14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना के दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पटना में एनआइए की कार्रवाई

NIA की टीम पटना के धनरुआ पहुंची और सोनू पांडेय नाम के एक अपराधी को अपने साथ लेकर दिल्ली चली गयी. जानकारी के अनुसार, एनआइए ने कुछ कागजात और हथियार भी बरामद किए हैं.

पटना के दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या

पटना के दानापुर कोर्ट कैंपस में एक कैदी की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम अभिषेक उर्फ छोटे सरकार है जो बिहटा का रहने वाला है. कई मामलों में वो आरोपित था. आज पेशी के लिए उसे कोर्ट लाया गया था. जहां घात लगाए बदमाशों ने उसकी हत्या गोली मारकर कर दी.

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के दो भूखंडों पर आपत्ति

भागलपुर. मुंगेर-मिर्जाचौकी रूट में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के लिए अर्जित की गयी भूमि के मुआवजे की प्रक्रिया में अभी भी अड़चन समाप्त नहीं हुई है. इस रूट में सुलतानगंज के गनगनियां मौजा स्थित दो भूखंडों के लिए दिये गये मुआवजे पर दूसरे पक्षों ने आपत्ति दर्ज करा दी है. इस पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने सुलतानगंज के सीओ से दो सप्ताह के भीतर जमीन की रिपोर्ट हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

पटना एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी, कई फ्लाइट बंद किए गए

पटना से ऑपरेट होने वाली छह जोड़ी फ्लाइटें शुक्रवार से बंद हो जायेंगी़. 30 मार्च तक केवल 31 जोड़ी फ्लाइटें ही उड़ेंगी. कुहासे काे देखते हुए इंडिगाे ने सुबह की चार, दाेपहर में एक और रात में एक-एक जाेड़ी फ्लाइटों काे शुक्रवार से बंद कर दिया है.

विंटर शेड्यूल: पटना की 6 जोड़ी विमानों को किया गया बंद, अब केवल इन शहरों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट..

बिहार में फेसबुक पर दूसरे, ट्विटर पर तीसरे स्थान पर बिहार पुलिस

राज्य के अंदर अन्य विभागों की तुलना में बिहार पुलिस ट्विटर पर स्वास्थ्य और सूचना जनसंपर्क के बाद तीसरे जबकि फेसबुक पर सूचना जनसंपर्क के बाद दूसरे स्थान पर है. सोशल मीडिया पर पुलिस के फॉलोअर टॉप पांच जिलों में समस्तीपुर, पटना, गोपालगंज, दरभंगा और पूर्णिया शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर फॉलोअर की संख्या पांच लाख से अधिक हो गयी है. जनवरी की तुलना में फेसबुक पर अभी फॉलोवर्स की संख्या में 10 गुना जबकि ट्विटर (अब एक्स) पर फॉलोवर्स की संख्या में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

भागलपुर में ट्रक-ऑटो की टक्कर, एक की मौत, 4 की हालत गंभीर

भागलपुर में एक सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना विक्रमशिला पहुंच पथ पर तेतरी के पास हुई जहां एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. पांच घायलों में एक ने दम तोड़ दिया. सभी घायल भागलपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा

बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु दलाईलामा आज गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे. जहां गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, सिटी एसपी हिमांशु सहित कई अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वे सड़क मार्ग से बोधगया स्थित तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे. देखिए तस्वीरें..

PHOTOS: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बोधगया, देखिए कैसे गर्मजोशी से हुआ स्वागत..

नवादा में सीएम ने किया गंगाजल आपूर्ती योजना का शुभारंभ

सीएम नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल आपूर्ती योजना का शुभारंभ करने नवादा पहुंचे. इस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत नवादा से सीएम ने की है. लोगों को घर में गंगाजल मिलेगा.

भागलपुर में BPSC शिक्षक अभ्यर्थी की सड़क हादसे में मौत

भागलपुर के सुल्तानगंज में एक सड़क हादसे में BPSC शिक्षक परीक्षा की अभ्यर्थी की मौत हो गयी. बाइक और पिकअप की टक्कर में बाइक पर सवार युवती नीलम कुमारी (41) की मौत हो गयी. युवती अपने भाई के साथ सुल्तानगंज स्टेशन जा रही थी. जहां से ट्रेन पकड़कर उसे पूर्णिया जाना था जहां शिक्षक भर्ती परीक्षा युवती को देना था.

पटना के फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार हुआ कुख्यात  सुरेश यादव

गोपलगंज :लंबे समय से फ़रार चल रहे कुख्यात अपराधी सुरेश यादव को एसटीएफ की टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र से गिरफ्तार किया. सुरेश यादव फुलवरिया थाना क्षेत्र के जटहा गांव का रहने वाला है. पुलिस को इसकी तलाश आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी समेत कई अन्य मामले में थी. फुलवरिया पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर पटना एसटीएफ टीम ने ये कार्रवाई की.

नालंदा में ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत

नालंदा में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना है. चंडी क्षेत्र की यह घटना है जहां एक ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगाें की मौत हो गयी.

गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार को मिली राहत

शराब कांड में अभियुक्त बनाये गये गया के पूर्व एसएसपी निलंबित आइपीएस अधिकारी आदित्य कुमार को पटना हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने गया जिले के फतेहपुर शराब कांड में उनके विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को निरस्त कर दिया. जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने आदित्य कुमार द्वारा दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया . इस मामले में आदित्य कुमार की ओर से पटना हाइकोर्ट में अपील दायर की गयी थी.

अररिया में अनियंत्रित ट्रक ने मारी पलटी

अरारिया : नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के चकला के समीप बुधवार को अनियंत्रित ट्रक ने पलटी मार दी. इसमें चालक बाल बाल बच गया. घटना के बाद जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोगों का भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. नरपतगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लिया. जानकारी अनुसार बुधवार को ट्रक गुलाबबाग से दरभंगा की ओर जा रहा था. इस बीच चकला के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर पड़ा

पटना के खगौल में ट्रेन से गिर कर जमुई के वृद्ध की मौत

गुरुवार को रेल पुलिस ने थाना दानापुर क्षेत्र के नेउरा स्टेशन के समीप अप व डाउन लाइन के बीच 63 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया. वृद्ध के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान जमुई के सिकंदरा सबलबिघा निवासी रविकांत दूबे के रूप में हुई. सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई श्यामाकांत दूबे ने बताया कि वर्तमान वह मैनपुरा के सिद्धेश्वर नगर में रहते थे. गुरुवार सुबह फोन कर बड़े भाई रविकांत दूबे ने बताया वह कोर्ट के काम से आरा जा रहे हैं. पाटलिपुत्र स्टेशन से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से आरा गये थे. दोपहर में रेल पुलिस द्वारा सूचना मिली की नेउरा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने उनकी मृत्यु हो गयी. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर देखा कि मेरे बड़े भाई रविकांत दुबे हैं.

बिहार का मौसम कैसा रहेगा, पढ़िए रिपोर्ट

बिहार में ठंड अब तेजी से बढ़ रही है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि किन जिलों में ठंड का मिजाज कैसा रहेगा .पढ़िए वेदर रिपोर्ट.

Bihar Weather: बिहार में अब 7 डिग्री तक गिरेगा पारा, दो दिनों बाद और बढ़ेगी ठंड! इन जिलों में बढ़ा प्रदूषण..

सोना चोरी मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस पहुंची भागलपुर, सोनापट्टी में छापेमारी

भागलपुर: आंध्र प्रदेश में सोना चोरी मामले को लेकर वहां की पुलिस भागलपुर पहुंची. बुधवार की रात वहां के पुलिस पदाधिकारी कोतवाली थाना पहुंचे. यहां के पुलिस अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया. आंध्र प्रदेश की पुलिस अपने साथ चोरी के आरोपित को भी लेकर आयी है. सोना चोरी का आरोपित नवगछिया का रहनेवाला है. आरोपित ने आंध्र पदेश की पुलिस को बताया है कि वहां से सोना चोरी करने के बाद उसने सोनापट्टी स्थित एक आभूषण की दुकान में सोना बेचा था. उसकी निशानदेही पर बुधवार की रात में सोनापट्टी में कोतवाली पुलिस की सहयोग से छापेमारी की गयी. हालांकि आभूषण दुकान का मालिक फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें