Bihar Cyber Crime: बिहार में साइबर अपराध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. अब तो बिहार के पुलिसकर्मियों को भी साइबर अपराधी निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में समस्तीपुर जिला के स्थानीय पुलिस केंद्र में पदस्थापित एक महिला पुलिस कर्मी के बैंक अकाउंट से साइबर बदमाशों द्वारा 43 हजार रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है.
इस संबंध में पीड़िता छपरा जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के साइबर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. महिला पुलिसकर्मी सोनी कुमारी ने बताया कि उसके बैंक अकाउंट से पांच हजार रुपए कट गए. उसने जानकारी के लिए एसबीआई के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो उसे पता चला कि रुपए बैंक के द्वारा ही काटे गए हैं.
ये भी पढ़ें: ई-साक्ष्य ऐप से वीडियो, फोटो और बयान दर्ज करेगी बिहार पुलिस, नौ अगस्त को ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे अधिकारी…
व्हाट्सएप पर लिंक भेज डिटेल्स भरवाया, फिर उड़ाया पैसा
इसके बाद उसने गूगल सर्च से संबंधित बैंक का नंबर निकाला, जो कि बाद में फ्रॉड नंबर साबित हुआ. उस नंबर पर बात करने पर उधर से व्हाट्सएप्प पर एक एपीके लिंक भेजा गया और कहा गया कि इस लिंक पर शिकायत दर्ज करने के बाद उनके कटे हुए रुपए उनके बैंक खाते में वापस आ जाएंगे.
इसके बाद उसने उस लिंक पर क्लिक कर अपना नाम-पता और खाता संख्या सहित एटीएम नंबर आदि डाल दिया. उसके बाद एक और अनजान नंबर से लिंक आया और उसे इनेबल कर अपने कटे हुए रुपए चेक करने के लिए बोला गया. जब फोन पे पर पिन डालकर खोला तो उसके अकाउंट से 43 हजार रुपए कट गए.
Neeraj Chopra ने Javelin Throw Final में जीता Silver, Arshad Nadeem को मिला Gold