शख्स से लूट हुई है. इसके बाद अपराधी फरार हो गए है. बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया है. घटना कुचायकोट थाना के मनिआरा बखरी की है. अपराधियों के हमले में घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई है. विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है. वहीं, बिहार सरकार ने आरक्षण के दायरे को बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे जुड़ी हुई बिल को भी पेश होना है.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी है. इसमें विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है. बता दें कि शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चल रही है.

बिहार में 12 नवंबर तक 30 डिग्री के नीचे रहेगा अधिकतम तापमान, चलेगी पछुआ हवा

बिहार में 12 नवंबर तक 30 डिग्री के नीचे अधिकतम तापमान रहेगा. वहीं, इस दौरान पछुआ हवा चलेगी. यहां ठंड बढ़ रही है. सुबह व शाम के अलावा रात में लोग हल्के ऊनी कपड़े पहन कर ही बाहर निकल रहे हैं. मौसम में हो रहे बदलाव के कारण सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति रहती है. इस कारण मेन रोड पर करीब आठ बजे तक अब विजिबिलिटी कम रहती है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों यानी दिवाली के दिन तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत धीरे-धीरे ठंड और बढ़ेगी. हालांकि 12 नवंबर तक अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम 17 से 19 डिग्री के बीच रहेगा. इस अवधि में पछुआ हवा चलेगी. विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री तक चला गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है. कृषि वैज्ञानिकों की ओर से किसानों को भी सुझाव दिया गया है. 10 नवंबर के बाद गेहूं व चना के लिए सही है.

वैशाली में डीएम ने खुद की धान की फसल की कटाई, फसल का किया जा रहा आकलन

कैफ अहमद, हाजीपुर. दौलतपुर चांदी पंचायत स्थित खेत में अचानक डीएम यशपाल मीणा पहुंच गए और धान फसल की कटाई करने लगे. कृषि विभाग की ओर से धान की फसल का उपज का आकलन करने के उद्देश्य से फसल कटाई कर अनुमान किया जा रहा तभी अचानक वहां वैशाली डीएम यशपाल मीणा पहुच गए और कृषि पदाधिकारी से जानकारी लेने लगे और ग्रामीण के साथ फसल की भी कटाई की .धान की फसल क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जिला भर में धान की उपज का आकलन किया जाता है. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं स्थानीय मुखिया सोहन राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Bihar Breaking News Live: वैशाली में सड़क हादसा, ट्रक से कुचल कर मोपेड सवार की मौत
Bihar breaking news live: वैशाली में सड़क हादसा, ट्रक से कुचल कर मोपेड सवार की मौत 1

छठ घाट को लेकर तैयारी जारी, कलेक्ट्रेट घाट पर होगा अस्थाई सड़क का निर्माण

छठ घाट को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जारी है. कलेक्ट्रेट घाट और अंत घाट पर अस्थाई सड़क का निर्माण होगा. इससे गंगा के तट तक जाने के लिए लोगों को कम चलना होगा. लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे है.

सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित, विपक्ष ने किया हंगामा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. इसमें सदन की कार्यवाही हंगामे के बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, सदन की कार्यवाही जारी

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है और सदन की कार्यवाही जारी है. इसमें विपक्ष के विधायक जमकर हंगामा कर रहे हैं.

वैशाली में लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने छह बदमाशों को किया गिरफ्तार

वैशाली पुलिस ने लूटकांड का खुलासा किया है. साथ ही छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिले के भगवानपुर में बीते 18 अक्टूबर को पिकअप वैन से लूट की वारदात हुई थी.

गोपालगंज में घर से बुलाकर युवक का मर्डर, प्रेम- प्रसंग में हत्या की आशंका

गोपालगंज में घर से बुलाकर युवक का मर्डर कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने प्रेम- प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर बलुआ टोला की है. मृतक युवक की पहचान मानिकपुर निवासी सुदर्शन यादव के पुत्र 22 वर्षीय अजय कुमार यादव के रूप में हुई है.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, हंगामे के आसार

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. इसमें कई बिल पेश हो सकते है. आरक्षण का कोटा बढ़ाने के लिए बिल को पेश किया जा सकता है. साथ ही आज सदन में हंगामे के भी आसार है.

बेतिया के युवक का जालौन में मिला शव, दो आरोपी गिरफ्तार

बेतिया के युवक का यूपी के जालौन में स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के अकोढी दुबे गांव के पास शव बरामद हुआ है. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने पहचान पत्र के आधार पर युवक की तलाश की है.

आज से बीबॉस 12वीं की परीक्षा, शामिल होंगे 21,967 परीक्षार्थी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) के दिसंबर सत्र 2022 के 12वीं की परीक्षा आठ नवंबर से शुरू हो जायेगी. परीक्षा में 21,967 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें