लाइव अपडेट
बिहटा में बालू लदे ट्रक ने शिक्षक की बाइक में मारी टक्कर, मौत
भोजपुर जिले के आरा-ढंडिया संदेश मुख्य मार्ग के चांदी थाना क्षेत्र के फरनपुर गांव के पास तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक बाइक सवार शिक्षक को कुचलते हुए फरार हो गया. इधर घटना के बाद घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों ने पहले कोइलवर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जहां से बिहटा स्थित इएसआइसी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान घायल शिक्षक की मौत हो गयी. शिक्षक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा गांव निवासी जितेंद्र नारायण शर्मा (48वर्ष) के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
बिहार में कोरोना ने फिर से दी दसतक, पटना में पाए गए दो पॉजिटिव
राजधानी पटना में लंबे समय के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पहचान हुई है. एक मरीज केरल की यात्रा करके लौटा है जबकि दूसरा संक्रमित असम की यात्रा करके लौटा है. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मरीज को होम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दे दिया गया है.
औरंगाबाद में भीषण अगलगी,10 बीघा के धान के बोझे जले, लाखों का नुकसान
औरंगाबाद शहर के सदर प्रखंड के जम्होर में गुरुवार की शाम अगलगी की घटना में धान के सैकड़ों बोझे जल कर राख गये. इस घटना में किसान सुनील कुमार को काफी नुकसान हो गया. पीड़ित किसान जम्होर का ही रहने वाला है. जानकारी के अनुसार सुनील के खलिहान में लगभग 10 बीघा का धान का बोझा रखा हुआ था. गुरुवार की देर शाम किसी तरह आग लग गयी. देखते ही देखते धान के बोझे से आग की तेज लपटे उठने लगी. सूचना मिलते ही किसान व ग्रामीण खलिहान में पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. जम्होर थाना को भी सूचना दी गयी. जानकारी पाकर तत्काल दमकल की एक गाड़ी मौके पर भेजी गयी. हालांकि तब तक धान के अधिकांश बोझे जल कर राख हो गये थे. ग्रामीणों ने दमकल की बड़ी गाड़ी बुलाने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार अगलगी की इस घटना में करीब छह लाख रुपए का धान का बोझा जल गया है.
गोपालगंज में छह घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक
गोपालगंज में गुरुवार को अचानक छह घरों में आग लग गई. अगलगी की घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनिया वार्ड नंबर चार की है. घटना के बाद परिजन सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका.
नए साल के जश्न के लिए यूपी से शराब की खेप लेकर पटना जंक्शन पहुंचा युवक गिरफ्तार
नव वर्ष को लेकर यूपी से बीयर की खेप लेकर पटना जंक्शन पहुंचे युवक मनीष कुमार को प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रेल पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पिट्ठु बैग से पुलिस ने 48 बीयर की बोतलें बरामद की है. यह मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर के रूस्तमपुर के वार्ड नंबर 12 का रहने वाला है. यह पटना में शराब की बोतलों को लेकर आता है और अधिक कीमतों पर बेचता है. इसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर रेल पुलिस ने जेल भेज दिया है.
बेगूसराय में दुकानदार को गोली मारकर लूटे चार करोड़ के जेवरात
बेगूसराय में बदमाशों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकानदार को भी गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने चार करोड़ के जेवरात लूटे हैं. लूट की वारदात कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे पटना, भागलपुर में संत सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
RSS प्रमुख मोहन भागवत पटना पहुंच चुके हैं. जहां से वो भागलपुर के लिए रवाना होंगे. वो आज डीएन सिंह रोड स्थित लक्खी बाबू गार्डन में नीरज शुक्ला के आवास पर शाम 7 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद 22 दिसंबर को महर्षि मेंही आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
शेखपुरा में विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर सीपीआई का धरना
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर सीपीआई ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शेखपुरा जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना दिया और प्रदर्शन किया. सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हाथ में डंडा और लाल झंडा लिए प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया. सभी नारा लगाते हुए मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, गैर लोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी सांसदों को निलंबन करना बंद करो एवं निलंबित सांसदों को निलंबन वापस लो, सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन मुहैया करो, जरूरतमंद गरीबों को पक्का का मकान देने की गारंटी करो सहित कई मांगे शामिल थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया.
गोपालगंज के पुजारी हत्याकांड के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन
गोपालगंज के चर्चित पुजारी मनोज साह हत्याकांड में भाजपा ने गुरुवार को धरना दिया. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में विधायकों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और पुलिस प्रशासन पर फरार नामजद अभियुक्तों को बचाने का आरोप लगाया है.
औरंगाबाद में सड़क हादसे के बाद बवाल
औरंगाबाद के नवीनगर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर दिखा. किशोर सहित तीन लोगों को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जिसके बाद घटना को लेकर सड़क पर बवाल ग्रामीणों ने काटा. प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.
महाबोधि मंदिर में पूजा करके पटना लौटे नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना से सीएम बोधगया के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. दलाई लामा से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार महाबोधि मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. यहां से सीएम नीतीश कुमार पटना वापस हो गए.
बोधगया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, दलाई लामा से की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से पटना पहुंचे. गुरुवार को मुख्यमंत्री पटना से बोधगया के लिए रवाना हुए. जहां उन्होंने बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा से मुलाकात की. सीएम महाबोधि मंदिर में भी पूजा करेंगे.
लखीसराय ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने सीन रिक्रिएट कराया
लखीसराय के तिहरे हत्याकांड का आरोपित आशीष कुमार ने पहली बार कैमरे के सामने अपना गुनाह कबूला है. पुलिस आशीष को घटनास्थल पर लेकर आयी थी जहां घटना का सीन एकबार फिर से री-क्रिएट किया गया. इस दौरान आरोपित आशीष चौधरी ने पुलिस व मीडिया को बताया कि उसने कैसे घटना को अंजाम दिया. पढ़िए पूरी खबर..
लखीसराय गोलीकांड का सीन रिक्रिएट किया गया, कैमरे के आगे पहली बार आशीष ने पूरी घटना के बारे में बताया
पटना के आलमगंज में युवक की हत्या
पटना के आलमगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक को दिनदहाड़े गोली मारी गयी. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के शेरशाह रोड़ की है जहां युवक को बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गए. युवक को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अरफाबाद के प्रह्लाद कुमार के रूप में की गयी है.
बेगूसराय में निजी कंपनी के एक कर्मी की संदिग्ध मौत
बेगूसराय में निजी कंपनी के एक कर्मी की मौत हो गयी है. संदिग्ध स्थिति में कर्मी का शव बरामद किया गया है. कर्मी के पास से लैपटॉप, रुपए और सोने की चेन गायब होने का दावा परिजन कर रहे हैं. नावकोठी के चमरडीहा में शव बरामद किया गया है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
आज भागलपुर आएंगे मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. शाम में पटना पहुंचने के बाद मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर के लिए रवाना होंगे. सड़क मार्ग से मोहन भागवत पटना से भागलपुर पहुंचेंगे. जहां महर्षि मेंही आश्रम में संतों से उनकी मुलाकात होगी.
बिहार: RSS चीफ मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच आज आएंगे भागलपुर, खुफिया एजेंसियां भी हुई सक्रिय
गोपालगंज में मकान निर्माण के दौरान हादसे में मजदूर की मौत
गोपालगंज में मकान निर्माण के दौरान सीढ़ी गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी.घटना विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव की है.मृतक मजदूर का नाम जीतू बैठा है, जो बाजार मटिहनिया गांव निवासी मकसूदन बैठा का 25 वर्षीय पुत्र है. परिजनों के मुताबिक शोभन गांव में रविन्द्र यादव के पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बनाने का कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक सीढ़ी गिर गई और उसमें दबकर मजदूर की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची है.
भागलपुर में किशोरी का फंदे से लटका मिला शव
भागलपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक किशोरी का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ. घर से शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. FSL की टीम भी मौके पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है. घटना बरारी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी की है.
बिहार: भागलपुर में कमरे के बाहर फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, संदिग्ध मौत की जांच के लिए FSL टीम भी पहुंची
सीएम नीतीश कुमार आज आएंगे पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गए हैं. नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे. गुरुवार को नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौट रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट से सीएम बोधगया के लिए रवाना हो सकते हैं.
नवादा में पेड़ से टकरायी कार, तीन लोगों की मौत
नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गयी. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के मछुआटोली की है.
औरंगाबाद में सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
औरंगाबाद में सड़क हादसे में तीन लोगाें की मौत हो गयी. घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के नबीनगर-बारुण पथ के योगाबांध गांव के पास की है जहां एक ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों मृतक महुआरी गांव के रहने वाले थे.
पटना में जेल से बाहर आए युवक की गाेली मारकर हत्या
पटना में हत्या के एक आरोपित की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. घटना पीरबहोर थाने के मखनिया कुआं रोड स्थित काली मंदिर के पास की है. जहां बुधवार की रात करीब 10:45 बजे बदमाशों ने 32 वर्षीय युवक सन्नी को गोली मार दी. सन्नी की मौत हो गयी. वो जमानत पर जेल से बाहर आया था. पढ़िए पूरी खबर..
पटना में जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या, मर्डर केस में आरोपित था मृतक सन्नी
औरंगाबाद में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत
औरंगाबाद के अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में एक महिला के डिलीवरी के ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. परिजनों द्वारा चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बुधवार की रात हंगामा किया गया.मृतका अलखी कुमारी ओबरा प्रखंड के पुर्णाडीह घटारो निवासी सुभाष कुमार की पत्नी थी. परिजनों का कहना है कि महिला का ऑपरेशन बुधवार को एक महिला चिकित्सक द्वारा किया गया था. महिला चिकित्सक ऑपरेशन करके 2:30 बजे चली गई.उसके बाद महिला की हालत खराब होते चली गई. शाम होते-होते महिला की मौत हो गई .
पटना के कारगिल चौक पर छात्रों ने मचाया उत्पात
पटना के कारगिल चौक पर छात्रों ने बवाल मचाया है. कुछ युवकों ने बीती रात को कारगिल चौक पर जमकर उत्पात मचाया. कई ऑटो व अन्य गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गयी. बीएन कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर आरोप लगा है. दो लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं.
पटना में महिला सिपाही को मारी गोली
पटना में एक महिला सिपाही को गोली मारी गयी है. घटना पाटलीपुत्र थाने के मरीन ड्राइव की है जहां महिला सिपाही पम्मी खातून व महिला दारोगा शबाना आजमी के साथ खड़ी थी. इसी दौरान किसी विवाद में एक युवक ने महिला सिपाही पम्मी को गोली मार दी और फरार हो गया. गोली महिला सिपाही के हाथ में लगी है और इलाज के लिए उन्हें PMCH में भर्ती कराया गया है.