लाइव अपडेट
लाइनमैन करंट से से झुलसा
नौबतपुर. राजधानी पटना के नौबतपुर में ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर विद्युत गड़बड़ी को मरम्मत कर रहा एक लाइनमैन को विद्युत विभाग के घोर लापरवाही के चलते करंट लग गया और बुरी तरह झूलस कर जख्मी हो गया. अस्पताल में अब जिंदगी मौत के बीच आखिरी सांस गिन रहा है. उसके परिवार वाले घटना के बाद बदहवास हो गए हैं. इस दर्दनाक हादसे को देख वहां लोगों के रोंगटे खड़े हो गए .लोगों का कहना है कि विद्युत गड़बड़ी को ठीक करने के लिए लाइनमैन ट्रांसफार्मर वाले पोल पर चढ़ा हुआ था उसी वक्त किसी ने विद्युत आपूर्ति चालू करवा दिया जिससे क्षण भर में बिजली के करंट से धू धू कर लाइनमैन का शरीर जलने लगा. लाइन मैन को जल्दी से विद्युत आपूर्ति कटवा कर उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया
BPSC ने 9वीं और 10वीं के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया
BPSC ने 9वीं और 10वीं के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया. सबसे पहले बांग्ला विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी हुआ है.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल
नौबतपुर. पटना के नौबतपुर जाने वाली सोन नहर रोड में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में पति-पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गए .आसपास के राहगीरों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया है कि धक्का मारने वाले कर के चालक बुरी तरह नशे में था. मकई वारदात पर पहुंचे नौबतपुर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति घायल, रेफर
झाझा. झाझा-जसीडीह मुख्य रेल खंड के रजला हॉल्ट दुदीजोर पुल के समीप बीते शनिवार देर रात्रि ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. देर रात्रि होने की वजह से घायल रातभर पटरी के किनारे कराहते रहे. रविवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों की नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी. घायल के बताये जाने पर शहर स्थित पुरानी बाजार में रह रहे घायल के रिश्तेदार को सूचना दी. घायल व्यक्ति के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. घायल व्यक्ति की पहचान पुरानी बाजार निवासी बासुदेव प्रसाद के रूप में हुई है. परिजन ने बताया कि बासुदेव प्रसाद रांची में रहते हैं.
महानंदा नदी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
अमदाबाद. प्रखंड के लखनपुर पंचायत के इंग्लिश डकरा गांव के समीप महानंदा नदी के सोती में शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. शव मिलने का सूचना अमदाबाद पुलिस को मिला. मौके पर पहुंचकर अमदाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि लखनपुर पंचायत के इंग्लिश डकरा गांव के समीप महानंदा नदी के सोती में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत सूती थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव के नजीर पिता स्व मुस्लिम का शव मिला है. जिसका वर्तमान पता प्राणपुर थाना क्षेत्र के रोशना ओपी अंतर्गत लालगंज है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है.
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार
दाउदनगर. पुलिस ने दाउदनगर-औरंगाबाद रोड पर तरारी के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर चालक अयोध्या बिगहा मखरा टोला निवासी महेश पासवान बताया जाता है. यह कार्रवाई दाउदनगर थाना की सब इंस्पेक्टर दीपा ज्योति के नेतृत्व में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर अवैध बालू लोड कर दाउदनगर के भखरुआं मोड़ की ओर जा रहा है. इसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी. ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. इस संबंध में ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उत्सवी माहौल में मना वाणावर महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झुमते रहे दर्शक
जहानाबाद में पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 'वाणावर महोत्सव' का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वाणावर पहाड़ की तलहटी में जिला प्रशासन के सारे अधिकारियों के साथ ही आम जनता भी मौजूद रही. जिला प्रशासन द्वारा इस महोत्सव को प्रभावी एवं आकर्षक बनाने के लिए खासी तैयारियां की गई थी. महोत्सव में प्रसिद्ध पार्श्व गायक, गायिका एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत की आकर्षक प्रस्तुति दी गई. स्थानीय कलाकारों के बाद पर्यटन विभाग द्वारा बुलाए गए कलाकार ममता शर्मा और सत्येंद्र संगीत में प्रस्तुति दी. जिनके गीतों पर दर्शक झुमते नजर आए.
नेपाल से भारत लाये जा रहे 14 मवेशी के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाल्मीकिनगर. भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वीं वाहिनी ई कंपनी रमपुरवा के अधिकारियों और जवानों ने वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के धनैया रेता में नाका लगाकर पड़ोसी देश नेपाल से भारतीय सीमा में ले जा रहे 14 मवेशी (बैल) को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं एक तस्कर को जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. जबकि अन्य पशु तस्कर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे. वही पकड़े गए तस्कर की पहचान वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के रोहुआ टोला निवासी गुड्डू कुमार के रूप में की गयी है. एसएसबी का नेतृत्व मुख्य आरक्षी विनोद सैनी द्वारा की गयी. एसएसबी ने बरामद मवेशियों व तस्कर को वाल्मीकिनगर थाने के सुपुर्द कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 125/23 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
महिला की हत्या के मामले में आरोपित पति गिरफ्तार
कुचायकोट. स्थानीय थाने के श्यामपुर गिरि टोला गांव में एक महिला की हत्या के नामजद आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित हरेराम यादव है. वह अपनी पत्नी रिंकू देवी की हत्या में आरोपित है. मृत महिला की मां व स्थानीय थाने के श्यामपुर के रामकुमारी देवी के बयान पर कुचायकोट थाने में तीन महिलाओं सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वारंटी गिरफ्तार
औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है. वारंटी की पहचान थाना क्षेत्र के धर्मपुर बिगहा गांव निवासी शिव पासवान के पुत्र नवल पासवान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि कोर्ट से आदेश निर्गत हुआ. इसके आलोक में उसके घर पर छापेमारी की गयी. गिरफ्तारी के बाद उसे थाना लाया गया, जहां से आवश्यक कार्रवाई के उपरांत न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया.
महिला पुलिस पदाधिकारी से शादी करने से इंकार करने पर चिकित्सक गिरफ्तार
बाबूबरही. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही में पदस्थापित चिकित्सक को बेगूसराय महिला थाना के एसएचओ ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले में पदस्थापित एक महिला पुलिस पदाधिकारी से बाबूबरही सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. निखिल कुमार की शादी तय हुई थी. शादी से पहले दोनों एक होटल में एक साथ रुके भी थे. इसके कुछ दिन बाद चिकित्सक के परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया. इस संबंध में बेगूसराय के महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि डॉ. निखिल कुमार की शादी बेगूसराय में पदस्थापित एक महिला पुलिस पदाधिकारी से नवंबर 2022 में तय हुई थी. दोनों परिवार की सहमति से नौ मार्च 23 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार छेका कार्यक्रम भी संपन्न हुआ था. जिसमें लड़की पक्ष द्वारा एक लाख रुपये का चेक भी दिया गया था. महिला पुलिस पदाधिकारी ने अप्रैल 2023 में बेगूसराय के एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए जाने का भी आरोप चिकित्सक पर लगाया है. इसके बाद से चिकित्सक व इनके पिता द्वारा शादी की बात से इंकार किया जाने लगा. लड़की व दरोगा की नौकरी पसंद नहीं होने की बात कह कर शादी से इंकार कर दिया. इस मामलें में चिकित्सक के परिवारवालों को भी नामजद किया गया है. गिरफ्तार करने आयी बेगूसराय महिला थाना के एसएचओ शिल्पी कुमारी ने कहा कि अनुसंधान में प्रथम दृष्टया मामला सही पाये जाने पर चिकित्सक की गिरफ्तारी हुई है.
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने किया हंगामा, प्रिंसिपल के खिलाफ की नारेबाजी
अरविंद कुमार सिंह, सीवान: सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने अपनी मांगो को लेकर कॉलेज परिसर में हंगामा किया है.छात्रों ने कॉलेज की अनियमितता और प्रताड़ना को लेकर प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने प्रिंसिपल पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. विभाग को प्रिंसिपल के खिलाफ कई आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और कॉलेज में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्र प्रिंसिपल को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. पूरा मामला शहर के भादा गांव स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का है. छात्रों ने बताया कि कॉलेज में प्रिंसिपल मनमानी करते हैं और शिकायत लेकर जाने के बाद कॉलेज से निष्कासित करने की धमकी देते हैं. पूर्व में भी प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होती है, जब इसको लेकर छात्र आवाज उठाते हैं तो परिजन को इसकी जानकारी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता हैं. विभाग को प्रिंसिपल के खिलाफ कई आवेदन दिए गए हैं. लेकिन प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं. ऐसे में कॉलेज के छात्र मानसिक तनाव के बीच पढ़ाई करने को विवश हो गए हैं. वहीं इस मामले में कैमरे पर कुछ भी बोलने से प्रिंसिपल बचते हुए निकल गए.
जमुई में शख्स ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में शख्स ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बेतिया में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
बेतिया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी है. यह घटना लौरिया थाना क्षेत्र के लौरिया पुल के पास की है.
सहरसा में सड़क हादसे में तीन की मौत तीन घायल
सहरसा के सौराबाजार थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज- सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग में सड़क हादसे में नाना और नतनी की मौत हो गई है.
पटना में राज्य युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल हुए तेजस्वी यादव
पटना में राज्य युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. इसमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए है. कला संस्कृति विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
जहानाबाद में झाड़ी में मिली युवक की लाश, युवक की गला दबाकर हत्या का आरोप
अशोक कुमार, जहानाबाद: परस बिगहा थाना क्षेत्र के हृदन चक गांव में झाड़ियां में एक युवक का लाश मिला है. दरअसल युवक हाल ही में एक बच्ची का पिता बना है, जिसका छठीहार का कार्यक्रम था. खुशी के मौके को सेलिब्रेट करने नाते और रिश्तेदार भी आए हुए थे. राम प्यारे बिंद शनिवार की शाम बाजार में सामान लाने गया था. लेकिन सुबह तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. गांव के पास स्थित झाड़ियां में युवक का शव बरामद हुआ. इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
औरंगाबाद में ट्रक व पिकअप की टक्कर, दोनों वाहनों के चालक की मौत
औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रविवार की अहले सुबह 3:30 बजे ट्रक व पिकअप की टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई. मृतक ट्रक चालक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी 38 वर्षीय नागेंद्र यादव एवं मृतक पिकअप चालक की पहचान पश्चिमी चंपारण के मुफस्सिल बेतिया थाना क्षेत्र के सेखौना मठ दक्षिण टोला निवासी भुआली राम के 19 वर्षीय पुत्र सूरज राम के रूप में हुई है.
गोपालगंज में पुलिस ने 50 लोगों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
गोविंद, गोपालगंज: उत्पाद पुलिस ने शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 34 लोग शराब पीने वाले और 16 शराब तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब भी बरामद किया गया है. यह सभी लोग उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर गोपालगंज में आ रहे थे.
अधिवेशन भवन में युवा महोत्सव आज, कला संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजन
राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आज युवा महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसका उद्घाटन कर सकते हैं. कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय भी साथ में मौजूद रहेंगे. कला संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजन होने जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज जारी
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा गांव में मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मारकर गायल कर दिया है. इसके बाद गंभीर हालत में इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद यहां से इसे पटना रेफर कर दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट, एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही जांच
बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर खतरा है. इसको लेकर यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. पीएमसीएच प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. सरकार की ओर से जांच को लेकर आदेश दिया गया है. लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.