20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना में पति ने पत्नी को पिलाया जहरीली कोल्ड ड्रिंक, फिर खुद पीया, दोनों की मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पटना में पति ने पत्नी को जहरीली कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद खुद भी पी लिया

पटना में अवैध संबंध के शक में एक पति ने पत्नी को कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिला कर पिलाया और फिर खुद पी गया. दोनों की इलाज के दौरान शनिवार को कुर्जी अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक पति 48 वर्षीय रंजीत नट और पत्नी 40 वर्षीय आशा देवी दीघा थाना क्षेत्र के अखाड़ा गली में किराये के मकान में रहती थी. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक रंजीत ऑटो चलाता था. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. रंजीत को शक था कि पत्नी आशा किसी आजाद नाम के युवक से बात करती है. इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिला कर पहले पत्नी को पिलाया और फिर खुद भी पी लिया. रात में बेटा राजा जब ऑटो चला कर पहुंचा तो देखा कि मां-पिता उल्टी कर रहे हैं. तबीयत कुछ ज्यादा खराब है. बेटा दोनों को लेकर कुर्जी अस्पताल ले गया, जहां शुक्रवार की रात दो बजे के करीब इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.

छापेमारी में 10 लीटर देसी शराब समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार

भोजपुर जिले के तियर थाना व बहोरनपुर ओपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार तियर थाने की पुलिस ने जादोपुर गांव में छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब समेत जटा राम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बहोरनपुर ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के पहरपुर गांव में छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब समेत सिद्धु चौधरी के पुत्र व धंधेबाज रामभजन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गये दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया है.

मोतिहारी में बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

मोतिहारी के कोटवा थाने के दिपउ मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार दोपहर की है. मृतक विकास कुमार (22) कोटवा लक्ष्मनवा गांव के अवधेश यादव का पुत्र था. वहीं घायल सनोज कुमार भी लक्ष्मनवा का है. इलाज के लिए उसे कोटवा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थोड़ी देर के लिए ग्रामीणों ने कोटवा-गोपालगंज फोरलेन को जाम कर विरोध जताया.

गया के पैमार नदी में डूबने से दादी-पाेती की मौत

गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र की भेटौरा पंचायत के गोइनिया गांव में दर्दनाक हादसे में दादी-पोती की मौत हो गयी है. गोइनिया निवासी 70 वर्षीय लालपरी देवी व 10 वर्षीय सोनाली घर में हुई पूजा की सामग्री को प्रवाहित करने के लिए गांव के पास से गुजरी पैमार नदी गयी थी. नदी में स्नान कर मूर्ति प्रवाहित करने के दौरान लोटा पानी में बहने लगा. उसे दोनों मिलकर पानी से निकालने का प्रयास किया. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूबने गयीं. वहीं नदी के पास गांव की अन्य महिलाएं भी उपस्थित थीं. सभी ने दोनों को पानी में डूबते देखा, तो गांव जाकर शोर मचाया. घर के परिवार व ग्रामीण दौड़कर आये और पानी में गोता लगाकर दादी-पोती को खोजबीन शुरू की. करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला. उसके बाद ग्रामीण दोनों को चिकित्सक के पास ले गये. वहां चिकित्सकों ने जांच में दोनाें को मृत बताया.

औरंगाबाद में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, दो घायल

औरंगाबाद के सलैया थाना क्षेत्र के बैजू बिगहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें ऑटो पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में मदनपुर थाना क्षेत्र के वरक्षीविर गांव निवासी सत्येंद्र भुइंया और उनकी पत्नी बसंती देवी शामिल है. उक्त दोनों घायलों को सीएचसी मदनपुर में इलाज कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त लोग रफीगंज से ऑटो से अपने घर लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई. हालांकि, ऑटो पर सवार अन्य लोग सुरक्षित बताये जाते हैं. घटना शुक्रवार की रात की है.

गया में प्रथम सीडीएस का पिंडदान किया गया

गया. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के मोक्ष की प्राप्ति के लिए गया में पितृ श्राद्ध एवं पिंडदान किया गया. जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत का पिंडदान करने उनकी बड़ी पुत्री कृतिका रावत, छोटी पुत्री तारिणी रावत, जनरल रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत, मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह और उनकी पत्नी सपना सिंह आई.

भागलपुर में चाकू मारकर युवक की हत्या

भागलपुर के नाथनगर में युवक की हत्या कर दी गयी. मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशीबाग में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बांका के फतेहपुर पंचायत के मुखिया की पत्नी की सड़क हादसे में मौत

बांका जिले के अमरपुर के फतेहपुर पंचायत के मुखिया सुभाष दास की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. परिजन हादसे के बाद उन्हें लेकर भागलपुर के मायागंज अस्पताल आए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

उपेंद्र कुशवाहा को राजभवन मार्च से रोका गया

रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा जातिगत सर्वे की रिपोर्ट के विरोध में पटना में राजभवन मार्च पर निकले हैं. जानकारी मिल रही है कि उन्हें गांधी मैदान के पास रोका गया है. प्रशासन की टीम मुस्तैद है.

नालंदा में धारदार हथियार से गर्दन रेतकर यूट्यूबर की हत्या

नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में शनिवार की अहले सुबह 3 बजे घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने एक यूट्यूबर की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की जानकारी गांव में मिलते ही आग की तरह फैल गई. मृतक की पहचान सोसंदी गांव निवास स्व. जतन तांती का 19 वर्षिय पुत्र हराधन कुमार है घटना के संबंध में मृतक के मां ने बताई कि जब वह सुबह 3 : 05 में उठे तो देखा कि हराधन मृत अवस्था में बेड पर लेटा था और उसके सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार किया था और घर का मुख्य दरवाजा का कुंडी खुला था. उन्होंने बताई कि उनके बेटे की हत्या सोये अवस्था में की गई है. हराधन सोशल मीडिया पर काफी चर्चित था और वह यूट्यूब पर एस.के ऑफिसियल के नाम से चैनल बना रखा था. जिसपर वह वीडियो डालता रहता था.

राजवर्धन आजाद को जदयू ने बनाया एमएलसी

जदयू ने उपेंद्र कुशवाहा की खाली हुई सीट पर राजवर्धन आजाद को एमएलसी मनोनीत किया है. राजभवन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. राजवर्धन आजाद पूर्व सीएम भागवत झा आजाद के बेटे हैं.

बांका में आर्मी का जवान लापता

बांका में आर्मी का एक जवान लापता हो गया है. देवेश मिश्रा नाम के जवान के लापता होने की बात सामने आने पर उनकी खोज शुरू हो गयी है. जवान ड्यूटी पर गये और कई दिनों से लापता बताए जा रहे हैं.

मुंगेर में वाहन चोरों का आतंक

पिछले कुछ दिनों से मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. चोर दुकान एवं घर के सामने से आसानी से वाहनों की चोरी कर ले रहे हैं. गुरुवार को भी चोरों ने एक ट्रैक्टर व बाइक की चोरी कर ली. वाहन चोरी होने के बाद वाहन मालिक द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

भागलपुर में चलती बुलेट में लगी आग, थानेदार ने पीड़ित को फटकारकर भगाया

भागलपुर में एक बुलेट में बीच सड़क पर आग लग गया. जानकारी के अनुसार, प्रशांत कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ भागलपुर जीरो माइल स्थित डॉक्टर के पास इलाज करने जा रहे थे इसी दौरान हबीबपुर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास अचानक बाइक में आग लग गयी. जिससे बाइक बुरी तरह जलकर खाक हो गई है. इस दौरान प्रशांत कुमार सिंह जब अपने पत्नी के साथ हबीबपुर थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी तो थाना प्रभारी कृपा शंकर के द्वारा उल्टे पीड़ित को डांट फटकार कर थाना से भगा दिया गया है.

सुपौल में कोसी नदी में लापता बच्ची का मिला शव

सुपौल के निर्मली में मरौना अंचल क्षेत्र के गनौरा पंचयात स्थित मंगासिहोल गांव के समीप कोसी नदी में बुधवार को लापता पांच साल की बच्ची का शव गोताखोर की टीम ने 44 घंटे बाद शुक्रवार को बरामद किया. मृत बच्ची की पहचान गनौरा पंचायत के मंगासिहौल गांव निवासी मो अजीम की 05 वर्षीया पुत्री साजिदा के रूप में हुई है. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. 

रक्सौल की फुलवारी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

रक्सौल . आदापुर कैनाल रोड में मरलहिया नदी के पास स्थित फुलवारी से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था. आशंका है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. रक्सौल थानाध्यक्ष निरज कुमार ने बताया कि युवक पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है. वह कि रक्सौल के कोइरीया टोला में किराये का मकान लेकर रहता था. युवक के पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसका नाम विरेन्द्र साह बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में युवक के परिजनों को पुलिस ने खबर कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मुंगेर में स्नान करने के दौरान 4 बच्चे गंगा में डूबे, 3 शव बरामद

मुंगेर के लाल दरवाजा गंगा घाट पर शुक्रवार की शाम स्नान करने गये चार बच्चे गंगा में डूब गये. स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से तीन बच्चों के शव को निकाला गया, लेकिन एक बच्चा का देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका. सभी बच्चे स्कूल से आने के बाद गंगा में नहाने के लिए घर से निकले थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में परिजनों के करुण-क्रंदन से सभी की आंखें नम हो गई.

पटना में गंगा में गिरने से गोपालगंज के श्रमिक की मौत, मिला शव

पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल के निर्माण में लगे एक श्रमिक की गंगा में कार्य करने के दौरान गिरने से डूब कर मौत हो गयी है. गायघाट पर तैनात एनडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चला कर डूबे श्रमिक का शव खोज निकाला. एसडीआरएफ टीम के इंचार्ज दारोगा अशोक कुमार यादव ने यह जानकारी दी. टीम इंचार्ज के अनुसार मृतक श्रमिक की पहचान गोपालगंज जिले के सासमूसा थाने के मकसुदपुर गांव निवासी कपिलदेव प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र साकेत कुमार के तौर पर हुई है. .

पूर्णिया में गहरे गड्डे में डूबकर किशोर की मौत

पूर्णिया के सरसी थानाक्षेत्र के बोहरा घाट के समीप गुरुवार को खेत देखकर लौटने के क्रम पैर फिसलने के कारण गहरे गड्डे में 13 वर्षीय किशोर डूब गया. डूबने के दो घंटे बाद ग्रामीणों को सूचना मिली तब उसके शव को निकाला गया. मृतक की पहचान सर्वेश कश्यप, पिता हृदय कुमार झा, साकीन बोहरा घाट वार्ड 8 के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि हृदय कुमार झा को 6 पुत्री के बाद एक पुत्र हुआ था. सर्वेश कश्यप वर्ग छह में पढ़ता था. अपने पिता का इकलौता पुत्र था. मामले में थानाध्यक्ष एम ए हैदरी ने बताया कि बच्चे की डूबने की सूचना मिली थी. मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.

जमुई में हाई वोल्टेज बिजली तार के चपेट में आने से युवक की मौत

जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम खेत में टूट कर गिरे हाई वोल्टेज बिजली तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक हरिहरपुर गांव निवासी शंकर चौधरी के पुत्र अजीत कुमार है. बताया जाता है कि युवक देर शाम धान का खेत देखने के लिए बहियार की ओर जा रहा था. धान की खेत में पहले से ही 440 वोल्ट बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था. इससे युवक अंजान था. जैसे ही युवक खेत में गया, हाइवोल्टेज तार की चपेट में आकर झुलस गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफॉर्मर से लाइन को काटा गया. उसके बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

भागलपुर में पुलिस पर हमला

भागलपुर में गुरुवार की रात को नाथनगर थाने के महज दो सौ मीटर दूरी पर केस की जांच करने गयी पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया. पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की गयी. इसके बाद वर्दी पर हाथ डालकर कपड़े फाड़ने लगे और जवानों के साथ मारपीट की गयी. पुलिस ने तत्काल थाने को सूचित कर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया. तब मौके पर मौजूद पुलिस टीम की जान बच पायी. पुलिस ने मौके से एक दबंग को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें