15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: 30 हजार करोड़ के निवेश के लिए बिहार तैयार, इस दिन होगा बिहार बिजनेस कनेक्ट का आगाज 

Patna: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के बारे में जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार सरकार ने 30,000 करोड़ से अधिक के नए प्रस्तावों की स्वीकृति दी है.

Patna: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन 19 और 20 दिसंबर को राजधानी पटना में होगा. इसको लेकर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मीडिया से बात की. उन्होंने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 स्वरूप को लेकर बताया क‍ि करीब एक वर्ष से देश के विभिन्न हिस्से में जाकर हम लोग इन्वेस्टर मीट कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले विभिन्न देशों के एंबेसी के साथ हमारा इंटरेक्शन हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ब्रांड बिहार को बिल्ड करने की हमारी कोशिश है. बिहार में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के नए अवसर आएंगे.

भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा बिहार  

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार की जो क्षमता और ताकत रही है, वो भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में बन सकती है. जिन क्षेत्र में हमारी संभावनाएं ज्यादा हैं, आने वाले समय में उस क्षेत्र में पॉलिसी बनाकर काम करेंगे. 19 और 20 दिसंबर को उसी दिशा में हमारा कार्यक्रम है. मुझे पूरा विश्वास है कि ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024’ का बहुत बड़ा आयोजन होगा. आने वाले समय में निवेश के माध्यम से बिहार की आर्थिक प्रगति की यात्रा शुरू होगी. 

Bihar Industry Minister Nitish Mishra
Bihar industry minister nitish mishra

बिहार को मिला 30,000 करोड़ का प्रस्ताव 

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में लगभग 30,000 करोड़ से अधिक के नए प्रस्तावों की हम लोगों ने स्वीकृति दी है. इन्वेस्टमेंट के क्लीयरेंस का प्रोसेस रुकता नहीं है, यह सतत प्रक्रिया है. बहुत सारे लोग ऐसे आयोजन का इंतजार करते हैं. वो सरकार से संतुष्ट होने के बाद एमओयू साइन करते हैं. समिट के लिए केवल दो दिन बचे हैं और एमओयू साइन होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर निवेश होगा. 

ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ेंगे लोग

उद्योग मंत्री ने बताया, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के हमारे पोर्टफोलियो में अप्रत्याशित रूप से बड़ी संख्‍या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हमें पोर्टल भी बंद करना पड़ा. कार्यक्रम स्थल ज्ञान भवन में कैपेसिटी सीमित है. यहां करीब 1000-1200 सीटिंग कैपेसिटी है। ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से भी लोग जुड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar में इस जगह बिना दवाई के होता है बीमारी का इलाज, हजारों की संख्या में पहुंच रहे मरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें