Bihar Crime News: बिहार के नवादा में तीन महीने पहले हुई एक लूट की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दूसरा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि लूट में दो अपराधी शामिल थे, जिनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
25 मार्च को एक व्यक्ति ने की थी शिकायत
25 मार्च 2024 का यह मामला है, जब नगर थाने में एक व्यक्ति ने लूट की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह पार्सल डिलीवरी का काम करता है. जब वह मिर्जापुर इलाके में पार्सल देने गया था, तो दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की और 15 हजार रुपये लूट लिए थे.
ये भी पढ़ें: अपने हीं विद्यालय की छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया शिक्षक, मोहल्लेवासियों ने कर दी पिटाई
एसआईटी कर रही थी मामले की जांच
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. एसआईटी ने घटनास्थल का दौरा कर आसपास के लोगों से पूछताछ की थी. इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली.
तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी की पहचान की और उसे मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
जैकी मांझी पर पहले से भी चार मामले दर्ज (Jaicky Manjhi FIR)
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जैकी मांझी के रूप में हुई है. वह खुद को नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ला स्थित मुसहरी टोला का बता रहा है. पुलिस ने बताया कि जैकी मांझी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ पहले से ही चार मामले दर्ज हैं.
इनमें 14 अप्रैल 2022 को नगर थाना में दर्ज कांड संख्या- 334/22, 13 अप्रैल 2022 को दर्ज नगर थाना कांड संख्या- 335/22, 7 जून 2018 को दर्ज नगर थाना कांड संख्या- 385/18 और 20 जुलाई 2018 को दर्ज नगर थाना कांड संख्या- 502/18 शामिल हैं.
राजू मांझी की तलाश जारी
पुलिस फिलहाल फरार दूसरे आरोपी राजू मांझी की तलाश कर रही है. राजू मांझी भी मिर्जापुर मोहल्ला स्थित मुसहरी टोला का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से ही 8 मामले दर्ज हैं.