Bihar Corona Cases: बिहार में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. कोरोना के मामले अब पटना से बाहर अन्य जिलों में भी मिलने लगे हैं. एकतरफ जहां कोरोना ने देश के कई राज्यों में अपनी रफ्तार बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी ओर बिहार का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. लेकिन अब कोरोना के मामले एक के बाद एक करके लगभग रोज सामने आ रहे हैं. हालांकि कोरोना जांच की रफ्तार तेज होने के बाद अबतक अधिक मामले सामने नहीं आए हैं. लेकिन धीरे-धीरे अब कोरोना का आंकड़ा दहाई अंक की ओर बढ़ रहा है. अब मुजफ्फरपुर में कोरोना का पहला केस सामने आया है. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस मिला है. शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. वह मुरौल का रहने वाला बताया गया है. उसका कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, नोडल अधिकारी डॉ सीके दास ने कोरोना के पॉजिटिव केस की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गत बुधवार को आरटीपीसीआर जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था. गुरुवार को जांच के लिए सैंपल एसकेएमसीएच लैब में भेजा गया था. शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया है. उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. उसकी तीन टाइम मॉनीटरिंग की जायेगी. अगर उसे परेशानी बढ़ेगी, तो उसे एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती किया जायेगा. इसकी हर दिन की गतिविधि की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से ली जा रही है.
मुजफ्फरपुर में मिले पहले कोरोना मरीज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को बताया कि वह घर पर ही रहता है. उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. पिछले पांच दिनों से उसकी तबीयत खराब रह रही थी. पीएचसी जाकर उसने चिकित्सक से दिखाया, तो कोरोना जांच के लिए लिखा गया. इधर, पॉजिटिव मरीज के संपर्क में जो लोग आये हैं, विभाग ने उनका भी कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है.
Also Read: बढ़ रहा कोरोना का खतरा! दिल्ली के गंगाराम अस्पताल ने लोगों को दी सलाह, जानें क्या
मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना के मामले सामने आने के साथ ही रोकथाम के प्रयास भी तेज हो गये हैं. अब अगले पांच दिनों तक जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोज 500 लोगों की जांच किये जाने की योजना है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 10 हजार आरटीपीसीआर किट की मांग की है. अभी सेंट्रल स्टोर में मात्र 550 किट ही बचे हुए हैं. ये किट किसी एक दिन की जांच में समाप्त हो जायेंगे. सोमवार की देर शाम तक मांग के अनुरूप आरटीपीसीआर किट मिल जायेंगे. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ज्ञान शंकर ने कहा कि जिलों के लिए किट की डिमांड भेजी गयी है. इसके साथ ही रोज पांच सौ लोग की जांच की जायेगी.
बता दें कि अबतक कोरोना के जो मामले बिहार में पाए गए हैं उनमें सबसे अधिक मरीज पटना में पाए गए. सासाराम में भी एक बच्ची कोरोना संक्रमित मिली है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है और सबकी मॉनिटरिंग की जा रही है. इधर कोरोना को लेकर राज्यभर में कुल सात हजार सैपलों की जांच की गयी. जांच में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है.
गौरतलब है कि कोरोना का नया सब वैरिएंट जेएन 1 ने भारत में दस्तक दी है. हालांकि कोरोना के इस नए स्वरूप को अधिक जानलेवा नहीं माना गया है लेकिन फिर भी इससे सतर्कता बेहद जरूरी बतायी गयी है. देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 797 मामले सामने आए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 4000 से पार जा चुकी है. 19 मई के बाद बीते 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है. वहीं देश में जेएन 1 से अबतक 160 से अधिक मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें सबसे अधिक मरीज केरल के हैं. जहां 80 से अधिक मरीज नए सब वैरिएंट जेएन 1 से संक्रमित हैं. इसके बाद गुजरात में इस स्वरूप से संक्रमित सबसे अधिक मरीज हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे के अंदर केरल में दो, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है.