25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: गया एयरपोर्ट पर सोना के साथ पकड़ा गया दो विदेशी नागरिक, पूछताछ जारी

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

विवाहिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा, आरोपी पति गिरफ्तार, अन्य फरार

बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगाही गांव में गुरुवार को एक विवाहिता को उसके पति संग मिलकर परिवार वालों ने पीट पीटकर मार डाला. शव को छिपाने की नीयत से उसे कंबल में लपेटकर परिवार वाले ले जा रहे थे, तभी पुलिस की दबिश को देख नौतन थाना क्षेत्र के पुंरदरपुर गांव के रमना सरेह में उसे छोड़कर भाग गये. पुलिस ने मृतका रीना के पति चंदेश्वर चौधरी को हिरासत में लिया है तथा शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी भेज दिया है.

गया एयरपोर्ट पर सोना के साथ पकड़ा गया दो विदेशी नागरिक, पूछताछ जारी

गया एयरपोर्ट पर सोना के साथ दो विदेशी नागरिक पकड़ा गया है. म्यांमार से गया फ्लाइट से सोना लेकर दोनों विदेशी पहुंचे थे. दो अलग अलग बैग में 14 किलो सोना जब्त किया गया है. डीआरआई(राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने खुफिया इनपुट पर कारवाई की है. पकड़े गए दोनों नागरिकों से पूछताछ हो रही है.

सीएम नीतीश कुमार की वाराणसी में होने वाली रैली स्थगित

सीएम नीतीश कुमार की वाराणसी में होने वाली रैली स्थगित हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जगह नहीं मिलने के कारण सीएम की रैली को स्थगित कर दिया गया है.

बिहार में अदानी ग्रुप करेगा निवेश, लोगों को मिलेगा रोजगार

बिहार में अदानी ग्रुप निवेश करेगा. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. अदानी ग्रुप की तरफ से गुरूवार को यह घोषणा की गई है. बिहार बिजनेस कनेक्ट के दौरान यह बात सामने आई है.

छपरा के स्कूल के किचन में लगी आग, सभी बच्चे सुरक्षित

छपरा के स्कूल के किचन में आग लग गई. इसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाला गया है. दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

मसौढ़ी में युवक की हत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

पटना के मसौढ़ी में 25 साल के युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. फिलहाल, शव को पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस पूरी मामले की जांच कर रही है.

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार बिजनेस कनेक्ट का किया शुभारंभ

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार बिजनेस कनेक्ट का शुभारंभ किया है. बता दें कि आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन होगा. कई कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया है. वहीं, आज बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश होने की संभावना है.

खगड़िया में चौकीदार की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

खगड़िया में चौकीदार की हत्या कर दी गई है. बेलदौर थाना के चौकीदार का मर्डर हुआ है. इसके बाद मौके पर एसपी खुद पहुंचे है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है.

पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है. बताया जाता है कि बारात लगाने को लेकर गोलीबारी हुई है. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र इलाके का यह मामला है. दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बिहार में आज BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा, दूसरे राज्यों से आए हुए अभ्यर्थियों में खुशी

बिहार में आज BPSC शिक्षक भर्ती की परीक्षा हो रही है. परीक्षा को लेकर दूसरे राज्यों से आए हुए अभ्यर्थियों में खुशी देखने को मिल रही है. कई केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें गुरूवार को हजारों परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.

बहनों ने रखा भाइयों के लिए व्रत, धूमधाम से मना त्योहार

अरविंद कुमार सिंह, सीवान. भाइयों की दीर्घायु होने की कामनाएं के साथ बहनों ने पीड़िया का व्रत रखा और आज गुरुवार की सुबह इसे नारी तालाब और पोखरे में प्रवाहित किया गया. पूरे सीवान जिला भर में इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार के सुबह 4:00 बजे से ही जिला के छोटे- बड़े तालाब पोखर सरयू नदी और दहा नदी आदि पुल के किनारे पीड़िया व्रतियों का सुबह से ही भिड़ उमड़ पड़ी है. जहां डीजे आदि पर पारंपरिक गीत गाते हुए और पीड़िया प्रवाहित कर भगवान भास्कर की आराधना कर भाई की दीर्घायु होने की कामना किया.

बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज समापन, ज्ञान भवन में कार्यक्रम आयोजित

बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज समापन होगा. ज्ञान भवन में इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का आयोजिन किया गया है. CM नीतीश कुमार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उद्योग को लेकर MoU करार के समय वह मौजूद रहेंगे. आज बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश होने की संभावना जताई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें