20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020, Live Update: आज राजनाथ सिंह की पहली रैली, कांग्रेस और लोजपा जारी करेगी घोषणा पत्र

Bihar Election 2020, Live News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में मात्र सात दिन बचे हैं.ऐसे में अब चुनाव प्रचार की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. बुधवार को बिहार में कई वीआईपी रैलियां होनी हैं. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ..

लाइव अपडेट

आज क्या है खास

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम योगी ने मंगलवार को तीन सभाओं को संबोधित किया था जबकि आज भी कई रैली में शामिल होंगे. कांग्रेस और लोजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.

बिहार में 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज में केवल 1,559 करोड़ रुपये का काम हुआ : सुरजेवाला

कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्रमश: ‘जुमलेबाज' और ‘धोखेबाज' करार देते हुए दावा किया कि बिहार के लिये 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज ‘जीरो पैकेज' और ‘झूठ का पुलिंदा' निकला और सिर्फ 1,559 करोड़ रुपये का काम हुआ.

निश्चय संवाद के तहत बुधवार को चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को निश्चय संवाद के तहत चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण, सारण और वैशाली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए निश्चय संवाद सभा को संबोधित करेंगे.

JDU Party News: जदयू ने दो नेताओं से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित

JDU Party Latest News: जदयू ने पार्टी विरोधी कार्यों के आरोपी दो नेताओं को दल से बाहर कर दिया है. इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए छह साल के लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. ये दोनों नेता हरनौत विधानसभा क्षेत्र के अशोक कुमार सिंह और ममता देवी हैं. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने दी.

Ram Vilas Paswan Shraddhkarma: रामविलास के श्राद्धकर्म में भाग लेने के सीएम नीतीश पहुंचे लोजपा कार्यालय

Ram Vilas Paswan Shraddhkarma News Updates: रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म में शामिल होने के बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार मंगलवार शाम पटना स्थित लोजपा दफ्तर पहुंचे. सीएम नीतीश के साथ जदयू नेता अशोक चौधरी ओर भाजपा नेता नित्यानंद राय भी मौजूद थे. इस दौरान लोजपा कार्यालय में मौजूद पार्टी समर्थकों ने सीएम नीतीश के सामने चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाये.

कांग्रेस बुधवार को जारी करेगी घोषणा पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल कांग्रेस बुधवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेगी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सहित नेता व सिने स्टार राज बब्बर भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस को अब राम मंदिर और सीता की याद आ रही : शाहनवाज

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत में आज बड़ा बयान दिया है. शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस को अब राम मंदिर और सीता की याद आ रही है. राम सीता सर्किट मार्ग को जोड़ने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस धारा 370 जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव में जा रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1947 में यदि मैं होता, तो देश बांटने नहीं देता.

बिहार में अब लालटेन नहीं, मोदी जी का LED राज चलेगा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने तंज करते हुए कहा कि आरजेडी के पोस्टर में लालू प्रसाद जी नहीं दिख रहे हैं, अब पोस्टर में से उनके बेटे ने ही गायब कर दिया. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में लूटराज और लालटेन राज नहीं चलेगा. मोदी जी का कानून राज और एलईडी राज चलेगा.

बक्सर में बोले जेपी नड्डा, मोदी सरकार ने 8 करोड़ बहनों को मुफ्त सिलेंडर दिया

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बक्सर में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. जे पी नड्डा ने कहा कि 80 करोड़ की जनता को मार्च महीने से लेकर छठ तक मुफ्त राशन देने का काम मोदी जी ने किया है. लगभग 8 करोड़ बहनों को मुफ्त सिलेंडर दिया गया. जन-धन खाते पर हमारा मजाक उड़ाया जाता था. आज इसका फायदा यह हुआ कि 20 करोड़ बहनों को 500-500 रुपये खाते में पहुंचा दिया.

सीएम योगी कैमूर की रामगढ़ के बाद अरवल पहुंचे

सीएम योगी कैमूर की रामगढ़ में रैली को संबोधित करने के बाद अरवल पहुंचे हैं. यहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद हैं. वो सभा को संबोधित कर रहे हैं. जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं. इधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बक्सर में रैली को संबोधित कर रहे हैं.

CM yogi Rally: योगी के निशाने पर लालू परिवार

रामगढ़ रैली में सीएम योगी ने कहा कि राजद की सरकार ने गरीबों का राशन तो खाया साथ ही गाय और भैंस का चारा भी खा लिया. यूपी सीएम ने इस दौरान बताया कि हमारी सरकार ने पाकिस्तान में घर में घुसकर भी मारा और भगवान राम का मंदिर भी बनवा दिया.

पहले बिहार के युवा छिपाते थे पहचान

सीएम योगी ने कहा कि पहले बिहार की ऐसी हालत कर दी गई थी कि यहां का युवा बाहर जाकर अपनी पहचान छुपाता था. सीएम योगी ने कहा कि विकास से बाधित जनता को अपराध और आतंकवाद की तरफ धकेलने वाली सरकार नहीं चाहिए. रामगढ़ की जनता के बीच सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है. इसलिए बिहार में एनडीए की सरकार बनवाइए. भाषण खत्म करते हुए योगी ने , ''वाणी को देते हुए विराम, जय जय श्रीराम'' का नारा भी लगाया.

Bihar Election 2020: बिहार की पहली रैली में बोले CM योगी- राजद और कांग्रेस कभी विकास की बात नहीं करते

सीएम योगी की रैली में लगे 'जय श्रीराम' के नारे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा कैमूर के रामगढ़ में शुरू हुआ. उनका स्वागत वहां उमड़ी भीड़ ने जय श्री राम के नारे के साथ किया. वंदे मातरम के जयकारे के साथ उन्होंने सभा शुरू की. कहा कि बिहार-यूपी का चोली दामन का साथ है. उन्होंने राजद और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा हमलोग विकास की बात करते है और वे लोग जाति की बात करते हैं.

तेजस्वी यादव के घर पहुंचे LJP प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज

लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज आज पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी प्रमुख व पूर्व सीएम लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजद से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की. हालांकि, इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर न देखने की बात उन्होंने कही. प्रिंस राज ने कहा कि वे दिवंगत रामविलास पासवान के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने को लेकर न्यौता देने राबड़ी आवास आए थे.

बिहार चुनाव में उतरे प्रत्याशियों की कुंडली बता रहा एडीआर

बिहार चुनाव में उतरे तमाम प्रत्याशियों और दलों की आर्थिक और आपराधिक रिपोर्ट के लेकर एडीआर और इलेक्शन कमिशन वाच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार के चुनाव मे सबसे ज्यादा दागी और अमीर प्रत्याशी हैं.

बिहार चुनाव में उतरे प्रत्याशियों की कुंडली बता रहा ADR

CM Nitish rally: भोरे विधानसभा में सीएम नीतीश की रैली..

CM Nitish rally: गोपालगंज के भोरे विधानसभा में सीएम नीतीश की रैली..

Tej Pratap yadav News: तेजप्रताप यादव आज यहां करेंगे जनसंपर्क

तेज प्रताप ने आज अपने कार्यक्रम की जानकारी दी है.

Tejashwi yadav news: तेजस्वी ने भाजपा पर कसा तंज

महागठबंधन से सीएम उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को भाजपा पर तंज कसा. चुनावी रैली में निकतलने से पहले उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन उसके एक भी मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है, लेकिन फिर भी एक-दूसरे के बैसाखी बने हुए हैं.

ये है जेपी नड्डा का कार्यक्रम

बिहार भाजपा ने ट्विटर पर जेपी नड्डा का कार्यक्रम साझा किया है.

तेजस्वी यादव ने जताया हसनपुर का आभार

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जताया हसनपुर का आभार

गिरिराज सिंह लगाएंगे चौपाल

भोजपुर के तरारी सीट पर मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी कौशल कुमार विद्यार्थी के पक्ष में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अलग-अलग जगहों पर चौपाल का आयोजन करेंगे तो वहीं 21 अक्टूबर को वोट मांगने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इलाके में आ रहे हैं. 20 अक्टूबर को गिरिराज सिंह तरारी विधानसभा क्षेत्र के कुरमुरी, बागर, धनछुहां, पेरहाप और एकवारी में चुनावी चौपाल को संबोधित करेंगे. बिहार चुनाव 2020 लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

JP Nadda rally: जेपी नड्डा दो दिन रहेंगे बिहार में

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंगलवार को बिहार आ रहे हैं. इस दौरान दोनों नेताओं की अलग-अलग स्थानों पर कई जनसभाएं भी होंगी. नड्डा 20 अक्तूबर की सुबह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह यहां से सीधे बक्सर और आरा की जनसभा को संंबोधित करने जायेंगे. बक्सर में दोपहर एक बजे किला मैदान और आरा में दोपहर तीन बजे महाराजा कॉलेज मैदान में जनसभा करेंगे. इसके बाद वे आरा के शहीद भवन चौक स्थित एक होटल में एनडीए की बैठक करेंगे.

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : 71 सीटों में महागठबंधन की सबसे ज्यादा 37 सीटें दांव पर, 114 महिलाएं मैदान में

CM Yogi Rally: सीएम योगी की यहां होगी रैली

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को कैमूर के रामगढ़, अरवल और काराकाट में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 21 अक्टूबर को वह तरारी, पालीगंज और जमुई में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख ने दी है.

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : नीतीश आज करेंगे पांच, तो तेजस्वी की होगी नौ चुनावी सभाएं, जानें कौन कहां करेंगे रैली

Tejashwi Yadav Rally: तेजस्वी की होगी नौ चुनावी सभाएं

Tejashwi Yadav Rally News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 20 अक्तूबर को नौ विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वो आज सुबह 10:15 बजे अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के स्टेडियम मैदान गढनी में , 11 बजे तरारी विधानसभा क्षेत्र के तरारी मैदान में , दोपहर 11:40 बजे गांधी मैदान औरंगाबाद , दोपहर 12: 25 बजे कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के वभंडी खेल मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. 1:10 इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के जमुना मैदान में , अपराह्न 1: 50 बजे रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के आरबीआर खेल मैदान में , अपराह्न 2: 30 बजे गोह विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान में , अपराह्न 3: 10 बजे मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र एवं अपराह्न 3: 50 बजे पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के लाला वदसरा मैदान दुल्हिन बाजार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Nitish kumar Rally: नीतीश आज करेंगे पांच चुनावी सभाएं

Nitish kumar Rally News: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 20 अक्तूबर को उनकी पहली सभा गोपालगंज के उच्च विद्यालय मैदान भोरे में होगी. दूसरी सभा जीरादेई विस क्षेत्र के हरिराम महाविद्यालय मैदान, मैया, तीसरी जनसभा रघुनाथपुर के हाइस्कूल मैदान, रायपुर में होगी. चौथी सभा जहानाबाद के उच्च विद्यालय मैदान सिकराय व पांचवीं सभा मसौढ़ी में होगी.

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें