23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने लगातार दूसरे दिन JDU विधायकों को सीएम आवास पर क्यों बुलाया? जानिए क्या हुई बातचीत..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार दूसरे दिन जदयू विधायकों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया और उनसे बातचीत की. सीएम ने अपने विधायकों को मुख्यमंत्री आवास क्यों बुलाया और उनसे क्या बातचीत हुई. जानिए मीटिंग की कई अहम बातें...

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पटना के 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में जदयू विधायकों से मिलकर उन्हें एकजुट रहने का संदेश दिया. साथ ही उन सभी से उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों सहित समस्याओं की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने विधायकों से क्या कहा? 

मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत के लिए अभी से जुट जाएं. मुख्यमंत्री ने विधायकों से बिहार से आने वाली लोकसभा की सभी 40 सीटों पर भाजपा को पराजित करने के लिए अभी से जनता के बीच रहने के निर्देश दिये. विधायकों को क्षेत्र में समय देने और उन्हें किसी तरह की समस्या हो, तो उसकी जानकारी से तुरंत अवगत करवाने को कहा.

सीएम से नेताओं ने मांगा था समय

सीएम ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान होगा. सीएम ने जदयू नेताओं से पार्टी के संगठन की स्थिति की जानकारी ली. जदयू विधायकों और विधान पार्षदों ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था. गौरतलब है कि गुरुवार को भी सीएम ने विधायकों से मुलाकात की थी.

Also Read: बिहार में 1700 से अधिक कर्मियों का तबादला, सैंकड़ों BDO, CO, CDPO व अन्य पदाधिकारी इधर-उधर किए गए
लोकसभा चुनाव की तैयारी के दिए टिप्स

इस मुलाकात के बारे में खगड़िया के परबत्ता के विधायक डाॅ संजीव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी विधायकों से गर्मजोशी से मिले. विकास से संबंधित बातें हुई और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही तैयार रहने के टिप्स दिये.

पिपरा विधायक बोले- विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री से मिलकरनिकलने वाले सुपौल जिले के पिपरा विधानसभा से जदयू विधायक रामविलास कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री से केवल क्षेत्र और उसके विकास से संबंधित चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें क्षेत्र में रहने, विकास का काम करवाने, लोगों से मिलने- जुलने और जनसंपर्क बढ़ाने का निर्देश दिया.

हिलसा विधायक बोले- समस्याओं पर चर्चा

वहीं मुख्यमंत्री से मिलकरनिकलने वाले नालंदा जिला के हिलसा से जदयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि आपस में एकजुट रहें और विकास के काम को बढ़ाते रहें. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र से संबंधित विकास के कामकाज पर चर्चा की.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें