Bihar News: बिहार कांग्रेस के पूर्व सचिव संजीव सिंह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाए गए है. आपको बता दें कि संजीव सिंह फिलहाल पार्टी के चीफ नैशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर भी हैं. इससे पहले वह यूथ कांग्रेस और किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं. संजीव सिंह बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. वह छात्र जीवन से राजनीति से जुड़े रहे है. यह एनएसयूआई में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. इन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा स्थापित चारों मीडिया सेंटर के कोऑर्डिनेशन की भी जिम्मेदारी दी गई है.
यह जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने मीडिया के साथ साझा की है. वहीं, मालूम हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग है. कर्नाटक में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का समय 20 अप्रैल को खत्म हो गया है. जानकारी के अनुसार 3600 से अधिक उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं, चुनाव से नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है.
Also Read: बिहार के स्कूलों में कंप्यूटर लैब व स्मार्ट क्लास बनाने के लिए 8100 करोड़ रुपए मंजूर, केंद्र से मिली हरी झंडी
कांग्रेस के पूर्व सचिव को मिली इस नई जिम्मेदारी के लिए बिहार कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा, प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, ज्ञानरंजन और सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सौरभ सिन्हा ने उन्हें बधाई दी है. इससे पहले कांग्रेस की ओर से स्टार प्रटारकों की भी लिस्ट को जारी कर दिया गया है. इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम शामिल है.