16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतन राम मांझी को एनडीए से अभी नहीं मिला बुलावा, सितंबर में खोलेंगे अपने पत्ते

पटना : महागठबंधन से अलग होने के साथ ही बिहार के पूर्व सीएम एवं हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (से) के प्रमुख जीतन राम मांझी फिलहाल 'देखो और इंतजार करो' की रणनीति अपना रहे है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम कुछ दिन तक इसी स्थिति में रहेगी. सितंबर के शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने पत्ते खोल देंगे. वहीं हम के प्रदेश अध्यक्ष ने मुकेश सहनी को राजनीति का कच्चा आदमी बताते हुए खुलासा किया है कि नेता तेजस्वी सोनिया गांधी-अहमद पटेल के अलावा किसी कांग्रेसी से बात नहीं करते हैं.

पटना : महागठबंधन से अलग होने के साथ ही बिहार के पूर्व सीएम एवं हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (से) के प्रमुख जीतन राम मांझी फिलहाल ‘देखो और इंतजार करो’ की रणनीति अपना रहे है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम कुछ दिन तक इसी स्थिति में रहेगी. सितंबर के शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने पत्ते खोल देंगे. वहीं हम के प्रदेश अध्यक्ष ने मुकेश सहनी को राजनीति का कच्चा आदमी बताते हुए खुलासा किया है कि नेता तेजस्वी सोनिया गांधी-अहमद पटेल के अलावा किसी कांग्रेसी से बात नहीं करते हैं.

जीतन राम मांझी ने जहानाबाद से लौटने के बाद पार्टी में पहली पंक्ति के नेताओं के साथ आगामी रणनीति पर मंथन किया. सूत्रों से मिली जानकारी के महागठबंधन से अलग होने के बाद किसी भी दल के प्रमुख नेताओं की प्रतिक्रिया और फोन नहीं आने से वह व्यक्तिगत रूप से असहज हैं. हम को बड़ा मलाल यह है कि मुकेश सहनी और रालोसपा के कहने पर ही पार्टी समन्वय समिति बनाने के लिये मुखर हुई. इस मुद्दे पर अलग हुये तो रालोसपा ने भी साथ नहीं दिया. एनडीए से अभी बुलावा नहीं मिला है. मांझी निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं. अंदरखाने की खबर के अनुसार 31 अगस्त तक न्यौता का इंतजार किया जायेगा. दो-तीन सितंबर को मांझी कोई निर्णय ले लेंगे.

Also Read: नीतीश कुमार के साथ जब-जब चुनाव लड़ी भाजपा, तब-तब हुई जीत : जेपी नड्डा
राजद-कांग्रेस चुप हैं तो मुकेश क्यों बोल रहे

हम के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने महागठबंधन में शामिल वीआइपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के बयान पर पलटवार किया है. सहनी ने एक दिन पहले जीतन राम मांझी के अलग होने के निर्णय पर सवाल उठाये थे. बैश्यन्त्री ने कहा कि मांझी के सहारे रहने वाले मुकेश सहनी राजनीति में अभी कच्चा आदमी हैं. जब महागठंधन के सबसे बड़े दल राजद, सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस कुछ नहीं बोल रहे हैं तो सहनी क्यों बोल रहे हैं? हम को भरोसा है कि तेजस्वी उनको बोलने के लिये नहीं कहे होंगे. हालांकि, हम नेता का आरोप है कि गोहिल ने बिहार दौरे के दौरा सदाकत तेजस्वी से समन्वय समिति बनाने को कहा था तो तेजस्वी ने कहा था कि वह सोनिया गांधी और अहमद पटेल से ही बात करेंगे.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव : बीजेपी का नया नारा, ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’, भूपेंद्र यादव का दावा, तीन-चौथाई से अधिक सीटें जीतेगा एनडीए

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें