25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020,Bhagalpur News Updates: भागलपुर में भाजपा, कांग्रेस व लोजपा के अलावा इन दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने जमा किया नामांकन शुल्क, जानें चुनाव से जुड़ी हर पल की अपडेट

Bihar Election 2020,Bhagalpur Live News Updates: बिहार चुनाव २०२० के लिए तृतीय व अंतिम चरण के तहत बिहार के 78 सीटों पर चुनाव होगा. जिसके लिए आज मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. जिसमें जहानाबाद, अरवल, नवादा, कटिहार, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जैसे जिलों में चुनाव होंगे. वहीं रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जाएगा.वहीं पहले और दूसरे चरण में होने वाले भागलपुर जिले के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. भागलपुर में बागी उम्मीदवारों के कारण मुकाबला बेहद दिलचस्प हो चुका है.

लाइव अपडेट

सुपौल जिले में तीसरे चरण के तहत होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रारंभ

सुपौल जिले में तीसरे चरण के तहत होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रारंभ हो गया। प्रथम दिन मात्र एक नामांकन प्राप्त हुआ। जो सुपौल विधानसभा क्षेत्र में जय हिंद पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार आजाद के द्वारा दाखिल किया गया।

भाइ के खिलाफ बिगुल फुकेंगे छोटे भाइ विधायक शाहनवजा आलम, राजद से हुए बागी

जोकीहाट से राजद उम्मीदवार पूर्व सांसद सरफराज आलम के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे विधायक शाहनवाज आलम. किया एलान, कहा समर्थकों की मांग पर चुनाव लड़ना मजबूरी.

चुनावी मुद्दा: चंदा इकट्ठा कर बनाते है जमुनिया नदी में पुल

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दियारा क्षेत्र उपेक्षा का दंश झेल रहा है. शंकरपुर दियारा क्षेत्र में पुल नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शंकरपुर दियारा के जमुनिया नदी में तीन स्थानों पर पुलिया नहीं है. इसमें बुढ़ानाथ, किलाघाट व विवि के पीछे से पंचायत जाने का रास्ता है. स्थानीय लोग चंदा इकट्ठा कर तीनों जगह चचरी का पुल बना रहे हैं. बाढ़ के दिनों में चचरी पुल हर बार बह जाता है, तो नाव ही एकमात्र सहारा बचता है. बाढ़ खत्म होने के बाद ग्रामीण फिर से चचरी पुल बनाते हैं.

सुपौल जिले में चरण के तहत होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रारंभ

सुपौल जिले में तीसरे चरण के तहत होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रारंभ हो गया। प्रथम दिन मात्र एक नामांकन प्राप्त हुआ। जो सुपौल विधानसभा क्षेत्र में जय हिंद पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार आजाद के द्वारा दाखिल किया गया।

भागलपुर से 5 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन शुल्क 

तीन चरणों में होने वाले बिहार चुनाव में भागलपुर का चुनाव दूसरे चरण में 3 नवंबर को होना है. जिसके लिए नामांकन जारी है. मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडेय, कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा व लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने अपना नामांकन शुल्क जमा किया. वहीं पूर्व मेयर दीपक भुवानिया व विजय कुमार साह ने आज बतौर निर्दलीय अपना नामांकन शुल्क जमा किया.

आशा नर्स को चुनाव में थर्मल स्केनिंग का ट्रेनिंग

बिहार में कोरोनाकाल के दौरान होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है.जिसके तहत मंगलवार को भागलपुर सदर अस्पताल में आशा नर्स को चुनाव में थर्मल स्केनिंग का ट्रेनिंग दिया गया.

बीजेपी नेता विजय साह भी मैदान में 

भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय साह ने एक बार फिर पार्टी से बगावत कर दिया है और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना लिया. पिछले विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रहते हुए बगावत की थी और चुनाव लड़ा था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया था. हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में पार्टी की ओर से निलंबित किये गये कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को फिर पार्टी में शामिल कर लिया गया था. इसमें विजय साह को भी शामिल कराया गया था. वर्तमान में उन्हें भाजपा की ओर से नाथनगर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया था.

14 उम्मीदवार कहलगांव सीट पर लड़ेंगे चुनाव 

बिहार चुनाव २०२० के पहले फेज में होनेवाले मतदान में नामांकन वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. भागलपुर में पहले फेज में कहलगांव व सुलतानगंज में चुनाव होना है. कहलगांव में एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लिये जाने के बाद चुनावी मैदान में 14 उम्मीदवार रह गये.

पीरपैंती से भाजपा उम्मीदवार ललन कुमार का नामांकन

भागलपुर जिला के पीरपैंती विधानसभा में भी नामांकन का दौर चल रहा है.एनडीए ने इस सीट को भाजपा की झोली में दिया है. भाजपा के उम्मीदवार ललन कुमार ने आज अपना नामांकन किया.

डिप्टी मेयर राजेश वर्मा लोजपा के उम्मीदवार बने 

भागलपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भागलपुर विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया है. राजेश वर्मा ने उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही मां का आशीर्वाद लिया और कहा कि परिस्थितियां जैसी हैं, वैसी स्वीकार कर ली जाये या उन्हें बदलने की जिम्मेदारी ली जाये. जीवन के इन दो प्राथमिक चुनाव में से उन्होंने हमेशा जिम्मेदारी का चुनाव किया है. शहर के बेहतरी की लड़ाई में सभी अभिभावकों, युवासाथियों व माताओं-बहनों के विशेष आशीर्वाद, प्रेम, स्नेह, विश्वास एवं सहयोग की ज़रूरत है.

पूर्व मेयर व जदयू नेता दीपक भुवानिया निर्दलीय मैदान में 

भागलपुर के पूर्व मेयर व जदयू नेता दीपक भुवानिया ने भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भागलपुर की मिट्टी का बड़ा कर्ज मेरे ऊपर है. आज मैं जो कुछ हूं वह भागलपुर की देन है. मेरा भी फर्ज बनता है कि इसे कुछ दूं. मेयर के रूप में स्मार्ट सिटी और जलापूर्ति योजना सहित कई महत्वपूर्ण काम कराये, पर अब उसे पूरा होता नहीं देख दुख होता है. गंभीर चिंतन के बाद मैंने निर्णय लिया है कि विधानसभा के इस महासमर में मैं उतरूं. मुख्यमंत्री का सपना है कि भागलपुर आगे बढ़े, पर कुछ अवरोध हैं, उन्हें दूर करना मेरा फर्ज है. जदयू का मैं सिपाही हूं और बना रहूंगा. बस इस मिट्टी का कर्ज उतारने के लिए आगे आना जरूरी है.

कसबा विधानसभा से हम प्रत्याशी राजेन्द्र यादव का नामांकन

बिहार चुनाव २०२० के लिए आखिरी चरण का नामांकन आज से शुरू हो चुका है. जिसमें पूर्णिया जिला के कसबा विधानसभा से हम प्रत्याशी राजेन्द्र यादव ने आज नामांकन किया.

भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडेय कल करेंगे नामांकन

भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भागलपुर विधानसभा प्रभारी अभय कुमार घोष सोनू, तिलकामांझी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, विजय मित्रा मंडल अध्यक्ष सुधीर भगत, चंपानगर मंडल अध्यक्ष गौरव दास, ईश्वर नगर मंडल अध्यक्ष शशि मोदी, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चन्द्र मिश्रा, नभय चौधरी, महामंत्री देवव्रत घोष आदि ने सर्वसम्मति से 14 अक्तूबर को नामांकन करने का निर्णय लिया.

Bihar Election 2020: भूपेंद्र यादव ने कहलगांव में परिवारवाद पर प्रहार कर भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, 'वोटकटवा' के लिए कही ये बातें...

निवर्तमान विधायक अजीत शर्मा का16 अक्तूबर को नामांकन

भागलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए शहर के निवर्तमान विधायक अजीत शर्मा 16 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. श्री शर्मा ने पहले नामांकन की तिथि 14 अक्तूबर तय की थी. बाद में दो दिन बढ़ा दिया गया है. नामांकन से पहले श्री शर्मा अपने समर्थकों के साथ भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जनसंपर्क कर रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें