14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में खड़ी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस…

Bihar Crime News: दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार को एनएच 333 बी बांक मोड़ के निकट स्थित संगीता होटल के सामने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर ब्रेजा कार में सवार दो युवक मनजीत मंडल व चंदन कुमार की गोली मार हत्या कर दी.

Bihar Crime News: दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार को एनएच 333 बी बांक मोड़ के निकट स्थित संगीता होटल के सामने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर ब्रेजा कार में सवार दो युवक मनजीत मंडल व चंदन कुमार की गोली मार हत्या कर दी. इस घटना में ब्रेजा कार के अंदर ही दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा घटनास्थल से पिस्टल के 12 खोखे बरामद किए गए हैं.

इसके बाद होटल संचालक ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुलाया. घटनास्थल पहुंची पुलिस ने अपने वाहन से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक घटना की जानकारी देते हुए होटल संचालक ने बताया कि वह अपने होटल के अंदर बैठा था. इसी दौरान फट-फट की आवाज सुनाई दी. इसके बाद जब वह बाहर निकला तो देखा कि दो अज्ञात बंदूक धारी कर में सवार दो युवकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे हैं.

कार के सामने बाइक लगाकर अंधाधुंध फायरिंग की

वहीं, होटल के कर्मचारी शंकर साह ने बताया कि एक कार होटल के बाहर आकर रुकी तथा उसमें बैठे युवक ने पैसा देकर रजनीगंधा लाने को कहा. उसने कार में सवार दोनों युवकों को गुटका दिया तथा वापस लौट गया.

उन्होंने बताया कि इतने में बाइक सवार दो अपराधियों ने होटल के सामने कार के आगे बाइक लगाया तथा बाइक से उतरकर पिस्टल से दोनों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी तथा फिर पिस्तौल लहराते हुए बाइक पर सवार होकर श्री कृष्णा सेतु की ओर भाग गए.

ये भी पढ़ें: लूटकांड का पेशेवर अपराधी जैकी मांझी नवादा से गिरफ्तार, दूसरा आरोपी अभी भी फरार…

मामले की छानबीन कर रही पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल, नयारामनगर, सफियासराय आदि थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन जारी है. घटनास्थल पर अब भी मृतक मनजीत मंडल की ब्रेजा कार खड़ी है. चार फोन के डब्बे पड़े हैं.

वहीं पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है. कार के अंदर ही मृतक का मोबाइल तथा अन्य सामान रखा हुआ है. एफएसएल की टीम पहुंच रही है, जो तकनीकी साक्ष इकट्ठा करेगी. पुलिस तकनीकी और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें