14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: डूमरांव के पास मालगाड़ी डिरेल, एक सप्ताह के अंतर तीसरी घटना

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

डूमरांव के पास मालगाड़ी डिरेल, एक सप्ताह के अंतर तीसरी घटना

डूमरांव के पास मालगाड़ी डिरेल, एक सप्ताह के अंतर तीसरी घटना.

मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा कोटा से गिरफ्तार

बिहार के सिवान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीने के बेटे ओसामा शहाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ओसामा की गिरफ्तारी कोटा में हुई है. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ओसामा शहाब पर सिवान में दो और मोतिहारी में एक केस दर्ज है. ओसामा शहाब को कोटा ग्रामीण की रामगंजमंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गंगा नदी में 24 व 25 अक्तूबर को नावों के परिचालन पर रहेगी रोक

पटना. दुर्गापूजा के अवसर पर गंगा नदी में 24 व 25 अक्तूबर को नाव के परिचालन पर रोक रहेगी. इस संबंध में पटना सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने सोमवार को आदेश जारी किया है. यह आदेश मूर्ति विसर्जन समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. लोगों की सुरक्षा व विधि व्यवस्था को देखते हुए गंगा नदी में 24 व 25 अक्तूबर को नावों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

सडक हादसे में युवक की कोलकाता में मौत

फतेहपुर. सोमवार की सुबह कोलकाता में सड़क हादसे में फतेहपुर नगर पंचायत के अंदर बाजार निवासी 45 वर्षीय लक्की साव की मौत हो गयी. लक्की अपने घर से काम के सिलसिले में साइकिल से फैक्ट्री जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में लक्की साव की मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर स्थित घर पर कोहराम मच गया है. वहीं परिजन कोलकाता के लिए रवाना हो गये. परिजनों ने बताया कि मृतक का दाह-संस्कार कोलकाता में किया जायेगा.

औरंगाबाद में खुला मगध विवि का शाखा कार्यालय

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज औरंगाबाद स्थित सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में सोमवार को मगध विश्वविद्यालय की शाखा का उद्घाटन कुलपति प्रो एसपी शाही ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में औरंगाबाद नगर विधायक आनंद शंकर सिंह मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि लंबे समय से विद्यार्थियों व महाविद्यालय के कर्मियों द्वारा शाखा कार्यालय खोलने की मांग की जाती रही है, जिसे कुलपति प्रो शाही द्वारा उद्घाटन कर पूरा किया गया. शाखा कार्यालय खुलने से विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों में बहुत हर्ष है. अब विश्वविद्यालय स्तर से अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र इत्यादि शाखा कार्यालय से ही प्राप्त किये जा सकेंगे. कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा कि यह महाविद्यालय औरंगाबाद की शान है. यह बहुत ही पुराना महाविद्यालय है. यहां के विद्यार्थियों को अब विश्वविद्यालय के बजाय शाखा कार्यालय से ही मार्कशीट व प्रमाणपत्र प्राप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि दूसरे फेज में शिक्षकों के कार्यों का भी संपादन इस कार्यालय द्वारा किया जायेगा. 

नौ सितंबर से गायब विवाहिता को पुलिस ने किया बरामद

मंसूरचक. थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता जो नौ सितंबर से गायब थी उसे मंसूरचक पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में विवाहिता के पति ने 18 सितंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.थाने को दिए आवेदन में पीङित पति ने बताया था कि मेरी पत्नी बीएनएम कालेज बङहिया में व्याख्याता है और प्रतिदिन की तरह अपने भगिना के साथ स्कूटी से कालेज से घर वापस आ रही थी और संध्या पांच बजे झमटिया ढाला पर अपने बच्चे के लिए टाफी खरीदने रूकी. इसी बीच एक पल्सर बाइक सवार आया और मेरी पत्नी को गाङी पर बैठाकर मुसरीघरारी की ओर चला गया. उसकी खोजबीन करने पर पता चला कि वो दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लहेरियासराय रामनगर वार्ड नंबर 9 निवासी अरुण पासवान के पुत्र मनीष कुमार के साथ देखी गयी है. बताया कि मैं अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ दरभंगा स्थित मनीष के घर पूछताछ के लिए पहुंचा तो उसके पिता व अन्य परिवार के सदस्यों ने मेरे साथ गाली गलौज की और पत्नी को खोजने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में मनीष सहित पांच लोगों को आरोपित किया गया था. मंसूरचक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विवाहिता को बरामद कर सोमवार को 164 का बयान दर्ज करवाने के लिए बेगूसराय न्यायालय भेज दिया. वहीं बरामदगी के स्थान को लेकर थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया.

नाती का इलाज कर घर लौट रही महिला के साथ मारपीट

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप नाती का इलाज करा टेंपो से घर लौट रही महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में काको की रहने वाली गुड़िया खातून ने नगर थाने में मारपीट के नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 15 अक्टूबर को अपने नाती सजन का इलाज कराने के लिए जहानाबाद आई थी. इलाज करा कर जब वह घर लौट रही थी, इसी क्रम में आशिक कुरैशी, राजा कुरैशी, रजिया परवीन, सुमित शाह नामजद सभी मिलकर टेंपो पर ढेला एवं पत्थर चलाने लगा, यह देखकर टेंपो ड्राइवर को जल्दी गाड़ी लेकर भागने को कहा. जब ड्राइवर टेंपो लेकर चलने लगा और जैसे ही ईदगाह के पास पहुंचा तो वहां घात लगाये 8-10 अज्ञात व्यक्ति टेंपो को रुकवा कर गाली-गलौज करने लगा एवं आबिद कुरैशी गाली -गलौज करते हुए टेंपो से खींच कर मारपीट करने लगा. इस क्रम में आरोपितों ने रॉड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया व कीमती मोबाइल, रुपया छीन लिया. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

कुंड में डूबने से किशोर की मौत

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर पंचायत टू के दामनकोल गांव स्थित हाहा कुंड में स्नान करने के दौरान डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई .जानकारी के अनुसार गोबड्डा पंचायत के कोड़ासी गांव निवासी स्वर्गीय प्रकाश दास के 14 वर्षीय पुत्र सूर्य देव कुमार स्नान करने गया था .जहां डूबने से उसकी मौत हो गई . स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इनके शव को पानी से बाहर निकला गया. घटना की सूचना मिलते ही शामपुर सहायक थाना पुलिस एवं अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह मृतक सूर्यदेव कुमार के घर पहुंचे . पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया है . वही इस घटना के संबंध में अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह बताया कि नहाने के दौरान कुंड में डूब जाने से बच्चे की मौत हुई है . शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है .रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि मुहैया करा दी जाएगी .

झुलसने से एक व्यक्ति की हुई मौत, लाखों की संपत्ति जली

मुरलीगंज. जीतापुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 महादलित बस्ती में रविवाद की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे पांच घर जल गये. इस दौरान झुलसने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुसन ऋषिदेव (70) के रूप में हुई. वहीं लाखों की संपत्ति जल गयी. मुखिया ज्योति रानी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी. बस्ती वालों की जब नींद खुली तो मुसन ऋषिदेव के घर धूं-धूं कर निकल रहा था. देखते ही देखते भूपेंद्र ऋषिदेव, अवधेश ऋषिदेव, श्याम ऋषिदेव, भोला ऋषिदेव व विष्णुदेव ऋषिदेव का घर जल गया. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

नूरसराय में सड़क हादसे में बच्ची की मौत

नूरसराय. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंधना गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक आठ वर्षीया बालिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा. मृतका बच्ची अंधना गांव निवासी राजीव कुमार की आठ वर्षीया पुत्री अर्चना कुमारी है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम करीब चार बजे अर्चना अंधना मोड़ से अपने घर अंधना गांव आ रही थी. इसी बीच तेज गति से आ रही एक स्कूल बस ने बच्ची को कुचल दिया. लिहाजा बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद चालक ने बस को लेकर भागने में सफल हो गया. मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर अंधना मोड़ पर सड़क जाम कर दी. सड़क जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह दल बल के साथ जाम स्थल पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लग गये. थानाध्यक्ष व समाजसेवी बबलू कुमार, अंधना पंचायत के मुखिया पति विजेंद्र प्रसाद ने नाराज ग्रामीणों को प्रक्रिया नुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर तुरंत जाम हटवाया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के लिए परिजन सदर अस्पताल गये हुए हैं. वहां से लौटने के बाद परिजन द्वारा आवेदन देने की बात कही गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

6 से 10 नवंबर तक चलेगा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

6 से 10 नवंबर तक चलेगा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र.

आज रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन रहेगी रद्द

पटना. तकनीकी कारणों से रक्सौल से 17 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को दी.

वृद्ध के पानी में डूबने से मौत

हरनौत. थाना क्षेत्र के शेरपुर- महादलित टोला निवासी कुलदीप मांझी (60) शौच के दौरान पइन के पानी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम करीब पांच बजे गांव के किनारे शौच के लिए गए थे. वहां शौच के पानी छुने के दौरान अचानक पैर फिसल गया, इससे वह पइन में गिर गए. कुछ देर बाद उनका शव पानी में तैरता मिला. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

तेजस्वी यादव को मिली राहत, मिली विदेश जाने की अनुमति

तेजस्वी यादव को मिली राहत, मिली विदेश जाने की अनुमति.

वैशाली में सिपाही को गोली मारने वाले अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर

वैशाली में अपराधियों ने सिपाही को गोली मारकर हत्या कर डाली है. इसके बाद इस घटना को लेकर पुलिस में काफी रोष कायम हो गया. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए तुरंत अपराधियों को अरेस्ट कर थाने ले जाने लगी, तभी अपराधी गाड़ी से छलांग लगाकर भागने की कोशिश करने लगे, उसी दौरान पुलिस मुठभेड़ में अपराधी का एनकाउंटर कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में शामिल 2 बदमाशों का एनकाउंटर किया. पुलिस टीम ने महज 3 घंटे में ही अपराधियों को ढेर कर डाला.

मुजफ्फरपुर में SDO के बॉडीगार्ड ने बस कंडक्टर को बुरी तरह पीटा

मुजफ्फरपुर के बैरिया चौक पर एसडीओ पश्चिम के बॉडीगार्ड ने बस कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई की दी. एसडीओ के गाड़ी को लोगों ने घेर लिया.

विदेश दौरे को लेकर अदालत में तेजस्वी यादव की अर्जी पर सुनवाई

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अदालत में अर्जी दी है कि उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति दी जाए. तेजस्वी यादव सरकारी दौरे पर जापान जाना चाहते हैं.आज दिल्ली की अदालत में इसपर सुनवाई होनी है.

वैशाली में पुलिस जवान को गोली मारने वाले बदमाश गिरफ्तार

वैशाली में पुलिस जवान को गोली मारकर भागने वाले दाेनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जख्मी जवान अमिताभ कुमार की मौत हो गयी है.

वैशाली में पुलिस जवान को गोली मारकर भागे बदमाश

वैशाली में एक पुलिस जवान को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना सराय बाजार के सूरत चौक की है जहां वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने जवान अमिताभ कुमार को गोली मार दी. जख्मी जवान को अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, जवान की मौत हो गयी.

मोतिहारी लूटपाट मामले में एसआइटी का गठन, बोलेरो जब्त

मोतिहारी में राइस मील के गेट पर मील के कर्मियों से लूटपाट और गोली मारकर हत्या करने के मामले में एसआइटी का गठन किया गया है जिसमें दो डीएसपी भी शामिल हैं. लूट में इस्तेमाल की गयी बोलेरो को जब्त किया गया है. 20 लाख रुपए से अधिक की लूट की बात सामने आ रही है. गोली लगने से एक कर्मी की मौत हो चुकी है.

जमीन के बदले नौकरी मामले में सुनवाई

जमीन के बदले नौकरी मामले में अब 2 नवंबर को अगली सुनवाई होगी. अदालत ने लालू राबड़ी व तेजस्वी को पेशी से छूट दे दी है.

जमीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू परिवार को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, तेजस्वी जाएंगे विदेश, जानिए पूरी जानकारी...

सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार में सुनेंगे फरियाद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों को सुनेंगे. जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर कई फरियादी पटना पहुंचे हैं.

भागलपुर में चुनाव आयोग की टीम आज कर रही बैठक

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम रविवार देर शाम भागलपुर पहुंची. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डॉ धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में यह टीम आयी है. भागलपुर समेत चार प्रमंडल में जिलावार तैयारी की जानकारी यह टीम लेगी. आज अहम बैठक होने जा रही है.

बिहटा स्टेशन पर बेहोश हुई महिला यात्री

दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक वृद्ध महिला अचानक रेलवे स्टेशन में बेहोश हो गयी. सूचना जीआरपी पुलिस को दी गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में महिला को बिहटा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. पीड़ित महिला की पहचान पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के मखदूम चक गांव निवासी मो आलम की 55 वर्षीय पत्नी हसबून निशा के रूप में हुई है.

मोतिहारी में लूट के दौरान मारी गोली, एक की मौत

मोतिहारी में राइस मील के गेट पर मील के कर्मियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. बोलेरो पर सवार अपराधियों ने राइस मील के दो कर्मियों को रोक लिया और उनसे पैसे छीनने लगे. इस दौरान बदमाशों ने दोनों को गोली भी मार दी. जिसमें एक कर्मी दिलिप सिंह की मौत हो गयी जबकि ड्राइवर सुरेश जख्मी हैं.

पटना के मसौढ़ी में रखरखाव के लिए आज डेढ़ घंटे बंद रहेगी बिजली

मसौढ़ी. स्थानीय 132/33 केवी ग्रीड में सोमवार दोपहर बारह बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रखरखाव का कार्य किया जायेगा. इस कारण 33 केवी का फीडर डेढ़ घंटे बंद रहेगा. इस दौरान नदवां, कोसुत, तेतरी, केवाली, बेला, बराह समेत अन्य गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता राजेश कुमार ने उपभोक्ताओं से पूर्व में ही पानी का भंडारण कर लेने का अनुरोध किया है.

बिहार में बदले रूट से चलेगी ये ट्रेनें

लखनऊ मंडल के मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के बाद नॉन इंटरलॉक कार्यकिया जा रहा है. इसके कारण गाड़ी सं. 15273/74 रक्सौल-आनंद सत्याग्रह एक्सप्रेस 16 से 19 अक्तूबर तक परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराजकानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. वहीं 17 से 20 अक्तूबर तक गाड़ी सं. 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर-डीडीयू- पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-रक्सौल के रास्ते चलेगी.

उत्पाद विभाग ने रेलवे पेंट्रीकार कर्मी सहित सात शराबी को किया गिरफ्तार

सहरसा. उत्पाद विभाग आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. इससे लगातार शराब के सेवन करनेवाले व तस्कर पकडे जा रहे हैं. ताजा मामले में शनिवार व रविवार की छापेमारी अभियान में सात शराब पीनेवालों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक राज किशोर सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से नाडल रेड के क्रम में सात शराबी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक व्यक्ति रघुराज को सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जो रेलवे में पेंट्रीकार कर्मचारी है.

चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम पहुंची भागलपुर, आज होगी बैठक 

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम रविवार देर शाम भागलपुर पहुंची. सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद वह सैंडिस कंपाउंड पहुंचकर वहां स्मार्ट सिटी के कार्यों और खूबसूरती को देखा. इसके बाद वापस सर्किट हाउस लौट गयी. साथ में डीएम समेत प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डॉ धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयी टीम भागलपुर समेत चार प्रमंडल में जिलावार तैयारी की जानकारी लेगी. 

अररिया में उत्पाद विभाग के दो ASI गिरफ्तार

अररिया में उत्पाद विभाग के दो सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों गिरफ्तार ASI पर शराब तस्करी में मदद करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें