21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पूर्णिया में मछली मारने गये दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पूर्णिया में मछली मारने गये दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत

पूर्णिया के मधुबनी टीओपी क्षेत्र के बक्सा घाट के महादलित टोला के पास स्थित कारी कोशी नदी के धार में मछली मारने के क्रम में दो किशोर की डूबने से मौत बुधवार को हो गयी. मृतकों में बक्सा घाट रोड प्रधान टोला निवासी मनीष हेंब्रम के पुत्र 15 वर्षीय आर्यन हेंब्रम और शास्त्री नगर निवासी स्वर्गीय कार्तिक लकड़ा के पुत्र 15 वर्षीय कुंदन लकड़ा शामिल है. घटना के संबंध में मधुबनी टीओपी प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि प्रधान टोला के रहने वाले एक दर्जन से अधिक बच्चे मछली मारने के लिए नदी के धार में गया हुआ था. इसी क्रम में एक बच्चा नदी में डूब गया. उसने जब बचाने के लिए हल्ला किया तो अन्य सभी बच्चे भी उन्हें बचाने के लिए धार में छलांग लगा दी. इसके बाद दो किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि अन्य बच्चे किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दोनों बच्चों को इलाज करने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया, लेकिन जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर ने दोनों लड़के को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.   

पटना में आपसी विवाद में मारपीट व गोलीबारी

पटना के मनेर स्थित नगवा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प और मारपीट की घटना हुई है. इस घटना का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं है. गोलीबारी की घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

सिवान में घाट सफाई के दौरान विवाद, एसडीओ के पहुंचने पर मामला हुआ शांत

सिवान में महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के छठ घाट पर साफ-सफाई को लेकर दो पक्षों में मामला तू तू, मैं-मैं से बढ़ कर मारपीट में तब्दील हो गयी. बिगड़ती स्थिति देख स्थानीय मुखिया रत्नेश्वर यादव, सरपंच राजकुमार सिंह ने प्रशासन को सूचना दिया. सूचना पर एसडीओ रोचना माद्री, बीडीओ डॉ रविरंजन, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ पोखरा छठ घाट पहुंच कर अतिक्रमण हुए छठ घाट का नाद खूंटा हटवाया. तब जाकर लोगों का तनाव खत्म हुआ. एसडीओ ने साफ शब्दों में घाट अतिक्रमण करने वालों से कहा कि अगर पूजा में किसी प्रकार का विवाद होगा, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में धमाका

भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार को जोरदार विस्फोट से अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन जब समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर खड़ी थी तभी ट्रेन के जनरल डिब्बे में धमाका हुआ जिसमें एक महिला के घायल होने की सूचना है. घायल महिला की पहचान रानी देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद आरपीएफ ने कम से कम 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. साथ ही मामले में आगे की जांच भी की जा रही है.

गया में पुलिस ने लूट के चार आरोपी को किया गिरफ्तार

गया के मौगरा थाना पुलिस ने कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से हजार रुपए कैश को भी पुलिस ने बरामद किया है.

सीतामढ़ी में गैस रिसाव के कारण कई लोग जख्मी, मौके पर मची अफरा- तफरी

सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र के खैरवी गांव में गैस रिसाव के कारण छह लोग झुलस गए है. वहीं, मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया है. जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.

भोजपुर में सड़क हादसे में युवती की मौत, दो लोग घायल

भोजपुर में हिया- बिहटा स्टेट हाईवे के जगदीशपुर थाना इलाके के गणपत टोला गांव के पास सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल है.

पटना में कबाड़ी के दुकान में लगी आग, मौके पर मची अफरा- तफरी

पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में कबाड़ी के दुकान में आग लग गई है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया है. दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

जमुई में ट्रक ने दो लोगों को कुचला, किशोर की हुई मौत

जमुई में ट्रक ने दो लोगों को कुचला दिया है. इसमें एक किशोर की मौत हो गई है. 14 वर्षीय एक युवक प्रिंस कुमार की मौके पर मौत हो गई है. जबकि, एक घायल है. प्रिंस कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था. घटना झाझा थाना क्षेत्र के मछिंद्रा मोड़ की है.

सासाराम में व्यक्ति की हुई हत्या, बदमाश को लोगों ने उतारा मौत के घाट

सासाराम में व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इसके बाद भाग रहे बदमाश को लोगों ने मौत के घाट उतार दिया है. भीड़ ने बदमाश की हत्या कर दी. घटना शिवोबहार पंचायत की है.

जहानाबाद में चोरों का अजीब कारनामा, ट्रांसफार्मर ही उड़ा ले गए चोर

अशोक कुमार, जहानाबाद. अब तक आपने चोरी की कई घटनाएं सुनी होगी. शायद ही कोई गांव, जिला या राज्य हो जहां चोरी की घटनाएं नहीं होती. लेकिन जहानाबाद जिले के सिकरिया ओपी क्षेत्र के कुम्हवां गांव में चोरी की एक अनोखी घटना चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल गांव के पास स्थित ट्रांसफार्मर को ही चोरों ने निशाना बनाया.

Bihar Breaking News Live: पूर्णिया में मछली मारने गये दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत
Bihar breaking news live: पूर्णिया में मछली मारने गये दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत 1

शहीद दरोगा प्रभात रंजन के परिजनों से वैशाली जाकर मिले जमुई एसपी

जमुई में हुई एक दरोगा की मौत के बाद जमुई एसपी ने बड़ा दिल दिखाया है और खुद परिजनों से मिलने वैशाली जिले के पातेपुर गांव पहुंच गए.

पटना में हुई फायरिंग, पुलिस पर भी लोगों ने किया हमला

पटना के मसौढ़ी अनुमंडल स्थित धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया है. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए है.

सीएम ने दी चित्रगुप्त पूजा की बधाई, बिहार के प्रगति के शिखर पर पहुंचने की कामना की

सीएम नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा की बधाई दी है और कहा है कि चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. ज्ञान के अधिष्ठाता देवता चित्रगुप्त भगवान की आराधना से लोगों में पढ़ने- लिखने की अभिरूचि बढ़ती है. बिहार में ज्ञान और शिक्षा का प्रकाश घर- घर फैले और सब के प्रयास से बिहार प्रगति के शिखर पर पहुंचे, यही मेरी कामना है.

जहानाबाद में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामपुर गांव में एक व्यवसाई रविंद्र कुमार वौद्ध को सोए हुए अवस्था में अपराधियों ने मारपीट की और फिर गोली मारकर हत्या कर दी है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है.

पटना सहित राज्य के 33 जिलों में खुला खेलो इंडिया केंद्र

पटना सहित राज्य के 33 जिलों में खेलो इंडिया केंद्र खोला गया है. इन केंद्रों के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षकों सहित जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है. इसके साथ ही खेलो इंडिया के लिए निर्धारित वैज्ञानिक मापदंडों के अनुसार राज्य से खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें