20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में दो गुटों के बीच भीषण संघर्ष, तीन को कुल्हाड़ी से काटा, दो की मौके पर मौत

Bihar Crime News Hindi: मृतकों में टेंटू राय उर्फ विनोद राय (55 वर्ष) व उसका भतीजा रंजीत राय (30 वर्ष) शामिल हैं. दोनों करीब 2 माह पूर्व ही जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आए थे. गंभीर रूप से जख्मी जमनी देवी (30 वर्ष) को कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.

Bihar News: बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कठौन के खांड़ीपर गांव के ललमटिया टोला में गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे भूमि विवाद में तलवार व कुल्हाड़ी से तीन लोगों को पर प्रहार किया गया. दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है.

मृतकों में टेंटू राय उर्फ विनोद राय (55 वर्ष) व उसका भतीजा रंजीत राय (30 वर्ष) शामिल हैं. दोनों करीब 2 माह पूर्व ही जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आए थे. गंभीर रूप से जख्मी जमनी देवी (30 वर्ष) को कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, सअनि सरबी कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. जबकि गंभीर रूप से जख्मी महिला को पुलिस गाड़ी से ही अस्पताल पहुंचाया गया. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी भी की जा रही है. लेकिन सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार हैं. करीब एक वर्ष पहले इसी गांव में भूमि विवाद को लेकर पवन राय की हत्या हुई थी. जिसमें टेटू राय और रंजीत राय जमानत पर छूटकर बाहर आए थे.

Also Read: Bihar Flood 2021: बेगूसराय के दर्जनों गांव पर कटाव का खतरा, सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन भी गंगा में हो जायेगी विलीन

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें