15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डेंगू से मौत के मामले पटना ही नहीं बल्कि इस जिले में भी बढ़ने लगे, फिर एक मरीज ने तोड़ा दम

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू का कहर जारी है. पटना में डेंगू के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं वहीं अब मुंगेर में भी डेंगू ने तेजी से पांव पसारा है. डेंगू के कहर से अब लोगों के अंदर एक भय पैदा हो गया है. मुंगेर में डेंगू से अब दूसरी मौत भी हो चुकी है.

Munger Dengue Cases: मुंगेर में डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप के बीच शनिवार को निजी नर्सिंग होम में इलाजरत एक और डेंगू संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी. हालांकि निजी नर्सिंग होम द्वारा संदिग्ध मरीज से संबंधित कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस तरह मुंगेर में अबतक डेंगू संदिग्ध दो मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग के पास दोनों ही मरीज के एलाइजा जांच की पुष्टि नहीं है.

निजी नर्सिंग होम में चल रहा था डेंगू संदिग्ध मरीज का इलाज

शहर के एक निजी नर्सिंग होम में 48 वर्षीय एक डेंगू संभावित मरीज का इलाज चल रहा था. उसका प्लेटलेट्स 29 हजार हो गया था. वहीं उस मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए शनिवार की देर रात निजी नर्सिंग होम द्वारा सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष को 4 यूनिट प्लेटलेट्स की डिमांड का रिक्यूजिशन भी भेजा गया. जिसके बाद तत्काल रक्त अधिकोष द्वारा उक्त मरीज को रिक्यूजिशन के अनुसार बी-निगेटिव का प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया गया. लेकिन तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी.

नर्सिंग होम में 14 अक्तूबर को भर्ती

बताया गया कि उक्त मरीज को निजी नर्सिंग होम में 14 अक्तूबर को भर्ती किया गया था. जबकि निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक द्वारा भेजे गये रिक्यूजिशन फॉर्म में मरीज को डेंगू बुखार से पीड़ित बताया गया था.

Also Read: बिहार में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी, फुल शर्ट, पैंट और जूते पहनाकर ही बच्चों को भेजें स्कूल
जिले में पहले भी डेंगू के एक संदिग्ध मरीज की हो चुकी है मौत

मुंगेर में जहां बीते शनिवार को डेंगू के एक 48 वर्षीय संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी. वहीं इससे पहले भी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही एक डेंगू संदिग्ध महिला मरीज की मौत हो चुकी है. लेकिन दोनों ही मरीज की जांच निजी जांच केंद्र में होने के कारण जिला स्वास्थ्य विभाग के पास इसका आंकड़ा नहीं है.

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हो चुकी है मौत

बता दें कि इससे पहले 11 अक्तूबर को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सुतुरखाना निवासी 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी थी. जो 9 अक्तूबर को शहर के एक निजी जांच केंद्र में रैपिड जांच में पॉजिटिव पायी गयी थी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें