21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कोलकाता से गिरफ्तार, चलाता था चाय पान की दुकान…

Bihar CMO Terrorist Threat: सीएमओ यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी पिछले दिनों ईमेल के जरिए दी गई थी. पटना पुलिस द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Bihar CMO Terrorist Threat: सीएमओ यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी पिछले दिनों ईमेल के जरिए दी गई थी. बता दें कि अलकायदा संगठन के नाम से यह धमकी दी गई थी जिसने प्रशासन के भी रोंगटे खड़े कर दिए थे. मामले को गंभीरता से देखते हुए इसकी जांच जोरो शोरो से चल रही है.

सीएम दफ्तर पर हमले की चेतावनी किसी शरारती तत्व की करतूत है या फिर किसी साजिश को अंजाम देने की कहीं तैयारी चल रही थी, इसका पता लगाया जा रहा था. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. जो बेगूसराय का रहने वाला है और कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.

मामले में एक आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार

पटना पुलिस द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान बिहार के बेगूसराय निवासी मोहम्मद शाहिद के रूप में की गई है. शाहिद ने हीं अलकायदा के नाम से ईमेल भेज सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
पुलिस द्वारा उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे वह ईमेल भेजा था.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बेटी संग पहुंचे राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, गरीबों को खिलाया खाना…

घटना 16 जुलाई की, पुष्टि 2 अगस्त को

यह घटना 16 जुलाई की है, जब सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया था. यह ईमेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था. हालांकि, मामला दो अगस्त को प्रकाश में आया था, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा इसकी पुष्टि की गई थी.

कोलकाता में चाय पान की दुकान चलाता था आरोपी

बता दें कि मामले की शुरुआती जांच एटीएस द्वारा की गई थी. जिसके बाद सचिवालय थाना में कुछ अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी 51 वर्षीय मोहम्मद शाहिद फिलहाल कोलकाता में रहता है और चाय पान की दुकान चलाता है. पुलिस की एक टीम भेज कोलकाता से उसे बिहार लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें