Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को पूरा हो गया है. तीन चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं, वहींइसके साथ ही अब सभी की निगाहें तीसरे चरण पर हैं. वहीं 7 नवबंर को होने वाले तीसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम योगी ने कटिहार के एक चुनावी जनसभा में महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है.
Congress was in power & supported by RJD when Mumbai terror attack took place. People wanted Pakistan to be taught a lesson, but Congress got scared. After Pulwama attack, PM said we'll avenge death of our soldiers & we did it by going inside Pakistan. Can Congress do it?: UP CM pic.twitter.com/HjgsKcqUoP
— ANI (@ANI) November 4, 2020
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ, तब कांग्रेस को राजद अपना समर्थन दे रही थी. मुंबई हमले के बाद भी लोग चाहते थे कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए, लेकिन कांग्रेस उस समय डर गई. जबकि पुलवामा हमले के बाद, पीएम ने कहा कि हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और हमने यह पाकिस्तान के अंदर जाकर किया. क्या कांग्रेस कर सकती है?
Also Read: बिहार चुनाव: किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेंगे फसल? राहुल ने PM मोदी पर यूं कसा तंज
सीएम योगी ने आगे कहा कि बिहार की जनता इस तारीफ के योग्य है कि वे इस चुनाव में कोरोना महामारी के बीच मतदान करने निकले हैं. मैं विशेष रूप से7 नवंबर को होने वाले तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आपसे अपील करने आया हूं. तीन चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं। अब 76 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान के साथ ही यह चरण भी पूरा होगा. इसके बाद 10 नवंबर को मतगणना के बाद चुनावी नतीजे जारी किए जाएंगे.