12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: सासाराम में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

69वीं एकीकृत बीपीएससी पीटी की अंतिम आंसर-की जारी

बीपीएससी ने एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की अंतिम आंसर की शनिवार को जारी कर दिया. आयोग ने सामान्य अध्ययन विषय के प्रश्न पत्र के औपबंधिक उत्तर छह अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया और उस पर अभ्यर्थियों से आपत्ति भी मांगी गयी थी, जिन पर विचार करने के बाद अंतिम आंसर-की जारी की गयी.

सांप के काटने से बच्ची की मौत

समस्तीपुर में शिवाजीनगर ओपी के कांकर गांव में सांप के काटने से बच्ची की मौत हो गयी, जिसकी पहचान राजा बाबू सहनी की पुत्री रानी कुमारी (10) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह घर के पास ही खेल रही थी. इसी दौरान विषैले सांप ने काट लिया. परिजन इलाज के लिए बहेरी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया.

हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से जला बिस्कुट लदा ट्रक

रोहतास के दरीगांव थाना क्षेत्र के एनएच पर महिंद्रा शो रूम के समीप शनिवार को हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से बिस्कुट लदा ट्रक में आग लग गयी. जिसमें बिस्कुट जलकर खाक हो गया. ट्रक के सहचालक के अनुसार ट्रक बिहटा से कैमूर के मोहिनयां बिस्कुट लादकर ले जा रहा था. तभी एनएच पर ट्रक खड़ाकर चालक व सहचालक खाना खाने के ढ़ाबा में चले गये. तभी ट्रक जहां खड़ा था. उसके उपर से हाइटेशन तार गुजरा था. तभी ट्रक से धुआ निकलता दिखाई दिया. देखते-देखते धुआ के साथ की आग धधकने लगी. तभी आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी. तभी इसकी सूचना दरीगांव थाना को दी गयी. तभी मौके पर दलबल के साथ दरीगांव थाना के सहायक थानाध्यक्ष राजीव ओझा पहुंचे. तभी दमकल की सूचना दिया. मौके पर पहुंचा दमकल कर्मियों ने जलती आग पर काबू पा लिया. करीब 6 लाख रुपये का बिस्कुट जला है. बिस्कुट के साथ साथ ट्रक के पिछे वाला चक्का भी जल कर खाक हो गया.

Bihar Breaking News Live: सासाराम में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Bihar breaking news live: सासाराम में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल 1

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

रोहतास जिला के अकबरपुर बंजारी में दुर्गा मंदिर के समीप ट्रक व बाइक में जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार युवक की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. दोनों की हालत गंभीर बतायी गयी. बाइक चालक सूरज चौधरी पिता नागेंद्र चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूरज झारखंड के देवरी गांव के पास पूर्णाडीह गांव का रहने वाला था. बेलौंजा में अपने माता-पिता के साथ मामा के घर रहता था और सोनडीला में आलू व सब्जी की खेती करता था. वहीं, इस हादसे में जीतन पाल पिता सत्येंद्र पाल व नेहा कुमारी पिता रवींद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों नौहट्टा थाना क्षेत्र के बेलौंजा गांव के निवासी बताये गये. घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने डेहरी बंजारी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर रोहतास पुलिस थाने पर लापरवाही का आरोप लगते हुए जम कर नारेबाज़ी की. उग्र ग्रामीणो का आरोप था कि रोहतास थाने की पेट्रोलिग की गाड़ी कुछ दूरी पर ही खड़ी थी, लेकिन बोलने पर भी घटनास्थल पर नही पहुंची. इसके बाद रोहतास थाने की पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी की व रोहतास थाने की पेट्रोलिग गाड़ी को उग्र भीड़ द्वारा पथराव कर शीशा तोड़ दिया गया. डेहरी-अकबरपुर सड़क लगभग चार घंटे दोनों तरफ से जाम रही और बड़ी संख्या में लोग जाम में फंस गये. स्थिति को बिगड़ते देख एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने कमान संभाली और बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाने में प्रशासन कामयाब रहा और लगभग चार घंटे के बाद गाड़ी का आवागमन शुरू हुआ.

कारी कोशी नदी में किशोरी की डूबने से हुई मौत

कटिहार के बरारी प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत के शर्माटोला वार्ड सात निवासी मजदूर संतोष महतो की इकलौती 11 वर्षीय पुत्री स्वाती कुमारी कुछ दोस्तों संग पुरानी मुसहरी टोला कारी कोशी नदी में स्नान करने शनिवार को गयी थी. इसी दौरान पांव फिसलने से तीन बच्चे नदी में डूबने लगे. बच्चों के डूबने की खबर से काफी लोग जमा होक गए और बच्चों की तलाश कारी कोशी में शुरू की. दो बच्चों को पानी में डूबने से बचा लिया गया. वहीं स्वाती का शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. पुत्री का शव देखते ही मां गुड़िया देवी बेहोश होकर गिर पड़ी.

समस्तीपुर में सड़क हादसों में छात्रा सहित पांच जख्मी, दो रेफर

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक छात्रा सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है. पहली घटना जितवारपुर एफसीआई गोदाम के पास की बतायी जाती है, जहां स्कूल जा रही एक छात्रा ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसकी पहचान जितवारपुर डीह के मो. इम्तियाज की पुत्री हिना परवीन के रूप में की गयी है. दूसरी घटना समस्तीपुर-पूसा पथ की है, जहां दो बाइक टकरा गयी, जिसमें एक बाइक पर सवार अधेड़ दंपती के साथ दूसरी बाइक पर सवार युवक व युवती भी जख्मी हो गये.

बेगूसराय में बस से छात्र को बदमाशों ने उठाया, पिटाई के कुछ घंटो बाद छोड़ा वापस

बेगूसराय में बस से छात्र को बदमाशों ने उठा लिया. इसके बाद उसकी पिटाई की और कुछ घंटो बाद वापस छोड़ दिया. पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र की कचहरी रोड की है.

रोजगार मेला का हुआ आयोजन, केंद्रीय मंत्री ने अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

कैफ अहमद, हाजीपुर. हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय के रेल निकेतन सभागार में रोजगार मेला आयोजित हुआ. जिसमें 81 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस व पूमरे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सयुंक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर रोजगार मेला का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विधान पार्षद सदस्य भूषण कुमार राय और पातेपुर विधायक लखेन्द्र पासवान शामिल थे. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि देश के कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबको रोजगार देंगे. देश मे 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि देश अब सुरक्षित है और पूरे विश्व में हमारे पीएम की चर्चा है. विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी बन चुके हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पीएम का संबोधन सुना .

Bihar Breaking News Live: सासाराम में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Bihar breaking news live: सासाराम में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल 2

बेगूसराय में युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बेगूसराय में युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. साथ ही एनएच- 31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. दूसरे ओर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

भागलपुर में बिजली की पोल से टकराई कार, मासूम समेत तीन जख्मी

भागलपुर के नवगछिया के एनएच 31 पर बिजली की पोल से कार टकरा गई. इसमें मासूम समेत तीन लोग जख्मी हो गए. इस सड़क हादसे में ट्रासफार्मर टूट के नीचे गिर गया. घायलों का अस्पातल में इलाज जारी है.

हाजीपुर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 

कैफ अहमद, हाजीपुर. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन वैशाली के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता-2023-24 का आयोजन हो रहा है, जिसका उद्घाटन वैशाली डीएम यशपाल मीणा व पातेपुर विधायक लखेन्द्र पासवान ने किया. इसमें दर्जनों स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया उद्घाटन के बाद खेल प्रतियोगिता तीन जगह ओर स्थान पर रखा गया है. अक्षयवट राय स्टेडियम ,बसावन सिंह इनडोर स्टेडियम और पुलिस लाइन मैदान में खेल आयोजित किया जा रहा है.

Bihar Breaking News Live: सासाराम में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Bihar breaking news live: सासाराम में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल 3

सीएम नीतीश की JDU नेताओं के साथ बैठक, मीटिंग में यूपी प्रभारी श्रवण कुमार भी शामिल

सीएम नीतीश की यूपी के JDU नेताओं के साथ बैठक हो रही है. मीटिंग में उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रवण कुमार भी शामिल है. चुनाव से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है.

महाबोधि मंदिर में विदेशी पर्यटक गिरफ्तार, मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

महाबोधि मंदिर में पुलिस ने वियतनामी पर्यटक को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार यह फलों की टोकरी में शराब छिपाकर लाया था. इस कारण इसे गिरफ्तार किया गया है.

मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है.

सीवान में दो ट्रक की हुई सीधी टक्कर, सड़क हादसे में दो लोग जख्मी

अरविंद कुमार सिंह, सीवान: सीवान में सड़क हादसा हुआ है. दो ट्रक की सीधी टक्कर हुई है. जहां दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए है, तो वही एक ट्रक का चालक घंटो ट्रक में फंसा रहा. घंटो रेस्क्यू के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में दो लोग की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दरौदा थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के पास हादसा हुआ है. नेशनल हाईवे 531 पर दो ट्रक मे हुई जबरदस्त टक्कर मे चालक बूरी तरह ट्रक मे फंस गया , जिसे गैस कटर से काट चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया. इस हादसे में चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल है. इस भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक अरविन्द कुमार का दोनो पैर फंस गया, जिसे गैस कटर से काट कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए घायल को अस्पताल भेजा गया. वहीं, उपचालक गुड्डू कुमार भी इस हादसे हादसे में घायल हुआ है. हादसे के बाद दूसरा ट्रक का चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया की टक्कर इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद तेज आवाज हुवा तो स्थानीय लोग सड़क पर देखा कि दो ट्रक की भीषण ट्रक कर हुई है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर घायलों को ट्रक से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

ओला व उबर चालकों की हड़ताल जारी, किराया का निर्धारण करने की मांग

पटना: ओला व उबर चालकों की हड़ताल जारी है. शुक्रवार को इन्होंने मिलर हाइस्कूल मैदान में प्रदर्शन किया था.ओला उबर चालकों का कहना है कि जब तक हमारी मांग ये दोनों कंपनियां पूरी नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी. उनका कहना था कि ओेला व उबर ऑटो बंद होनी चाहिये, सरकार से छुपा कर ये कंपनियां ऑटो चलावाती है. जिससे बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी होती है. ऑटो से हो रही कमाई को कंपनियां सीधा अपने खाते में दाल लेती है. जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं होता. इसके अलावा चालकों की कमाई का आधा हिस्सा कमीशन के नाम पर कंपनी को चला जाता है. जिससे चालकों काे भारी नुकसान होता है. ऊपर से 10 या 12 प्रतिशत जीएसटी भी हम चालकों को ही देना पड़ता है. ओला व उबर के किराया का निर्धारण अब राज्य सरकार या परिवहन विभाग करें. टोल या पार्किंग चार्ज भी कंपनी अपनी खाते से भरे जिससे हम चालकों को थोड़ी राहत मिलें.

छठ महापर्व की तैयारी जारी, दानापुर के घाट का होगा सौंदर्यीकरण

राज्यभर में छठ महापर्व की तैयारी जारी है. इसी कड़ी में दानापुर के फक्कड़ महतो घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसको लेकर अनुमंडलाधिकारी प्रदीप सिंह ने घाट का जायजा लिया. अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि इस घाट को विकसित किया जाएगा. लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर एसडीओ प्रदीप सिंह , एएसपी अभिनव धीमन व एडएम कमांडेट समेत अन्य अधिकारियों ने नगर के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया. एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि गंगा घाटों की साफ- सफाई युद्ध स्तर पर करने का सख्त निर्देश दिया गया है. ताकि समय पर गंगा घाटों का साफ- सफाई किया जा सकेंगे. निरीक्षण में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, छावनी परिषद के सीईओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

फुलवारीशरीफ में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

पटना के फुलवारीशरीफ में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्ट्राग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी. पीड़िता ने रामकृष्णानगर थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें