पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम करीब पचास सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तारूल इमाम और हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसेन ने 18 सीटों के नाम तय किये. कोचाधामन, किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कसबा, अररिया, नरपतगंज, छातापुर, प्राणपुर, जाले, दरभंगा, सुगौली, भागलपुर, गया, पूर्णिया, धमदाहा, पीरो और मनिहारी पर पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इसके पहले पार्टी 11 सीटों की घोषणा कर चुकी है.
बहुजन समाज पार्टी बिहार विधान सभा की 243 सीटों पर लड़ेगी खुद अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष भारत बिंद ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर पार्टी का किसी दल से गठबंधन नहीं है. महागठबंधन में शामिल होने का झूठा प्रचार किया जा रहा है. पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में बसपा के सभी कार्यकर्ता चुनाव को की तैयारी में जुट गये हैं. सभी विधानसभा के पदाधिकारियों व कर्मठ कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक शुरू हो चुकी है. उन्हें निर्देश दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाये.
Upload By Samir Kumar