21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के लिए BPSC ने परीक्षा की तारीखों का एलान

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

तीन लोगों को फरसा से मार किया जख्मी, प्राथमिकी

मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत सैयनगर में सुगांती देवी, उसके पुत्र राकेश साह व उसकी पतोहू को फरसा से मार घायल कर दिया गया. तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर सुगांती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण: BPSC ने परीक्षा की तारीखों का किया एलान

शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण के लिए BPSC ने परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक परीक्षा होगी. 7 दिसंबर को संगीत- कला विषयों की परीक्षा. 8 दिसंबर को अलग- अलग विषयों की परीक्षा. 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की तारीख. 110000 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

हत्या मामले में मुंगेर कोर्ट का बड़ा फैसला, 4 आरोपियों को उम्रकैद

मुंगेर व्यवहार न्यायलय ने धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग निवासी पवन तांती की हत्या के मामले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 40 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है. करीब पांच साल बाद कोर्ट ने आज यह फैसला सुनाया है. एससी-एसटी के विशेष न्यायाधीश सुनील दत्त पांडेय की अदालत ने धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग गांव निवासी पवन तांती के हत्या मामले में पूर्व से सजायाफ्ता राणा यादव सहित मटुकी यादव, नीरू राम उर्फ निरंजन राम एवं संतोष मांझी को अपहरण कर हत्या करने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, साक्ष्य को छिपाने एवं एससी -एसटी के विभिन्न धाराओं में सजा सुनाई है. विभिन्न धाराओं में सभी आरोपियों पर चालीस-चालीस हजार रूपये का अर्थदंड लगाया है. सभी सजाएं भी इस दौरान साथ-साथ चलेंगी. अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता शाहिद कमाल ने बताया कि सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है. 

सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल

झंझारपुर. एनएच 27 पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में घोघरडीहा थाना के सरौती गांव निवासी सिकंदर कुमार, सुभाष कुमार और लक्ष्मण यादव शामिल हैं. जिनका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

पत्नी की हत्या का आरोपित पति गिरफ्तार

मदनपुर. मदनपुर थाने की पुलिस ने पत्नी की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति महुआवा गांव निवासी रोहन चौधरी है. उसकी गिरफ्तारी उसके घर से की गयी है. बीते सात नवंबर को रोहन चौधरी ने अपनी पत्नी मंजू देवी को गला दबाकर हत्या कर दिया था और वह फरार हो गया था. इस मामले में मृतका के भाई रफीगंज थाना क्षेत्र के राजा बिगहा निवासी विनोद चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपित रोहन चौधरी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी उसके घर से की गयी है. गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नीतीश कुमार शनिवार को करेंगे मुंगेर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

नीतीश कुमार शनिवार को करेंगे मुंगेर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास. शहर की बधाई गयी सुरक्षा व्यवस्था.

ससुराल में शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार

परवलपुर. गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के सीताबिगहा गांव से पुलिस ने शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अबू तालीब अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक नूरसराय थाना क्षेत्र के कठनपुरा का रहने वाला मनीष कुमार है. जो सीताबिगहा अपने ससुराल आया हुआ था और शराब के नशे में हल्ला मचा रखा था. मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि के बाद न्यायिक हिरासत में बिहारशरीफ भेज दिया गया.

महिला मजदूरों की पिटाई मामले में बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज

बिहपुर. जयरामपुर स्थित चांदनी चौक के समीप बुधवार की सुबह खेत पर काम करने जा रही एक दर्जन महिला मजदूरों के साथ स्थानीय एक दबंग ने लाठी-डंडे से बड़ी बेरहमी से मारपीट की थी. मारपीट में तीन महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसमे एक महिला को मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है. लाडली खातून के आवेदन पर गुरुवार को बिहपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. जयरामपुर के विक्कू कुंवर व छोटू कुंवर को नामजद किया है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा.

स्कॉर्पियो के धक्के से बुजुर्ग की मौत

दिनारा. भानस ओपी थाना क्षेत्र के बेलवैया टाटा मोटर्स के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान बेलवैया निवासी स्व मुन्नीलाल यादव के 60 वर्षीय पुत्र छोटेलाल यादव के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे बुधवार की देर शाम बेलवैया चौक पर चाय पीने के बाद अपने घर जा रहे थे कि पीछे से एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी. मौके पर आनन-फानन में परिजन पहुंचे. घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते मौके पर भानस पुलिस पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष गुड़िया कुमारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने थाने में अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

स्कूल बस ने तीन युवकों को कुचला

सिकटा (पचं) : गोपालपुर थाना क्षेत्र की जगरनाथपुर पंचायत स्थित शांति चौक के पास एक स्कूल बस ने तीन युवकों को कुचल दिया. इनमें दो बाइक और एक साइकिल पर सवार था. एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. उसकी पहचान नवका टोला जगरनाथपुर निवासी संतोष साह के पुत्र रौशन कुमार (18) के रूप में की गयी है. जख्मियों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में जारी है. इसमें सुभाष पटेल (22) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. तीसरा जख्मी रमेश महतो (18) का इलाज चल रहा है. इधर घटना स्थल से चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है. कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज लोगों ने जगरनाथपुर से आगे बेतिया जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी भी की है. जानकारी के अनुसार बस का चालक टाइम पकड़ने के चक्कर में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इससे यह घटना घट गई. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. जख्मियों का इलाज जारी है.

एक परिवार के चार लोगों को मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के सैयनगर में पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार के चार लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घायलों में लालसा देवी, सुमन कुमार, राजेश साह व शिवनाथ साह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर लालसा देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान सभी आरोपितों ने दरवाजे पर चढ़ गाली गलौज की. विरोध करने पर पूरे परिवार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. आभूषण सहित अन्य सामान लूटने का आरोप भी लगाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर

चिरैया. वर्षों से गैरमजरूआ भूमि पर अवैध ढंग से घर बना अतिक्रमण कर लेने के मामले में गुरुवार को प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणमुक्त कराया गया. मामला थाना क्षेत्र के सेनूवरिया गांव का है. इस मामले में माले नेता हरेन्द्र सिंह ने गांव के ही सुरेन्द्र सिंह के विरूद्ध अतिक्रमणवाद दायर किया था, जिसे गुरुवार को बुलडोजर चलाकर खाली करा दिया गया है. मौके पर राजस्व अधिकारी नेहा कुमारी, राजस्व कर्मचारी प्रेम कुमार, चंदन कुमार, अंचल अमीन विनोद मिश्रा सहित भारी मात्रा में पुलिस बल उपस्थित थे.

नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, साथ में संजय झा भी गये

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर बाद निजी कार्य से दिल्ली रवाना हो गये हैं. उनके साथ मंत्री संजय झा भी दिल्ली गये हैं.

बिहार सरकार ने 11वें नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप का पटना में किया भव्य शुभारंभ

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पाटलिपुत्र खेल परिसर , कंकड़बाग में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया और 11 वां नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप 2023 का आगाज किया गया है.

Bihar Breaking News Live: शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के लिए Bpsc ने परीक्षा की तारीखों का एलान
Bihar breaking news live: शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के लिए bpsc ने परीक्षा की तारीखों का एलान 1

कैमूर व गया समेत औरंगाबाद में चार ठिकानों पर एनआईए की रेड

औरंगाबाद में नक्सलियों के चार ठिकानों पर एनआईए की रेड हुई है. बताया जाता है कि नकस्लियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. यहां से मोबाइल सिं आदि सामानों को जब्त किया गया है और पूछताछ के लिए पटना के कार्यालय में बुलाया है.

पूर्व सांसद के बेटे ओसामा शहाब को मिली बेल, गोलीबारी मामले में हुई थी गिरफ्तारी

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को बेल मिल गई है. गोलीबारी मामले में इसकी गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि, बेल के बावजूद यह अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेगा. फिलहाल, मोतिहारी के मामले में यह जेल में बंद रहेगा.

अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर मेसी को नोटिस, 12 जनवरी को होगी सुनवाई

अअभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर मेसी को नोटिस भेजा गया है. इस मामले में 12 जनवरी को सुनवाई होगी. मुजफ्फरपुर उपभोक्ता आयोग की तरफ से इन्हें नोटिस भेजा गया है.

कैमूर के बाद गया में भी एनआईए की रेड, पूर्व जिला पार्षद के घर में दबिश

कैमूर के बाद गया में भी एनआईए की रेड हुई है. पूर्व जिला पार्षद के घर में कार्रवाई की गई है. शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर मोहल्ले में अवस्थित पूर्व जिला परिषद राजू यादव के घर में आज अहले सुबह एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की है.

छपरा में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से दो लोग बीमार

छपरा में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से दो लोग बीमार हो गए है. दोनों को मशरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

यह गरीबों की सरकार है, तेजस्वी यादव बोले- गरीबी देश की सबसे बड़ी दुश्मन

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें उन्होंने कहा है कि यह गरीबों की सरकार है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि गरीबी देश की सबसे बड़ी दुश्मन है. भारत सरकार अगर विशेष राज्य का दर्जा देती है तो काम जल्दी होगा. हम सबका साथ और सबके विकास की बात करते हैं. केंद्र सरकार को विशेष राज्य के दर्जे पर अपनी राय रखनी चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने देशभर में जातिय गणना की मांग की है. साथ ही आरक्षण को नौवीं अधिसूची में शामिल करने की मांग की है.

नशा मुक्ति मैराथन दौड़ का सीवान में हुआ आयोजन

अरविंद कुमार सिंह, सीवान. नशा मुक्ति मैराथन दौड़ का सीवान में आयोजन किया गया. नशा मुक्ति को लेकर इस दौड़ का आयोजन किया गया है. पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई है. इसके लिए आज सुबह 5:00 से ही प्रतिभागियों की भीड़ सीवान के हाकम हाईवे पर उमड़ने लगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार की शाम 5:00 बजे तक के सिवान के वीएम हाई स्कूल में रजिस्ट्रेशन कराया गया था. नशा मुक्ति को लेकर इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. मुख्यतः युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए युवा वर्ग को जागरूक किया जा रहा है. हकाम हाईवे से मैराथन दौड़ शुरू हुआ. पुरुष वर्ग की प्रतिभागी को हकाम हाईवे से मर्दापुर मंदिर तक जाकर वापस हाकम हाईवे तक लौटना होगा.

वहीं, महिला प्रतिभागी को मर्दापुर मंदिर तक ही जाना है. सीवान के एसडीपीओ फिरोज आलम भी ऐसे दौड़ में हिस्सा लिया है. एसडीपीओ फिरोज आलम ने कहा की मेरा मुख्य उद्देश्य है युवाओं को जागरूक करना. साथ ही साथ युवा वर्ग से नशा से दूर रहने की भी बात कही. मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने कहा कि मद्य निषेध विभाग के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है . इससे मद्य निषेध विभाग को बल मिलेगा और युवाओं में जागृति फैलेगी. मैराथन दौड़ को लेकर सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक पूरी तरीके से रोक दिया गया है और बनाए गए दौड़ने के लिए मार्ग पर किसी के भी जाने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. मौके पर मौजूद पुलिस बल और अन्य अधिकारी पदाधिकारी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने में जुटे हैं. वहीं मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टर की भी उपस्थिति है.

जहानाबाद में एक्साइज विभाग द्वारा मैराथन का आयोजन

अशोक कुमार, जहानाबाद: गुरुवार की सुबह नशा मुक्त बिहार मैराथन 2023 का आयोजन किया गया. डीएम रिची पांडे ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया. जहानाबाद कारगिल चौक से काजीसराय के लिए 10 किलोमीटर का मैराथन है. वहीं बच्चों के लिए जहानाबाद कारगिल चौक से अंबेडकर छात्रावास तक 5 किलोमीटर का मैराथन आयोजित किया गया. दौड़ शुरू होने से पहले जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

सीएम नीतीश कुमार का राजगीर दौरा आज, जरासंध महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार का आज राजगीर दौरा है. इसमें वह जरासंध महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. मगध सम्राट जरासंघ के 5226 वें जन्मोत्सव पर इश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में आयोजक की ओर से सीएम को सम्राट की प्रतिमा और गदा भेंट की जाएगी.

पटना में दो लोगों का शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

पटना के पालीगंज में दो लोगों की हत्या कर उनका शव सड़क किनारे फेंक दिया गया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कैमूर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए का छापा, जिले के विभिन्न जगह पर छापेमारी

कैमूर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए का छापा पड़ा है. बुधवार की रात से जिले के विभिन्न जगह पर छापेमारी चल रही है. एनआईए के अधिकारियों के द्वारा कई टीम बनाकर अधौरा, भभुआ के बिठवार सहित भभुआ शहर के कई प्रिंटिंग प्रेस पर भी छापेमारी की जा रही है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की आज से हुई शुरुआत

बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की आज से शुरुआत हो रही है. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इस परीक्षा में फेल होने पर छात्र मैट्रिक की फाइनल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.

लखीसराय गोलीकांड मामले में आरोपी आशीष चौधरी पर 50 हजार का इनाम

लखीसराय गोलीकांड मामले में आरोपी आशीष चौधरी पर 50 हजार का इनाम है. इसकी सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम मिलेगा. साथ ही उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा. सूचना देने के लिए नंबर भी जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें