23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के बाद बिहार से लौटने के लिए चलायी गयीं दर्जनों स्पेशल ट्रेनें, इन रूटों के यात्रियों को मिलेगी सहूलियत..

Bihar Chhath Special Trains: अगर आप छठ पर्व के लिए बिहार आ रहे हैं और वापसी के लिए टिकट की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे ने छठ के अवसर पर पटना से पुणे, दुर्ग समेत अन्य जगहों के लिए 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं. जानिए शेड्यूल..

Bihar Chhath Special Trains: बिहार के प्रवासी लोगों के लिए बड़ी खबर है. छठ पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में कोलकाता, हैदराबाद व दुर्ग से पटना, पुणे और उधना से दानापुर, योग नगरी ऋषिकेष से मुजफ्फरपुर, हावड़ा व सिकंदराबाद से रक्सौल, रांची से जयनगर, शालीमार से सीतामढ़ी, न्यू तिनसुकिया से मधुबनी व टाटा से छपरा के बीच 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

कौन सी ट्रेन कब चलेगी

  • गाड़ी संख्या 03133 कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल 14 नवंबर व 16 नवंबर को कोलकाता से 23:55 बजे खुलकर अगले दिन 10:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03134 पटना-कोलकाता छठ स्पेशल 15 नवंबर व 17 नवंबर को पटना से 14:30 बजे खुलकर देर रात 00:25 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 13 व साधारण श्रेणी के पांच कोच होंगे.

  • गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना छठ स्पेशल 15 नवंबर को दुर्ग से 14:45 बजे खुलकर अगले दिन 9:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं 08794 पटना-दुर्ग छठ स्पेशल 16 नवंबर को पटना से 10:30 बजे खुलकर अगले दिन 8.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित श्रेणी के सात कोच, शयनयान श्रेणी के नौ व साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे.

  • गाड़ी संख्या 07003 हैदराबाद-पटना छठ स्पेशल 13, 18 व 20 नवंबर को हैदराबाद से 12 बजे खुलकर अगले दिन 17:15 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं 07004 पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल 15, 20 एवं 22-11-2023 को पटना से 03:35 बजे खुलकर अगले दिन 10 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 13 नवंबर व 16 नवंबर को 6:30 बजे खुलकर अगले दिन 11:40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 14 नवंबर व 17 नवंबर को 13:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:45 बजे पुणे पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 01449 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 18 नवंबर व 25 नवंबर को 06:35 बजे खुलकर अगले दिन 11:40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01450 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19 नवंबर एवं 26 नवंबर को 13:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:40 बजे पुणे पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 09187 उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल उधना से 11 नवंबर को 18:00 बजे खुलकर 13 नवंबर को 00:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 09188 दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल दानापुर से 13 नवंबर को 4:45 बजे खुलकर अगले दिन 11:30 बजे उधना पहुंचेगी.

बरौनी आने के लिए छह से अधिक ट्रेनों का होगा परिचालन

दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई बरौनी होकर आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जिसकी विभागीय जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र ने दी है. गाड़ी सं. 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल (झाझा-बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल 13 एवं 16.11.2023 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा छठ स्पेशल 14 एवं 17.11.2023 को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते चलने वाली ट्रेन

गाड़ी सं. 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची छठ स्पेशल (बोकारो-धनबाद- जसीसीह-झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर छठ स्पेशल 11 एवं 18.11.2023 को रांची से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08106 जयनगर-रांची छठ स्पेशल 12 एवं 19.11.2023 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.गाड़ी सं. 05974/05973 न्यू तिनसुकिया-मधुबनी-न्यू तिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल (कामाख्या-किशनगंज-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते) – गाड़ी संख्या 05974 न्यू तिनसुकिया-मधुबनी फेस्टिवल स्पेशल 14, 21 एवं 28.11.2023 को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.40 बजे मधुबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05973 मधुबनी-न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 एवं 29.11.2023 को मधुबनी से 12.40 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

 झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते चलने वाली ट्रेन

गाड़ी सं. 08183/08184 शालीमार-सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल (आसनसोल- झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08183 शालीमार -सीतामढ़ी छठ स्पेशल 12.11.2023 एवं 19.11.2023 को शालीमार से 21.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी सं. 08184 सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल 13.11.2023 एवं 20.11.2023 को सीतामढ़ी से 11.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे शालीमार पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.गाड़ी सं. 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा छठ स्पेशल (आसनसोल- जसीसीह-झाझा-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 08181 टाटा-छपरा छठ स्पेशल 15.11.2023 एवं 22.11.2023 को टाटा से 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08182 छपरा-टाटा छठ स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 को छपरा से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 20.45 बजे टाटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

सहरसा रूट की ट्रेन

गाड़ी सं. 04534/04533 सरहिंद-सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल (अम्बाला-मुरादाबाद-बरेली-गोरखपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04534 सरहिंद-सहरसा फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 13, 16 एवं 19.11.2023 को सरहिंद से 20.20 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04533 सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 12, 15, 18 एवं 21.11.2023 को सहरसा से 03.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे.

चंडीगढ़-कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन

गाड़ी सं. 04536/04535 चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल (अम्बाला-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-वाराणसी-डीडीयू-पाटलीपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04536 चंडीगढ़-कटिहाऱ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 13, 16 एवं 19.11.2023 को चंडीगढ़ से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04535 कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 12, 15, 18 एवं 21.11.2023 को कटिहार से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे चंडीगढ पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें