22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : मुकेश सहनी से भी कम संपत्ति के मालिक हैं सीएम नीतीश कुमार, तारकिशोर को है गाड़ियों का शौक, देखें बिहार सरकार के मंत्रियों की Property List

Nitish kumar Minister list, mukesh sahani, renu devi and tarkishore prasad property : नववर्ष 2021 के मौके पर बिहार सरकार के मंत्रियों ने अपने संपत्ति का ब्यौरा दिया है. ब्यौरे के मुताबिक नीतीश सरकार में सबसे अमीर मंत्री मुकेश सहनी हैं. मुकेश सहनी पहली बार सरकार में मंत्री बने हैं. वहीं सीएम नीतीश के पास करीब डेढ़ करोड़ की कुल संपत्ति है.

Nitish kumar Minister Property : नववर्ष 2021 के मौके पर बिहार सरकार के मंत्रियों ने अपने संपत्ति का ब्यौरा दिया है. ब्यौरे के मुताबिक नीतीश सरकार में सबसे अमीर मंत्री मुकेश सहनी हैं. मुकेश सहनी पहली बार सरकार में मंत्री बने हैं. वहीं सीएम नीतीश के पास करीब डेढ़ करोड़ की कुल संपत्ति है.

सीएम सेक्रेट्रिएट की वेबसाइट के मुताबिक डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की संपत्ति दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी से कम है. तारकिशोर की संपत्ति करीब 1.9 करोड़ है, जबकि रेणु देवी की कुल संपत्ति 3 करोड़ के करीब है.

मुकेश सहनी सबसे अमीर- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी के पास मुंबई में अपना तीन मकान है. उनकी कुल कीमत करीब सात करोड़ 47 लाख रुपये है. इसके सहित उनके पास करीब 10 करोड़ 85 लाख 95 हजार 812 रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें से चल संपत्ति करीब एक करोड़ 25 लाख 95 हजार 812 रुपये है. वहीं करीब नौ करोड़ 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.

विजय चौधरी के पास सबसे कम नकदी- संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी की कुल चल और अचल संपत्ति एक करोड़ 94 लाख की है. इसमें उनकी पत्नी के नाम संपत्ति भी शामिल है. विजय चौधरी की आमदनी का स्रोत सरकार की ओर से मिलने वाले वेतन और बैंकों में जमा धन राशि का ब्याज मात्र है. उनके पास नकद पांच हजार जबकि पत्नी के पास एक लाख रुपये नकद है. पत्नी के पास 210 ग्राम सोने का जेवर भी है.

अमरेंद्र के पास नहीं है मकान- कृषि, सहकारिता और गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह न तो हथियार रखते हैं, नहीं शहर में मकान है. बैंक में कैश उनसे अधिक पत्नी के पास है. हालांकि दोनों की कुल चल- अचल संपत्ति करीब डेढ़ करोड़ है. मंत्री के पास 60 हजार रुपये नगदी है. पत्नी आशा देवी पर 25 हजार नगदी है. तीन बैंक खातों में 2606447.12 रुपया है. इसके अलावा 829559 की फिक्स डिपोजिट और 999950 का शेयर बांड है. स्कॉर्पियो के मालिक हैं.

Also Read: नीतीश कुमार ने देखा लॉकडाउन में बिहार आये हुनरमंद लोगों का उत्पाद, कहा- हर संभव सहायता के लिए हैं तैयार

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें