23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Assembly Election 2020: नियमों को ताक पर रखकर नामांकन के लिए उमड़ी भीड़, जाम के कारण थमा शहर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के कारण पूरे कटिहार शहर में सोमवार को भीड़ बढ़ गयी. इससे शहर की सभी सड़कों पर जाम लग गया.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के कारण पूरे कटिहार शहर में सोमवार को भीड़ बढ़ गयी. इससे शहर की सभी सड़कों पर जाम लग गया.

हालांकि, मिरचाईबाड़ी में चहल पहल अधिक रही. कटिहार में बरारी, कोढ़ा, प्राणपुर एवं कटिहार सदर विधानसभा सीट के लिए नामांकन हो रहा है. जिसके कारण चार विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे. पूरे मिरचाईबाड़ी क्षेत्र में वाहनों की कतारें लगी रही. भीड़ बढ़ने के कारण होटल, नास्ता, चाय-पान की दुकानों की बल्ले-बल्ले रही. मिरचाईबाड़ी में रह-रहकर जाम की समस्या लगती रही.

शहर के बीचों बीच जैन अतिथि भवन से नामांकन करने निकले विधायक तारकिशोर के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों के होने के कारण पूरे शहर की सड़क जाम हो गयी. शहीद चौक पर इस कदर जाम लगा कि एमजी रोड, मंगलबाजार, सदर अस्पताल रोड सहित सभी सड़कें जाम हो गयी. जिसके कारण लोगों को आवागमन में घोर परेशानी उठानी पड़ी. ट्रैफिक पुलिस के रहने के बावजूद जाम नियंत्रित नहीं हो पा रहा था. इसकी वजह से बाजार के कारोबार पर व्यापक असर पड़ा है.

Also Read: Bihar election 2020: बिहार चुनाव में खलल डालने नक्सलियों ने की थी पूरी तैयारी, भारी मात्रा में बरामद हुआ चुनाव विरोधी समान

खासकर एमजी रोड, मंगलबाजार, गर्ल्स स्कूल रोड में जाम के कारण ग्राहक नहीं पहुंच पाये. जाम में घंटों तक एक ही जगह लोग फंसे रहे हैं. इससे कई लोगों को जरूरी काम भी प्रभावित हुआ है. बाद में धीरे-धीरे जाम से शहरवासियों को मुक्ति मिली.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें