Bihar Election 2020: तीन चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं, इसके साथ ही अब सभी की निगाहें तीसरे चरण पर हैं. बिहार में जैसे जैसे तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे नेताओं के विरोधियों पर हमला और भी बढ़ता जा रहा है, चाहें वह नीतीश कुमार हों, तेजस्वी यादव हों या फिर चिराग पासवान सभी एक दूसरे को जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में लोजपा अध्यक्ष ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला बोला है.
कदवा की जनता से मिले प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।आप के आशीर्वाद से #बिहार1stबिहारी1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी श्री चन्द्रभूषण ठाकुर जी विजयी होंगे बिहार के नवनिर्माण मे सहयोग देंगे #बिहार1stबिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद दे।#असम्भवनीतीश pic.twitter.com/OjwshG03Kw
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 4, 2020
लोजपा अध्यक्ष ने चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को विकास के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया. चिराग ने कदवा में आयोजित एक रैली में कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विकास पर पीएम मोदी से झूठ बोलते हैं. वहीं एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि कहा कि नीतीश कुमार के पास अपना काम गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है और वे पीएम मोदी की योजनाओं का श्रेय लेकर कुर्सी बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
चिराग ने अपने ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले 5 साल में जो सैंक्शन पद है उन्हें भी नहीं भरा.यही कारण है की ना शिक्षक है ना डॉक्टर है.जहां काम करने की ज़रूरत 10 लोगों की है वहाँ मौक़े पर मात्र 3 लोग है. लोजपा नेता ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना व बाढ़ दोनो में विफल रहे हैं मुख्यमंत्री. बता दें कि तीन चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. अब 76 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान के साथ ही यह चरण भी पूरा होगा. इसके बाद 10 नवंबर को मतगणना के बाद चुनावी नतीजे जारी किए जाएंगे.