Bihar Crime News: भागलपुर में लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं जिला पुलिस प्रशासन से लेकर पटना स्थित पुलिस मुख्यालय तक की नींद उड़ा चुकी है. वहीं अपराधी इस कदर बेखौफ हो गये हैं कि अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. रविवार को लोदीपुर थाना क्षेत्र के इलाके में एक दुकानदार से रंगदारी मांगना बदमाश को महंगा पड़ गया. लोगों ने उसे धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. देशी कट्टा लेकर बदमाश पहुंचा था.
भागलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दो युवक कट्टा लेकर एक युवक को धमकाने उसके घर पहुंचा गया. कट्टा लहराते हुए दोनों का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के महादलित बस्ती का बताया जाता है. युवकों ने कट्टा लहराकर धमकी दी और फरार हो गये. वहीं जब किसी ने इसका वीडियो कैद कर लिया और इसे वायरल कर दिया.
कट्टा लहराने और धमकी देने का वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. कट्टा लहराने वाले दोनों युवक की पहचान की गई. वहीं जिस युवक को धमकी देने दोनों पहुंचे उसके बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया. वीडियो वायरल होने के बाद भागलपुर पुलिस सक्रिय हुई और वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बिहार के भागलपुर में बेखौफ बदमाश. घर पर चढ़कर कट्टा लहराया. लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी#BiharNews @bihar_police pic.twitter.com/lGMwKgKBcw
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) October 3, 2022
Also Read: Bihar Video: भागलपुर में घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला करने वाला धराया, सुपारी किलर भेजने का आरोप
दोनों युवकों की पहचान कर ली गयी जिसमें एक युवक का आपराधिक इतिहास भी है. बताया जा रहा है कि मोजाहिदपुर के महादलित बस्ती में जिस युवक के घर पर हमला हुआ वो फाइनेंस की गाड़ियों की खरीद-बिक्री का काम करता था. अनिल कुमार नामक इस व्यक्ति के घर पर चढ़कर दोनों बदमाशों ने हंगामा किया था. इस मामले में मधुसूदनपुर पुलिस ने पहले ही एक आरोपित को पकड़ लिया था. दूसरे बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ा.
कट्टा लहराकर रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों में एक मनीष कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. दूसरे बदमाश नीतीश मंडल को रविवार देर शाम स्थानीय लोगों ने बौंसी पुल के पास पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी.बदमाशों के पास से दो कट्टा और गोलियां बरामद की गयी.
Posted By: Thakur Shaktilochan