23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव: अंतिम चऱण में 361 प्रत्याशी करोड़पति और 31 फीसदी उम्मीदवार दागी, जानें किस पार्टी में कितने हैं शामिल

Bihar Election 2020: ADR की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण में 1,463 उम्मीदवारों में से 30 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं और 31 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Bihar Election 2020: बिहार में दो चरणों के मतदान के बाद सबकी न‍िगाहें तीसरे और अंतिम चरण के वोटिंग पर हैं. शनिवार को होने वाले तीसरे चरण के 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 1,195 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. वहीं एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1195 उम्मीदवारों में से 30 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं और 31 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

24 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं दर्ज

ADR के रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे चरण में चुनावी मैदान में उतरे 1,195 उम्मीदवारों में से 31 फासदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें से 282 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि RJD ने दूसरे चरण में 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें से 32 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 22 करीब (50 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. वहीं राजद के बाद दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं. BJP ने दूसरे चरण में 34 में से 26 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले और 22 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Also Read: बिहार चुनाव: सीमांचल में मतदान से पहले गिरिराज सिंह ने खेला पॉपुलेशन कार्ड, कहा- जनसंख्या विस्फोट रोकने के लिए NDA को वोट करें
361 उम्मीदवार करोड़पति

वहीं रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण में सत्तारूढ़ पार्टी JDU से चुनाव लड़ रहे 37 उम्मीदवारों में से 21 दागी हैं बात गर कांग्रेस की उम्मीदवारों की करें तो पार्टी के 25 उम्मीदवारों में से 19 आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. लोजपा के 42 में से 18 उम्मीदवारों ने आपराधिक मामलें दर्ज हैं. रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण में 361 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें भाजपा के सर्वाधिक 34 में 31 (91 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि कांग्रेस के 25 में 17 ( 68 फीसदी), राजद के 44 में 35 (80 फीसदी), जदयू के 37 में 30 (81 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें