12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: आरा में सरेआम फायरिंग, अपराधियों ने एक के बाद एक युवक को तीन गोलियां मारी

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

ठेकेदार की ट्रेन से कटकर मौत

मोतिहारी . शहर के चांदमारी मोहल्ला के रहने वाले बिजली विभाग के ठेकेदार सोनू कुंवर (38) की ट्रेन से कट मौत हो गयी. वह शनिवार को शाम पांच बजे खाना खाकर घर से निकले. उसके बाद वापस नहीं लौटे. उनका मोबाइल भी घर में ही था. जीआरपी ने रेलवे ट्रैक से शव बरामद किया. उनके मोबाइल से दो नंबर मिले. पुलिस ने फोन कर परिजनों को घटना की सूचना दी.

ट्रैक्टर, कार और ऑटो की भिड़ंत में एक जख्मी

बाराहाट. थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर कार, ट्रैक्टर और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में ऑटो सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल है. जबकि कार चालक गौरी शंकर शर्मा ग्राम असनाहा को पुलिस अभिरक्षा में थाना में रखा गया है. कार चालक गौरी के मुताबिक वह असनाहा से धोरैया जा रहा था. इसी दौरान बाराहाट थाना के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी सीधी भिड़ंत हो गयी, इसी दौरान बाराहाट बाजार की तरफ से आ रहे एक ऑटो भी इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहन से टकरा गयी. इस टक्कर में ऑटो पर बैठे यात्री बिट्टू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

संतोष मांझी के इस्तीफे की खबर निकली अफवाह, आयी सफाई

पटना. रविवार को नीतीश कैबिनेट के सदस्य और हम के अध्यक्ष संतोष मांझी के इस्तीफे की खबर आयी. खबर आने के थोड़ी ही देर बाद हम प्रवक्ता ने बयान जारी कर खबर का खंड किया. बाद में अपने इस्तीफे की खबर फैलने पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सफाई दी है. मंत्री संतोष सुमन ने लिखा है “मित्रों नमस्कार, मेरे इस्तीफे की खबर फैलाई जा रही है, जो बिल्कुल निराधार है. मैं एनडीए के साथ था, हूँ और रहूँगा. किसी की बातों में आने की आवश्यकता नहीं है. लोभ, लालच, प्रलोभन की राजनीति को मैं चिमटे से भी नहीं छू सकता. मुझे सत्ता से ज्यादा बिहार की परवाह है. आपका आशीर्वाद काफ़ी है. कुर्सी तो आनी जानी है.”

देसी कट्टा के साथ एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पर शनिवार को दुकान बंद कर घर जा रहे एक युवक पर कट्टा तानकर रंगदारी मांगने के आरोप में स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तनवीर आलम पिता ताज आलम महमूद चौक नसीरगंज निवासी दुर्गा स्थान चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान महमूद चौक के समीप अब्दुल्ला उर्फ डकैत मोटरसाइकिल रोकते हुए उस पर कट्टा तानते हुए रुपया निकालने को कहा. जिसका विरोध करते हुए तनवीर ने शोर करना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये और डकैत को हथियार के साथ पकड़ लिया. तदोपरांत स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध स्थानीय थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा के तहत कांड दर्ज कर आरोपित को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

17 वर्षीय किशोर लपाता, जांच जारी

फारबिसगंज . फारबिसगंज थानाक्षेत्र के पूरब कूढ़ेली वार्ड संख्या 07 निवासी 17 वर्षीय एक नाबालिग बालक के लापता हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है.इस संदर्भ में लापता हुए बालक की मां अमीना खातून पति मो सिराज ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए अपने 17 वर्षीय नाबालिक पुत्र मो दिलराज के लापता होने की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी है.थाना में दिये गये आवेदन में पीड़िता ने अपने पुत्र के गायब होने की आशंका को लेकर दस नामजद लोगों पर आरोप लगाया गया है. आवेदन में बताया गया है कि विगत 30 जनवरी को सुबह 11 बजे उनका लड़का दिलराज हवाई अड्डा पर घूम रहा था. जहां पूर्व की दुश्मनी को लेकर दिलशाद, इरशाद अख्तर, अख्तर, अबजद, जैनब खातून, रबीशा खातून, नूरजहां, मो इरशाद आदि लोगो ने उसके पुत्र को गायब कर दिया है. आवेदन में बताया है कि उक्त लोगों से उसका पूर्व का विवाद है जिसको लेकर उन लोगों ने पूर्व में उसके लड़के को गायब कर देने की धमकी भी दिया था. मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मो आफताब अहमद ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस जांच में जुटी है.

आरा में सरेआम फायरिंग, अपराधियों ने एक के बाद एक युवक को तीन गोलियां मारी

भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को ताबड़तोड़ तीन गोली दागकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभी डुमरा गांव की है.

कांग्रेस के 16 विधायकों को भेजा गया हैदराबाद, 11 फरवरी को पटना लौटेंगे

बिहार के 16 कांग्रेसी विधायकों को हैदराबाद भेजा जा रहा है. कांग्रेस को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. लिहाजा उन्हें हैदराबाद में कैद रखने का फैसला लिया गया है. बिहार के कांग्रेसी विधायकों को उसी रिसोर्ट में रखा जायेगा, जहां झारखंड के विधायकों को रखा गया था.

अपहरण के मामले का आरोपित गिरफ्तार

खिजरसराय. खिजरसराय थाने की पुलिस ने पचौई गांव से महेशी प्रसाद को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है. महेशी प्रसाद के पुत्र द्वारा एक युवती के अपहरण के मामले में गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस ने जेल भेज दिया है.

बेगूसराय में भीषण अगलगी, 35 से अधिक घर जलकर राख

बेगूसराय में अगलगी की घटना में तीन दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना शाम्हो थाना इलाके के सलहा सैदपुर बरारी पंचायत की है.

तीन शराब धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

सिरदला. सिरदला पुलिस ने रजौली थाना क्षेत्र के जमुनदाहा गांव में छापेमारी कर तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सिरदला थाना कांड संख्या 19/24 के प्राथमिकी अभियुक्त जमुनदाहा गांव निवासी जयराम सिंह के पुत्र टहल सिंह, थाना कांड संख्या 31/24 के प्राथमिकी अभियुक्त जमुनदाहा गांव निवासी पुणे सिंह के पुत्र रामदेव सिंह और सुखदेव सिंह के पुत्र सकेंद्र सिंह उर्फ झगड़ू के रूप में हुई है. उक्त तीनों आरोपितों को पुलिस ने व्यवहार न्यायालय नवादा भेज दिया है.

शराब की नशे में पत्नी से की मारपीट, गिरफ्तार

मोतिहारी . शहर के तेलियापट्टी मोहल्ला में शराब की नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पियक्कड़ सोहन कुमार है. उसकी पत्नी लक्ष्मी कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लक्ष्मी ने पुलिस को बताया है कि उसका पति शुक्रवार की रात शराब की नशे धुत हो आया. घर में घुसते ही गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया.

बैट्री चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी. शहर के कुंआरी देवी चौक पर चोरी का बैट्री बेचने आये दो बदमाश पकड़े गये. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को चोरी की दो बैट्री के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी से चोरी के दो कांडों का खुलासा हुआ है.गिरफ्तार बदमाशों में हरकैना का नितीश कुमार व किशन कुमार है. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने 31 जनवरी की रात 10 बजे के आसपास जमला स्थित नगर निगम के कचड़ा प्लांट परिसर में लगे सात गाड़ियों से बैट्री व तीन जनवरी की रात नारायण सीकारिया के हरकैना स्थित एग्रो प्रोडक्ट कंपनी के गोदाम से मोटर, बेल्डिंग मशीन सहित अन्य सामान की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

सर्फ लदा ट्रक पलटा, चालक व उपचालक जख्मी

वारिसलीगंज. नवादा से पकरीबरावां की तरफ जा रहे टाइड कंपनी के सर्फ लोडेड ट्रक केवलविगहा के आसपास पलट गया. बताया गया कि शनिवार की देर रात तकरीबन साढ़े 12 बजे रात में सर्फ से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है. इसमें चालक व उपचालक बुरी तरह से जख्मी हो गये. ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जख्मी चालक व उपचालक को इलाज के नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है. ट्रक पलटने की सूचना पर पकरीबरावां व वारिसलीगंज पुलिस घटनास्थल पर यथाशीघ्र पहुंच गयी और सर्फ सुरक्षित कर लिया गया. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी नहीं जा सकी थी.

60 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मधवापुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने 60 बोतल शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के बलबा स्थित ईंट भट्ठे के नजदीक एसआई सियाराम शर्मा के नेतृत्व में गश्ती के दौरान की गयी. तस्कर बाइक पर शराब लेकर भारतीय बाजार की ओर जा रहा था. जिसे पुलिस ने जांच के क्रम में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर बेनीपट्टी निवासी मो. मुबारक बताया गया है. जिसके विरुद्ध मद्य निषेध धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल हो गये. घायलों में शहर के न्यू एरिया वार्ड नंबर 12 निवासी गौतम कुमार व अन्य शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, गौतम शनिवार की रात रफीगंज से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप दुर्घटना में घायल हो गया है.

दिल्ली में सम्राट चौधरी से मिले मनीष कश्यप

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को दिल्ली पहुंचे. जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उन्होंने मुलाकात की है. वहीं दिल्ली पहुंचने पर बिहार निवास में उनसे मिलने यूट्यूबर मनीष कश्यप भी पहुंचे.

पटना में स्कूल के डायरेक्टर के घर में डकैती करने वाला धराया

पटना के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमनीचक के एक स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार के घर में बीते 1 फरवरी को डकैत घुस गए थे. वहीं इन बदमाशों को स्थानीय लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और दो बदमाशों को बुरी तरह पीटा था. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीसरे बदमाश को भी पकड़ लिया है. गौतम चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नियोजित शिक्षकों का संघ कर रहा आंदोलन की तैयारी

बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा को लेकर आये फैसले का विरोध शिक्षक संघ कर रहे हैं. पटना में रविवार को तमाम शिक्षक संघों के नेता एकजुट हुए और आंदोलन की रणनीति तय कर रहे हैं.

बिहार: नियोजित शिक्षक संघ सक्षमता परीक्षा के विरोध में आंदोलन करेगा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का भी बयान आया..

बिहार में सियासी उलटफेर पर RJD सांसद मनोज झा बोले..

बिहार में सियासी उलटफेर पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, कि हमारी सरकार जाने से पूरे बिहार में आक्रोश है. आप किसी से पूछेंगे नौकरी का मतलब तो वह कहेगा तेजस्वी यादव। आप पूछेंगे नीतीश कुमार का मतलब, तो वह जो बात कहेगा मैं कहना नहीं चाहता हूं... बिहार के लोग इस बात को याद कर रहे हैं कि 17 वर्षों तक नौकरियों की भरमार नहीं थी.

बिहार प्रभारी से मिले उपमुख्यमंत्री

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की.

उपमुख्यमंत्री का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस के विधायकों को आलकमान ने दिल्ली तलब किया है. शनिवार को मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक विधायकों ने की. वहीं टूट की आशंका को देखते हुए कांग्रेस के विधायकों को बिहार से दूर रखा जा रहा है. जिसपर भाजपा ने निशाना साधा है.

सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंचे

बिहार में आज भाजपा नेताओं की अहम बैठक है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा पार्टी आलाकमान के साथ बैठक करने वाले हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंचे हैं.

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे मेदांता अस्पताल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को मेदांता अस्पताल पहुंचे. कैंसर की अत्याधुनिक मशीन का उद्घाटन करने सीएम पहुंचे हैं. डॉ.नरेश त्रेहन की मौजूदगी में उद्घाटन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव भी मौजूद रहे.

चार आयोग में नियुक्त तमाम पदाधिकारी पद से हुए मुक्त

बिहार सरकार ने अतिपिछड़ी जाति आयोग, महादलित आयोग,एससी- एसटी आयोग के मौजूदा अध्यक्ष एवं सदस्यों को कार्यमुक्त कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

भागलपुर में गोली से जख्मी हुआ रेफर

भागलपुर. खरीक के गणेशपुर निवासी मिथिलेश यादव को गोली मारी गयी है. उसे परिजनों ने देर रात मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे सिटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन परिजन उसे बाहर लेकर निकले. परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टर को बताया कि मिथिलेश के माथे में छर्रा लगी है. उधर, गोपालपुर की हिना देवी को भी रेफर किया गया है. उसे भी गोली लगने की बात अस्पताल कर्मियों ने बताया. दोनों के परिजन अस्पताल से निकल गये हैं.

इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों पर चाकू और बेल्ट से हमला, भर्ती

गोपालगंज. इंटर की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो छात्रों पर उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा पुल के समीप चाकू और बेल्ट से हमला कर दिया गया. इससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सदर अस्पताल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. शहर के हनुमानगढ़ी मुहल्ले के धीरज कुमार और नगर थाना क्षेत्र के नवादा खास गांव के राहुल कुमार शनिवार को परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे. इस बीच इटवा पुल के पास बाइक पर सवार कुछ लोगों ने दोनों को घेर लिया और उन पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पटना में स्कूल का समय बदला

पटना में ठंड में कमी को देखते हुए अब सभी कक्षाओं का संचालन सुबह आठ बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक होगा. यह व्यवस्था पांच से 10 फरवरी तक यह प्रभावी रहेगी. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का यह आदेश दिया है. स्कूलों का साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों पर भी आदेश लागू होगा. वहीं, मिशन दक्ष और बोर्ड की परीक्षाओं के लिए चल रहे वि

पटना के स्कूलों का समय फिर बदला, जानिए अब कितने बजे लगेगी क्लास और क्या है DM का आदेश..

पटना में मोबिल गोदाम में लगी भीषण आग

पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के इंद्रलोक नगर में शनिवार की देर रात को एक मोबिल गोदाम में भीषण आग लग गयी. लपट ने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. इसकी सूचना बाईपास थाना और फायर ब्रिगेड को दी गयी. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें